Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वैलेंटाइन डे 2018: दिल्ली में शाहरुख़-आमिर की स्टाइल में मनाये अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल

वैलेंटाइन डे 2018: दिल्ली में शाहरुख़-आमिर की स्टाइल में मनाये अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल

इस वैलेंटाइन डे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एकदम फ़िल्मी अंदाज में दिल्ली की गलियों में मनाये वैलेंटाइन डे

By Goldi

क्या आपकी गर्लफ्रेंड/क्रश को फ़िल्में देखनें का है शौक है, तो क्यों ना आप इस वैलेंटाइन डे को थोड़ा फ़िल्मी अंदाज में मनाएं। लगता है आप अभी तक समझे नहीं, दिल्ली हमेशा से ही फिल्ममेकर्स की पहली पसंद रहा है, ना जाने अब तक दिल्ली में कितनी हिट फिल्म्स की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है, जैसे रंग दे बसंती , तनु वेड्स मनु पार्ट 2,विक्की डोनर आदि।

इन सभी फिल्मों में एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिल्ली की ही गलियों में रोमांस करता हुआ नजर आया है। तो क्यों ना इस बार आप भी अपनी प्रेमिका या फिर बीवी के साथ दिल्ली की कुछ खास जगहों पर एक-दम फ़िल्मी अंदाज में रोमांस का मजा लेकर अपने वैलेंटाइन को खास बनाएं

पुराना किला

पुराना किला

पुराना किलापुराना किला

इस किले का निर्माण अफगान बादशाह शेर शाह सूरी के नेतृत्व ने 16 वीं शताब्दीं में बनाया गया था, इस किले के आसपास कपल्स अच्छे से दिल्ली की भीड़ भाड़ से दूर अच्छा समय बिता सकते हैं , इसके साथ ही यहां बोटिंग और लाइट शो को भी देखा जा सकता है।

कनाट प्लेस

कनाट प्लेस

 कनाट प्लेस</a></strong> वैलेंटाइन डे मनाने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। दिल्ली के कनाट प्लेस में आप अच्छे खाने के साथ शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही आत्मिक शांति के लिए कनाट प्लेस में स्थित <strong><a href=बंगला साहिब गुरूद्वारे " title=" कनाट प्लेस वैलेंटाइन डे मनाने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। दिल्ली के कनाट प्लेस में आप अच्छे खाने के साथ शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही आत्मिक शांति के लिए कनाट प्लेस में स्थित बंगला साहिब गुरूद्वारे " loading="lazy" width="100" height="56" /> कनाट प्लेस वैलेंटाइन डे मनाने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। दिल्ली के कनाट प्लेस में आप अच्छे खाने के साथ शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं, साथ ही आत्मिक शांति के लिए कनाट प्लेस में स्थित बंगला साहिब गुरूद्वारे

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन

फिल्म फना में काजोल और आमिर खान की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इस फिल्म में आमिर खान उर्फ़ रिहान एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आये थे तो वहीं काजोल जूनी की भूमिका में, फिल्म में आमिर खान काजोल को दिल्ली के कश्मीरी गेट से लेकर उन्हें लोधी गार्डन की सैर कराते हैं।

पार्टनर के साथ अच्छा टाइमपार्टनर के साथ अच्छा टाइम

दिल्ली चिड़ियाघर

दिल्ली चिड़ियाघर

फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में हरियाणवी कुसुम और कानपुर के शर्मा जी की डेट दिल्ली के चिड़ियाघर में बोटिंग करते हुए दर्शायी गयी है। दिल्ली चिड़ियाघर प्रगति मैदान के पास स्थित दिल्ली में एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जहां आप भी शर्मा जी और कुसम की तरह अपनी वैलेंटाइन डेट को यादगार बना सकते हैं।

हौज खास

हौज खास

रणवीर कपूर और नर्गिस फाखरी अभिनीत फिल्म रॉक स्टार को दिल्ली के मॉडिफाइड गांव हौज खास में फिल्माया गया है। वैलेंटाइन डे के दिन दिल्ली की गुलाबी सर्दी का मजा हौज खास में बैठकर पार्टनर का हाथ पकड़कर हौज खास की झील का मजा लें...वेलेंटाइन स्पेशल: पार्टनर को दीजिये एक रोमांटिक एहसास, यहां आइये और कहिये डार्लिंग- आई लव यू

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X