Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »धनतेरस स्पेशल:दिवाली पर होना है मालामाल तो..जरुर जायें रतलाम

धनतेरस स्पेशल:दिवाली पर होना है मालामाल तो..जरुर जायें रतलाम

मध्य प्रदेश के रतलाम का सबसे प्रसिद्ध महालक्ष्मी का मंदिर है,

By Goldi

इस दुनिया में शायद ही कोई होगा, जो अमीर नहीं होना चाहता है, सभी की ख्वाइश होती है कि वह रातों-रात मालामाल हो जायें। अगर आप कि भी कुछ ऐसी इच्छा है, तो आपको मध्यप्रदेश स्थित रतलाम में स्थित माता लक्ष्मी के मंदिर के दर्शन जरुर करने चाहिए..वह भी खासकर दिवाली के मौके पर।

ratlam mahalakshmi temple

जैसा कि, जब भी हम किसी मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं, तो हमे प्रसाद के रूप में उस मंदिर से लड्डू या फिर बताशे आदि दिए जाते हैं, लेकिन अगर दिवाली के ,मौके पर आप इस मंदिर में जाते हैं, तो आप मालामाल होकर ही वापस लौटेंगे..क्योंकि इस मंदिर में प्रसाद के रूप लड्डू, बताशे नहीं बल्कि सोना मिलता है।

ratlam mahalakshmi temple

यकीनन आपको पढ़कर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम का सबसे प्रसिद्ध महालक्ष्मी का मंदिर है, लेकिन साल में कुछ दिन के लिए ही इस मंदिर में कुबेर का दरबार लगता है। यहां कई लोग आकर करोड़ों रूपए के गहने और नगदी के रूप में चढावा चढ़ाते है। खासकर यह मंदिर धनतेरस से लेकर दिवाली के दिन तक चांदी, सोने और नोटों से भरा रहता है क्योंकि इन दिनों लोग इस मंदिर में अपनी इच्छा से चढ़ावा चढ़ाने आते है।

भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक बिहार का मुंडेश्वरी देवी मंदिर!भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक बिहार का मुंडेश्वरी देवी मंदिर!

दिपावालीदिपावाली

ratlam mahalakshmi temple

फिर दिवाली के बाद इस मंदिर में जाने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में ये आभूषण और नगदी बांट दिए जाते हैं। लोग बहुत दूर-दूर से इस प्रसाद को लेने के लिए पहुंच जाते है। कहा जाता है कि लोग इस प्रसाद को शगुन और शुभ मानते हुए कभी खर्च नहीं करते। अपने पास संभालकर रखते है।

कहीं जलती हुई सिगरेट, तो कहीं रॉयल इंफील्ड , ये हैं इन मंदिरों के प्रमुख देवताकहीं जलती हुई सिगरेट, तो कहीं रॉयल इंफील्ड , ये हैं इन मंदिरों के प्रमुख देवता

क्यों बांटा जाता है सोना?
यकीनन आपके दिमाग में यह सवाल जरुर होगा तो आपको बता दें कि, इस मन्दिर में सोना बांटने की परम्परा हजारों सालों से चली आ रही है। पुजारी का कहना है की इस मंदिर से मिले सोने को यदि कोई अपने पर्स में या तिजोरी में रखता है तो उसकी तिजोरी या पर्स कभी खाली नहीं होता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X