Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत में 6 सर्वश्रेष्ठ डॉलफिन गंतव्य स्थान!

भारत में 6 सर्वश्रेष्ठ डॉलफिन गंतव्य स्थान!

डॉलफिन मनमोहक और सबसे समझदार जीव होते हैं। और सबसे बड़ी दिलचस्प बात तो यह है कि डॉलफिन ही एक ऐसा समुद्री पशु है जो मज़ेदार क्रियाएं करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है। तो अब आप ही बताइये कौन ऐसे अद्भुत जीव को उनके प्राकृतिक निवास स्थान में देखने के लिये उत्सुक नहीं होगा?

जी हाँ, इसलिए ही डॉल्फिन्स को देखना एक उत्साहवर्द्धक क्रिया है और यह भारत में काफ़ी लोकप्रिय भी है।

India's best dolphins destinations

Image Courtesy: Mike Prince

क्या आपको पता है नदियों की डॉलफिन भारत की राष्ट्रीय जलीय पशु है। आप इन डॉल्फिन्स को गंगा नदी और ब्रह्मपुत्र नदी में अठखेलियां करते हुए पाएंगे। इनके अलावा भारत के कुछ तटीय क्षेत्रों में समुद्री डॉल्फिन्स भी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। तो, क्या आप तैयार हैं इन डॉल्फिन्स की क्रियाओं को देख मज़े लेने के लिए?

चलिए ऐसे ही कुछ भारत के सबसे प्रसिद्द डॉल्फिन गंतव्यों पर चलते हैं, उनकी मज़ेदार क्रियाओं को देख मज़े लेने के लिए।

India's best dolphins destinations

Image Courtesy: Tyrone Adams

कलांगुटे बीच

गोवा में डॉल्फिन्स को देखना सबसे मज़ेदार क्रिया होती है। यहाँ पर्यटक खास तौर पर डॉल्फिन्स को देखने के लिए डॉलफिन बोट्स की सवारी करते हैं। गोवा में ऐसे कई सारे बीच और नदियां हैं जहाँ कई सारी डॉलफिन्स देखने को मिलेंगी। गोवा के इन्हीं जगहों में से एक कलांगुटे बीच यहाँ का सबसे बेस्ट बीच है जहाँ आप डॉलफिन परिभ्रमण के मज़े ले सकते हैं। सबसे पहले तो बीच में यानि की समुद्र में नौका विहार का मज़ा अपने में ही एक मज़ेदार चीज़ है ऊपर से नाव की सवारी करते हुए आसपास डॉल्फिन्स का इधर से उधर कूदते हुए देखना 'सोने पे सुहागा' है। सिंकेरिम बीच, मांडोवी रिवर, कैंडोलिम बीच, आदि यहाँ की अन्य जगहें हैं जहाँ आप इन डॉल्फिन्स की मज़ेदार क्रियाओं का लुत्फ़ उठा सकेंगे।

India's best dolphins destinations

Image Courtesy: Tyrone Adams

तारकर्ली बीच

महाराष्ट्र का समुद्री तट यहाँ के पर्यटन के मुख्य केंद्रों में से एक है। यहाँ तक कि यहाँ के कई अनजान समुद्री तटों में भी सैलानियों के लिए देखने को कई सारे आश्चर्य हैं। कई प्राचीन दृश्यों और पानी की रोमांचक खेलों के साथ यहाँ कई ऐसे भी बीच हैं जो डॉल्फिनों का घर भी हैं। इन्हीं में से एक है महाराष्ट्र का तारकर्ली बीच जहाँ आप डॉल्फिनों की मज़ेदार क्रियाओं के मज़े ले सकते हैं। तारकर्ली बीच सिंधुदुर्ग का एक असामान्य बीच है, जहाँ के बांध और समुद्री तट क्षेत्र एक खूबसूरत नज़ारे का निर्माण करते हैं। यह भारत के बेस्ट डॉलफिन गंतव्यों में से एक है।

India's best dolphins destinations

Image Courtesy: Steve Browne & John Verkleir

सतपाड़ा चिल्का झील, ओड़िसा

यह कहना गलत नहीं होगा कि ओड़िसा का चिल्का झील पूरी दुनिया में अपने विशाल क्षितिज को लिए लोगों को अपनी ओर मंत्रमुग्ध करता है। कई सारे पक्षियों के साथ ये समझदार डॉल्फिनों का भी वास स्थल है। इस खारे पानी के प्रवाह में नाव की सवारी के मज़े लेना काफी उत्साहवर्द्धक होता है और उससे भी ज़्यादा उत्साहवर्द्धक होता है नाव की सवारी करते हुए अपने आसपास डॉल्फिनों को अठखेलियां करते देखना।

India's best dolphins destinations

Image Courtesy: Tyrone Adams

विक्रमशिला डॉलफिन गंगा अभ्यारण्य

गंगा नदी बिहार में सुल्तानगंज से कहलगाँव तक 50 किलोमीटर की विस्तार में बहती है। इस क्षेत्र में गंगा नदी में पायी जाने वाली डॉल्फिनों की वजह से भागलपुर में विक्रमशिला डॉलफिन गंगा अभ्यारण्य को स्थापित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि पुरे एशिया में यही इकलौता गंगा नदी के डॉल्फिनों के लिए संरक्षित क्षेत्र है। तो इस अक्टूबर से जून के महीने में निकल पड़िये इस डॉलफिन अभ्यारण्य के मज़े लेने के लिए और इन खुशनुमा सूँस(यहाँ के डॉल्फिनों के स्थानीय नाम) को देख इनकी ख़ुशी में शामिल होइए।

India's best dolphins destinations

Image Courtesy: Jasson Schrock

नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क

नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित एक अज्ञात गन्तव्य स्थल है। यह बीच कई सारे समुद्री जीवों की जातियों के लिए और अपनी अनोखी विशेषता की वजह से एक यूनिक जगह है जहाँ की यात्रा आपकी सबसे सफल यात्रा होगी। नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क मुख्यतः डॉल्फिनों और डुगोंग के लिए प्रसिद्द है।

India's best dolphins destinations

Image Courtesy: Tyrone Adams

अगत्ती द्वीप

अद्भुत रहस्यमयी लक्षद्वीप आइलैंड अपने सफ़ेद बालू के बीचों और हरे नीले पानी की प्रवाह के लिए प्रसिद्द है। यहाँ अभी भी कई ऐसे अज्ञात बीच हैं जो अपने में कई रहस्यों के समेटे हुए हैं। अगत्ती द्वीप लक्षद्वीप के उन्हीं प्रसिद्द पर्यटक आकर्षणों में से एक है। और सबसे खास चीज़ जो यहाँ आपका इंतज़ार कर रही हैं, जी हाँ वे हैं यहाँ की चंचल डॉल्फिन्स। अगत्ती द्वीप भारत के सबसे बेस्ट डॉल्फिन गन्तव्य स्थलों में से एक है।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Read in English: 6 Best Dolphin Destinations in India

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X