Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इन छुट्टियों जरुर घूमे कश्मीर की जन्नत दूध-पथरी

इन छुट्टियों जरुर घूमे कश्मीर की जन्नत दूध-पथरी

राजधनी श्रीनगर से 42 किमी की दूरी पर स्थित दूधपथरी हाल ही जम्मू कश्मीर के पर्यटन लिस्ट में शामिल हुई है। दूधपथरी अन्य हिल स्टेशन की तरह बेहद शांत और खूबसूरत है।

By Goldi

अगर आप जीते जी स्वर्ग का आनन्द लेना चाहते हैं, तो जीवन में एकबार कश्मीर की सैर अवश्य करें। यहां की झीलें, बाग ,वन, हिमलाय की पीर पंजाल की श्रंखलायें के बीच बसा कश्मीर अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है। यह जगह इंतनी खूबसूरत है कि, बड़े से बड़े और छोटे से छोटे बच्चे भी जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों के बारे में जानते हैं और उनकी दिली ख्वाहिश होती है कुदरत के इस नायाब रूप को देखने की।कश्मीर में पर्यटकों के देखने के लिए असंख्य जगहें हैं, जिनमे से एक है, दूध-पथरी। जिसका मतलब है दूध की घाटी।

राजधनी श्रीनगर से 42 किमी की दूरी पर स्थित दूधपथरी हाल ही जम्मू कश्मीर के पर्यटन लिस्ट में शामिल हुई है। दूधपथरी अन्य हिल स्टेशन की तरह बेहद शांत और खूबसूरत है। यह कटोरा-आकार की घाटी जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में स्थित है।

दुधपथरी

दुधपथरी

दुधपथरी का अर्थ है "दूध की घाटी", और इसके नाम की उत्पत्ति के कई कहानियां हैं। कुछ लोग कहते हैं कि घास के किनारे पर बहने वाली नदी इतनी बहाव से नीचे की ओर गिरती है, कि इसका पानी का बहाव एकदम दूध की तरह है, इसलिए इसे दूध पथरी कहा जाता है।

इसके अलावा एक और कहानी है कि,कश्मीर के एक प्रसिद्ध संत ने एकबार जमीन से पानी निकलाने के लिए प्राथर्ना की, जैसे ही उन्होंने अपनी छड़ी से खोदाई की तो उसमे से दूध की धार बहने लगी। अगर आप दूधपथरी घूमने की योजना बनाते हैं , तो एकबार जरुर नदी के किनारे चलें और बहती हुई नदी में पैर डालकर बैठकर आसपास की खूबसूरती को अवश्य निहारें।Pc:Ankur P

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

हवाईजहाज द्वारा
दूधपथरी का नजदीकी हवाईअड्डा श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। पर्यटक हवाई अड्डा से दूधपथरी आसानी से पहुंच सकते हैं।

सड़क द्वारा
सैलानी श्रीनगर से बडगाम तक बस ले सकते हैं, बडगाम के खानसाहिब पहुँचने के बाद दूधपथरी के कैब किराये पर ली जा सकती है।Pc:Ankur P

कब आयें

कब आयें

बर्फ से लदे पहाड़ बर्फ से लदे पहाड़

कैम्पिंग और ट्रैकिंग का मजा दूधपथरी में

कैम्पिंग और ट्रैकिंग का मजा दूधपथरी में

कैम्पिंग के शौक़ीन</a></strong> है, तो आप इसका लुत्फ दूध-पथरी में ले सकते हैं।आप यहां के स्थानीय लोगों से भी मिलजुल सकते हैं, और सुबह सुबह कश्मीरी चाय और ब्रेड का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप आसपास की छोटी पहाड़ी पर <strong><a href=ट्रेकिंग" title="कैम्पिंग के शौक़ीन है, तो आप इसका लुत्फ दूध-पथरी में ले सकते हैं।आप यहां के स्थानीय लोगों से भी मिलजुल सकते हैं, और सुबह सुबह कश्मीरी चाय और ब्रेड का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप आसपास की छोटी पहाड़ी पर ट्रेकिंग" loading="lazy" width="100" height="56" />कैम्पिंग के शौक़ीन है, तो आप इसका लुत्फ दूध-पथरी में ले सकते हैं।आप यहां के स्थानीय लोगों से भी मिलजुल सकते हैं, और सुबह सुबह कश्मीरी चाय और ब्रेड का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप आसपास की छोटी पहाड़ी पर ट्रेकिंग

तांगर

तांगर

दूधपथरी से दो किमी की दूरी पर स्थित तांगर एक खूबसूरत सा गांव है जोकि चारो ओर ओक, चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है।

युसमर्ग

युसमर्ग

दूधपथरी से चार किमी की दूरी पर स्थित युसमर्ग एक शांत और खूबसूरत सा घाटी है। पर्यटक यहां मीलों दूरी तक फैली हरियाली को अपनी नजरों में कैद कर सकते हैं।

पलमैदान

पलमैदान

इसका शाब्दिक अर्थ है "बड़ा पत्थर" दूध पथरी से पांच किमी की दूरी पर स्थित पलमैदान को यह नाम इसलिए दिया गया है,क्यों यहां हरी भरी घास में कई बड़े बड़े पत्थर विस्तृत हैं। इस खूबसूरत मैदान में आप भेड़ों को भी चरते हुए देख सकते हैं।Pc:R-yn

दूध-पथरी घूमे

दूध-पथरी घूमे

कशमीर प्रान्त में स्थित दूध-पथरी एक बेहद ही खूबसूरत निर्जन और शांत पर्यटन स्थल है, जो कि अभी ज्यादा विकसित नहीं हुआ है। पर्यटक इसे आसानी से एक दिन में घूम सकते हैं। अगर आप यहां कैम्पिंग और ट्रेकिंग के उद्देश्य से जा रहे हैं, तो अपना खाना पैक कर के ही ले जाएँ। दूधपथरी की सड़कें अभी भी उबड़-खाबड़ है, तो थोड़ा आ संयम बनाएं रखें और अपनी ट्रिप को एन्जॉय करें।Pc:Ankur P

पार्क में घूमने से पहले पढ़ें ये खास, वरना हो सकता है शर्मिंदापार्क में घूमने से पहले पढ़ें ये खास, वरना हो सकता है शर्मिंदा

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X