Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »उदयपुर पर्यटन बेहाल! लेक सिटी में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में आई कमी

उदयपुर पर्यटन बेहाल! लेक सिटी में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में आई कमी

गर्मी की छुट्टियां चल रही है और ऊपर से बारिश का सीजन। मतलब कहीं घूमने के लिए एक अच्छा डेस्टिनेशन तो चाहिए ही। तो यकीन मानिए कि राजस्थान से बेहतर जगह कोई और हो ही नहीं सकती। और तो और राजस्थान में उदयपुर की बात की जाए तो भाई क्या कहने। झीलों की इस नगरी में तो मा्निए कि जैसे खूबसूरती आकर ठहर सी गई हो। यहां के झील, झील के किनारे बने महल व होटल्स एक राजशाही ठाठ का एहसास दिलाते हैं। यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। इनमें न सिर्फ देशी, बल्कि विदेशी सैलानियों की संख्या भी खूब होती है।

लेकिन इस बार उदयपुर पर्यटन पर कोरोना की ऐसी मार पड़ी कि विभाग अब इससे उभरने का नाम ही नहीं ले रहा। दरअसल, हर साल के मुकाबले इस बार लेक सिटी में काफी कम विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ है। अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, उदयपुर में इस बार सबसे कम विदेशी पर्यटक आए है। इसके विपरीत, पिछले साल के मुकाबले देशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है।

city palace

उदयपुर में घूमने वाले पर्यटन स्थल

पर्यटन के लिहाज से लेक सिटी उदयपुर राजस्थान का सबसे अच्छे शहरों में से एक माना जाता है। यहां आकर आपको एक राजशाही वाली ठाठ का एहसास होगा। यहां पिचोला झील, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, फतेह सागर झील, विंटेज कार म्यूजियम, जगदीश मंदिर, इकलिंगजी मंदिर, दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन, जैसामंद झील, सहेलियों की बाड़ी काफी प्रसिद्ध स्थान है। इसके अलावा उदयपुर में मायरा की गुफा काफी फेमस है। यही वो स्थान है, जहां महाराणा प्रताप ने अपना शस्त्रागार बनाया था। यही पर रहकर प्रताप ने अपनी सेना गठित कर राजनीतिक योजना बनाई थी। यह गुफा एक भूल भूलैया की तरह है, जहां जाना शत्रुओं के लिए असंभव जैसा था।

fateh sagar lake

विदेशी सैलानियों को भी काफी पसंद आता है उदयपुर

उदयपुर में घूमने के लिए काफी जगहें है, जो अपने आप में शानदार है। लेकिन क्या आपको पता है, उदयपुर पर्यटन में देशी ही बल्कि विदेशी सैलानी भी आते हैं। अगर आंकड़ों की बात की जाए तो साल 2021 में बीते साल के मुकाबले 44.45 फीसदी देशी पर्यटकों की वृद्धि हुई है। इसके विपरीत, विदेशी पर्यटकों में 92.20 फीसदी की कमी हुई है।

udaipur tourist list

कैसे पहुंचें झीलों की नगरी उदयपुर

उदयपुर पहुंचने के लिए यहां का नजदीकी हवाई अड्डा (महाराणा प्रताप हवाई अड्डा), शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं, यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन (उदयपुर रेलवे स्टेशन), शहर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा यहां सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Read more about: उदयपुर udaipur
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X