Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ट्रेवल गाइड: इस वीकेंड हो जाये दुधवा की एक सैर

ट्रेवल गाइड: इस वीकेंड हो जाये दुधवा की एक सैर

अगर आपको वन्य जीवों से प्यार है तो दुधवा नेशनल पार्क एक बार जाना तो जरुर बनता है। जानने के लिए पढ़े क्यों...

By Goldi

अगर आपको वन्य जीवों से प्यार है तो दुधवा नेशनल पार्क एक बार जाना तो जरुर बनता है। दुधवा शहरों की भागदौड़ से दूर तराई तलहटी में प्राकृतिक शांति के साथ कुछ समय बिताने के लिए यह उपयुक्त स्थान है। गहरे हरे जंगलों के बीच बहने वाली नदियां आपको जंगल का पूर्ण अनुभव देती है।

दुधवा नेशनल पार्क, भारत - नेपाल सीमा के पास उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के तराई बेल्‍ट में स्थित है। इसे 1958 में वन्‍यजीव अभयारण्‍य के रूप मेंस्‍थापित किया गया था और 1977 में यह एक राष्‍ट्रीय उद्यान बन गया था। आज, यह उद्यान दो
भागों में विभाजित है : किशनपुर वन्‍यजीव अभयारण्‍य और कतरनियाघाट वन्‍यजीव अभयारण्‍य।

Dudhwa National Park travel guide

इस नेशनल पार्क में लुप्‍तप्राय दलदल हिरण तेंदुआ, फिशिंग कैट, रैटल, सिवेट, सियार, हॉग डियर और बार्किंग डियर आदि देखने को मिलते है। यह अभयारण्‍य, चिडिया प्रेमियों के लिए स्‍वर्ग के समान जगह है। यहां कई घरेलू और प्रवासी
चिडियां रहती है। चिड़ियोंको निहारने के लिए यहां का सबसे आर्दश समय बानके ताल है यहां आकर पर्यटक इग्‍रेट्स, कलहंस, जलकाग, बगुला, बतख और हंसों को भी देख सकते हैं। वैसे इस पार्क में मगरमच्‍छ और सांप का भी प्राकृतिक आवास है। इस पार्क में कई घरेलू और प्रवासी पक्षी निवास करते है।

Dudhwa National Park travel guide

दुधवा नेशनल पार्क एवं किशनपुर पशु विहार को 1987-88 में भारत सरकार के प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना में शामिल करने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है । भारत के राष्ट्रीय पार्को में चल रहे प्रोजेक्ट टाइगर में दुधवा का नाम दूसरे

स्थान पर पहुंच गया है । यहां पल रही विश्व की अनूठी गैंडा पुनर्वास परियोजना के 27 सदस्यीय गैंडा परिवार के स्वछंद घूमते सदस्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बने रहते हैं । इसीलिए हर साल बड़ी तादाद में सैलानी और
वन्य-जीव विशेषज्ञ यहां आते हैं । आइये जानते है..दिल्ली और लखनऊ से कैसे दुधवा नेशनल पार्क पहुंचे..

कैसे पहुंचे
दुधवा नेशनल पार्क के समीपस्थ रेलवे स्टेशन दुधवा, पलिया और मैलानी है । यहां आने के लिए दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर तक ट्रेन द्वारा और इसके बाद 107 किमी सड़क यात्रा करनी पड़ती है, जबकि लखनऊ से भी
पलिया-दुधवा के लिए ट्रेन मार्ग है । सड़क मार्ग से दिल्ली-मुराबाद-बरेली-पीलीभत अथवा शाहजहांपुर, खुटार, मैलानी, भीरा, पलिया होकर दुधवा पहुंचा जा सकता है ।

Dudhwa National Park travel guide

बस द्वारा
लखीमपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, बरेली, दिल्ली आदि से पलिया के लिए रोडवेज की बसें एवं पलिया से दुधवा के लिए निजी बस सेवा उपलब्ध हैं । लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, गोला, मैलानी, से पलिया होकर दुधवा पहुंचा जा सकता है ।

दिल्ली से दुधवा कैसे पहुंचे
दिल्ली से दुधवा आने के लिए गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर, खुटार, मैलानी, गोला होते हुए पलिया पहुँचा जा सकता है, जहाँ से दुधवा मात्र 10 कि०मी० की दूरी पर स्थित है।

कहां रुके
दुधवा वन विश्राम भवन का आरक्षण मुख्य वन संरक्षक-वन्य-जीव- लखनऊ से होता है, थारूहट दुधवा, वन विश्राम भवन बनकट, किशनपुर, सोनारीपुर, बेलरायां, सलूकापुर का आरक्षण स्थानीय मुख्यालय से होगा । सठियाना वन विश्राम भवन से आरक्षण फील्ड डायरेक्टर लखीमपुर कार्यालय से कराया जा सकता है ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X