Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »एन्जॉय करें 2017 का आखिरी लॉन्ग वीकेंड

एन्जॉय करें 2017 का आखिरी लॉन्ग वीकेंड

साल 2017 में कई लॉन्ग वीकेंड्स पड़े, जिन्हें यकीनन आपने एन्जॉय भी किया होगा, अगर आपने पूरे साल एक भी लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय नहीं किया तो टेंशन नॉट क्योंकि अभी एक और लॉन्ग वीकेंड बाकी है..जिसमे आप दोस्तों

By Goldi

साल 2017 में कई लॉन्ग वीकेंड्स पड़े, जिन्हें यकीनन आपने एन्जॉय भी किया होगा, अगर आपने पूरे साल एक भी लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय नहीं किया तो टेंशन नॉट क्योंकि अभी एक और लॉन्ग वीकेंड बाकी है..जिसमे आप दोस्तों के साथ जमकर मस्ती कर सकते हैं।

जी हां 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर चाहे तो आप शुक्रवार या फिर मंगलवार की छुट्टी भी ले सकते हैं। अगर आप पूरे साल छुट्टी के लिए तरसते रहे हैं, तो ये खास मौका है जिसे आपको अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। इन छुट्टियों में आप हिमाचल में बर्फबारी का मजा ले सकते हैं, दक्षिण भारत की सैर कर सकते हैं...साथ ही अपने क्रिसमस को दोस्तों के साथ यादगार बना सकते हैं।

फिर भी आप कंफ्यूज हैं, तो जनाब वरी नॉट क्यों कि आज हम आपको अपने लेख से बताने जा रहे हैं, कि आप इस क्रिसमस वीकेंड के दौरान कहां कहां अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियाँ बिता सकते हैं-

शिमला

शिमला

अगर आपने अब तक बर्फ नहीं देखी है, हिमाचल स्थित शिमला निकल जाइए...यहां बीते कई दिनों से पर्यटकों बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं...साथ ही इस दौरान आप शिमला में कई विंटर स्पोर्ट्स में भी हिस्सा ले सकते हैं,जैसे स्कींग,केबल कार आदि।Pc:Redbudhotels

कश्मीर

कश्मीर

अगर कश्मीर की खूबसूरती को देखना है, तो सर्दियों से अच्छा कोई मौसम नहीं है, इस दौरान आप वहां जमी हुई डल झील को देख सकते हैं..बर्फ से लदे पहाड़,और ओके ट्री बेहद खूबसूरत नजर आते हैं..साथ ही यहां आप बर्फ से भी खेल सकते हैं।Pc:Skywayman9

रणथम्भोर नेशनल पार्क

रणथम्भोर नेशनल पार्क

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास स्थित रणथम्भोर नेशनल पार्क उत्तर भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव भंडार में से एक है, जो राजसी खेल संरक्षण था। 1955 में, यह एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया। इस पार्क में आप जीप सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं..इस वन्य जीव अभ्यारण्य में बाघों के अलावा, राष्ट्रीय पार्क में विभिन्न जंगली जानवरों, सियार, चीते, हाइना, दलदल मगरमच्छ, जंगली सुअरों और हिरण के विभिन्न किस्मों के लिए एक प्राकृतिक निवास स्थान के रूप में कार्य करता है, इसके अलावा, वहाँ जैसे जलीय वनस्पति, लिली, डकवीड और पार्क में कमल बहुतायत है।
Pc:Sanjay tiwari khamore

कोटा के सेवेन वंडर्स

कोटा के सेवेन वंडर्स

भले ही दुनिया के सात अजूबे दुनिया के अलग अलग हिस्सों में हो लेकिन आप इन सात अजूबो को एक साथ कोटा के सेवेन वंडर पार्क में देख सकते हैं।Pc:Akshaykota

औली

औली

औली की पहाड़ियां अगर आप बर्फ से लदे हुए पहाड़ देखना चाहते हैं तो , औली से अच्छी जगह कोई नहीं है। यहां आप दूर दूर तक फैली हुई प्राकृतिक सौन्दर्यता को देख सकते हैं।बर्फ से ढकी चोटियों और ढलानों को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। यहां पर कपास जैसी मुलायम बर्फ पड़ती है, जिसमे आप स्किंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। नंदा देवी के पीछे सूर्योदय देखना एक बहुत ही सुखद अनुभव है। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान यहां से 41 किमी. दूर है। इसके अलावा बर्फ गिरना और रात में खुले आकाश को देखना मन को प्रसन्न कर देता है। शहर की भागती-दौड़ती जिंदगी से दूर औली एक बहुत ही बेहतरीन पर्यटक स्थल है।Pc:Navi8apr

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है।यह भागीरथी नदी के किनारे बसा है। जिस तरह उत्तर प्रदेश में काशी का महत्व है, उसी तरह उत्तराखंड में उत्तरकाशी की मान्यता है। यह पवित्र स्थल एक फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट जगह है।

लाहुल स्पीती

लाहुल स्पीती

अगर आप दोस्तों के साथ एडवेंचर रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आप लाहुल स्पीती की ओर भी रुख कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में स्थित लाहुल-स्‍पीति घाटी की सुंदरता के चर्चे पूरे विश्व में है।यहां के पहाड़ी इलाके, कलकल करके बहती नदियां, खूबसूरत घाटियां और एक शांत व निर्मल वातावरण आपको अपना दीवाना बना देगा। साथ ही आप यहां ट्रेकिंग और नदियों के किनारे कैंपिंग करके एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।Pc:Navaneeth KN

वैष्णो देवी

वैष्णो देवी

अगर आप काफी दिन से वैष्णो माता के दरबार में अपनी हाजरी लगाने की सोच रहे थे।तो इन दिनों की छुट्टी में आप आराम से वैशनी देवी घूमकर आ सकते हैं ।Pc: Rswarath

राजस्थान

राजस्थान

सर्दियों में राजस्थान घूमने का एक अलग ही अनुभव होता हैं, आप यहां तीन दिन में जयपुर,अजमेर और पुष्कर को आसानी से घूम सकते हैं। आप इन तीनों ही जगहों को एक एक दिन में कवर सकते हैं..पहले दिन जयपुर..जहां अप हवा महल,आमेर किला,जल महल और नाहरगढ़ किला देख सकते हैं। दूसरे दिन अजमेर यहां जयपुर से सुबह जल्दी पहुंच सकते हैं, या फिर रात को ही जयपुर से यहां आ सकते हैं। सुबह आप दरगाह में मत्था टेक सकते हैं..और आसपास की जगहों को देख सकते हैं..इसके बाद अगला पड़ाव पुष्कर यानी ब्रह्मा की नगरी यहां आप आराम से पहुंचकर पूरा दिन गुजार सकते हैं और इस दौरान यहां ऊंट की सवारी और राजस्थानी खाने का स्वाद लेना कतई ना भूले।Pc:Antoine Taveneaux

गोवा

गोवा

अगर आप वाकई क्रिसमस की छुट्टियों को एन्जॉय करना चाहते हैं गोवा से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती है..हालांकि शायद इसके लिए आपको एक दिन ज्यादा छुट्टी लेनी पड़े..लेकिन यकीन मानिए गोवा में क्रिसमस की रौनक अलग ही देखते बनती है..इस दौरान यहां कई लाइव परफॉरमेंस होती है...साथ ही यहां के गिरिजाघर भी आपको अपनी ओर आकर्षित करते हुए प्रतीत होंगे।इसके अलावा आप यहां समुद्री तट पर कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।Pc:Swaminathan

चित्तोड़गढ़ किला

चित्तोड़गढ़ किला

हाल ही में आपने फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद के बारे में तो सुना ही होगा, तो क्यों ना इन छुट्टियों में आप चित्तोड़गढ़ किले की सैर करें.... चित्तौड़गढ़ किला,एक भव्य और शानदार संरचना है जो चित्तौड़गढ़ के शानदार इतिहास को बताता है। यह इस शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है।किले तक पहुंचने के लिए एक सीधी चढ़ाई और घुमावदार मार्ग से एक मील चलना होगा।Pc:Ssjoshi111

धारचुला

धारचुला

धारचूला उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के पिथोरागढ जिले का एक गाँव है।धारचूला एक छोटा सा सुदूर क़स्बा है जो हिमालय से होकर गुज़रने वाले एक प्राचीन व्यापार- मार्ग से जुड़ा हुआ है।नगर चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है और विस्मयकारी दृश्य पैदा करता है। यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में नारायण आश्रम, मानसरोवर झील, चिरकिला बाँध, काली नदी और ओम पर्वत हैं। नारायण आश्रम यहाँ से करीब 98 किमी दूर स्थित है और एक समय पर यहाँ 40 लोग रह सकते हैं। मानसरोवर झील एक तीर्थ है और यहाँ पवित्र स्नान के लिए अनेक तीर्थयात्री पहुँचते हैं।Pc:Puneet Hyanki

अलेप्पी

अलेप्पी

अलेप्पी अलेप्पी केरल हाउसबोट पर मेड़ के दौरे के लिए जाना जाता है और केरल सबसे अच्छे स्थलों में से एक है। अलेप्पी लॉर्ड कर्जन द्वारा ' पूरब का वेनिस ' के रूप में जाने जाने वाले स्थानों में से एक के रूप में वर्णित किया गया था। सितंबर से मई के बीच में इस जगह पर जाने का मजा कुछ अलग है। समुद्र तट के अलावा अलेप्पी में कुछ अन्य पर्यटन स्थल भी हैं जैसे अंबालापुक्षा श्री कृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट,अरथुंकल चर्च आदि।Pc:Vinayaraj

दिल्ली

दिल्ली

अगर आप दिल्ली में हैं और दिल्ली नहीं घूमी है, तो जनाब इन छुट्टियों के दौरान दोस्तों के साथ दिल्ली का चप्पा चप्पा घूम डालिए और अपने 2017 को और भी यादगार बनाइए। यकीन मानिये दिल वालों की दिल्ली बेहद खूबसूरत है यह आपका गुजरता हुआ साल खुशनुमा बना देगी, एक बार इसे सही से निहारिये तो सही...Pc:Larry Johnson

हम्पी

हम्पी

कर्नाटक के उत्तरी भाग में स्थित हम्पी बेंगलुरु से केवल 350 किलोमीटर दूर है, और सड़क मार्ग द्वारा बेंगलुरु से हम्पी तक केवल कुछ घंटों में पहुंचा जा सकता है। यह यूनेस्को का विश्व विरासत स्थल है जो हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है।Pc:Hawinprinto

वर्कला बीच

वर्कला बीच

क्रिसमस के दौरान गोवा में काफी भीड़ रहती है, अगर आप उससे बचना चाहते हैं, लेकिन छुट्टियां बीच पर ही बितानी है तो केरल स्थुइत वर्कला बीच की ओर रुख कर सकते हैं। यह बीच तिरुवनंतपुरम से 51 मील की दूरी पर है। यहां की नैचुरल ब्यूटी और ऊंची चट्टानें बेहद आकर्षक हैं। यहां बीच पर कई एडवेंचरस एक्टिविटीज होती हैं जैसे सनबाथ, बोटिंग, सर्फिंग और नैचुरल थेरिपी।Pc:Lukas Vacovsky

मंदरमणि

मंदरमणि

मंदरमणि, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 180 किलोमीटर दूर मौजूद एक छोटा सा गांव है जो एक समुंद्र तट के किनारे स्थित। चूंकि ये स्थान एक गुमनाम डेस्टिनेशन है इस कारण आपको यहां बेहद कम ही लोग दिखेंगे। ये स्थान उनके लिए है जो नेचर के करीब रहना चाहते हैं और उसे समझना चाहते हैं। यदि आप यहां जा रहे हैं तो आप पाम और नारियल के पेड़ों के बीच मॉर्निंग या इवनिंग वॉल्क, फिशिंग, स्विमिंग करना न भूलें।Pc:Nilanjan Majumdar

मुनस्यारी

मुनस्यारी

मुनस्यारी की पहाड़ियां हिमालय की गोद में छुपी हैं, जहां से आप बर्फ से ढकी चोटियों के कई नजारे देख सकते हैं। आपको ट्रेकिंग का पसंद है तो यहां रेंज के इंटीर‍ियर में आपका यह शौक भी पूरा कर सकते हैं।Pc:Ashish Gupta

हैदराबाद

हैदराबाद

इन क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान आप हैदरबाद की सैर बि कर सकते हैं,जिसे हम सभी निजामों के शहर के नाम से भी जानते हैं..पर्यटक यहां चारमीना, गोलकुंडा किला,फलकनुमा पैलेस आदि घूम सकते हैं..साथ ही यहां लजीज हैदराबाड़ी बिरयानी और ईरानी चाय का भी लुत्फ उठास सकते हैं।

आगरा

आगरा

प्यार की इमारत या प्रेम की मूर्त यानी ताजमहल को दोस्तों के साथ दीदार कर सकते हैं..हाल ही ताजमहल को दुनिया का सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली इमारत का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसे हर साल दूर देश विदेश से लोग घूमने आते हैं। आगरा में पर्यटक ताजमहल के अलावा फतेहपुर सिकरी, आगरा किला आदि देख सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X