Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »विंटर वेकेशन में मज़ा लीजये 5 सबसे रोमांचक हिल स्टेशन का

विंटर वेकेशन में मज़ा लीजये 5 सबसे रोमांचक हिल स्टेशन का

By Khushnuma

यूँ तो हर मौसम में घूमने का अपना अलग ही मज़ा है चाहे कोई ऐतिहासिक जगह हो या फिर हरियाली से हरा-भरा कल-कल करते झरनों के साथ शांत वातावरण वाला कोई हिल स्टेशन। हर जगह घूमने वालों के लिए एक अद्भुत आनंद के अनुभव का अनोखा एहसास दिलाती है जहाँ पहुंचकर हर कोई तनावमुक्त महसूस करता है। इसी आनदं को महसूस करने के लिए इस विंटर वेकेशन को बनाइये कुछ इस तरह से ख़ास जिनमें ठंडी वादियों, उड़ते बादलों, हरी-भरी प्रकृति, ठंडा पानी, घने जंगल, आलीशान होटल और शांत वातावरण हो।

इन सब प्राकृतिक खूबसूरती के साथ मिलकर आप अपनी फैमिली, हमसफ़र और दोस्तों को जीवन भर याद रहने वाली खूबसूरत यादें दे सकते हैं। जिनसे आप अपनों के ओर भी ज़्यादा करीब आ जाएंगे। कुछ ऐसे ही खूबसूरत आकर्षण वाली 5 पर्यटन स्थल के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं। जिनमे गुलमर्ग, शिमला, धर्मशाला, केरल और तमिलनाडु है। यूँ तो बहुत सी ऐसी जगह हैं जहाँ आप वेकेशन को ख़ास बना सकते हैं लेकिन इन 5 जगह में विंटर वेकेशन का अपना अलग ही मज़ा है। तो इस ठण्ड के मौसम को यादगार बनाने के लिए यहाँ ज़रूर जाएँ क्यूंकि हर वेकेशन को होना चाहिए कुछ ख़ास।
कोडैकनाल, तमिलनाडु का बेहद खूबसूरत आकर्षण हिल स्टेशन

केरल

केरल

केरल अपनी खूबसूरती के लिए विश्व-भर में मशहूर है तभी तो हर साल यहाँ सैलानियों का ताँता लगा रहता है। यूँ तो केरल में बहुत कुछ है ख़ास जो आपके वेकेशन को यादगार बनाने के लिए काफी है। लेकिन इस बार केरल में आप प्राकृतिक नज़ारों का लुफ्त उठाने के साथ साथ बैकवाटर का भी आंनद उठा सकते हैं।

Image Courtesy:Mehul Antani

तमिलनाडु

तमिलनाडु

तमिलनाडु अपनी प्राकृतिक दृश्यों के लिए पर्यटकों की पहली पसंद के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। आप यहाँ रामेश्वरम, चेन्नई, कोडैकनाल, ऊटी, कन्याकुमारी और महाबलीपुरम जैसे आकर्षक स्थलों की सैर कर सकते हैं। तमिलनाडु में आपको हर रंग मिलेंगे वो चाहे दर्शनीय स्थल हों, बीच हों या तीर्थ स्थल।

Image Courtesy:Vinoth Chandar

गुलमर्ग

गुलमर्ग

यूँ तो जम्मू कश्मीर किसी भी पर्यटक की पहली ख्वाहिश होती है जहाँ वो जाना चाहता है लेकिन इस बार आप इसी राज्य की एक और खूबसूरती की सैर कर सकते हैं जी हाँ हम बात कर रहे हैं गुलमर्ग की। जो अपनी हसीन वादियों के लिए मशहूर है। आप यहाँ रूईनुमा बर्फ को बरसते देख सकते हैं साथ ही ट्रेकिंग, स्कीइंग आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।

Image Courtesy: Colin Tsoi

शिमला

शिमला


शिमला हर मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहाँ की हरी भरी पहाड़ियां, निर्मल झरने, शांत झीलें, ऊँची चोटियां सैलानियों को अपने मोहपाश में ऐसे बांध लेती हैं कि इनसे दूर होने का मन ही नहीं होता। शिमला में सर्दियों की रातों का अपना ही एक अलग मज़ा है।

Image courtesy:Rohit Chhiber

धर्मशाला

धर्मशाला


धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी का प्रमुख पर्यटन स्थल है। जो अपने दृश्यों के कारण विश्व भर में मशहूर है। इसके एक ओर जहाँ धौलाधार पर्वत श्रंखला है, वहीँ दूसरी ओर उपजाऊ घाटी व शिवालिक पर्वतमाला है। सर्दियों में यहाँ आने का अपना ही मज़ा है।

Image Courtesy: Metanish

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X