Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इतिहास प्रेमियों के लिए है ख़ास राजस्थान का प्रसिद्ध शहर बीकानेर

इतिहास प्रेमियों के लिए है ख़ास राजस्थान का प्रसिद्ध शहर बीकानेर

By Khushnuma

किले, महल, मंदिर, संस्कृति, सभ्यता और राजस्थानी नक्काशियां आदि के लिए मशहूर बीकानेर अपनी बाहें फैलाये राजस्थानी अंदाज़ में आपके स्वागत के लिए खड़ा हुआ है। इस वेकेशन आप राजस्थान के इस ऐतिहासिक शहर की सैर कर सकते हैं। बीकानेर में आप ऐतिहासिक मंदिरों को देख सकते हैं जो अपने आपमें बे-मिसाल हैं। यहाँ आप विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण मंदिर, रतनबिहारीजी एवं शिव को समर्पित शिवबाड़ी मंदिर, धूनीनाथ के मंदिर, करणी माता का मंदिर, कपिलमुनि आश्रम और कोलायतजी नामक एक धार्मिक स्थलों की सैर कर सकते हैं।

बीकानेर के करणी माता के मंदिर में हज़ारों चूहों का समूह रहता है जो यहाँ इधर उधर घूमते मिलते हैं परन्तु यह किसी भी चीज़ को हानि नहीं पहुंचाते। यह चमत्कार देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक यहाँ आते हैं। लाल तथा पीले रंग के बालुई पत्थरों से सजी इस शहर की अनेक इमारतें राजस्थानी वास्तुकला तथा शिल्प कला बा-खूबी दर्शाती हैं। यहाँ आप ऊंटों की सवारी का आंनद भी उठा सकते हैं।
वेलेंटाइन सीज़न में पाइये घरेलू उड़ानों पर 2000 रु. की छूट

जूनागढ़ किला

जूनागढ़ किला

जूनागढ़ का विशाल किला जो अपनी विशालता के लिए विश्व प्रसिध्द है इसे अकबर के बहादुर सेनापति राजा राजसिंह ने बनवाया था। इस किले में आप बहुत ही नायाब नमूनों को देखेंगे उनमे से हैं- द्वार सूरज पोल, सन गेट, फूल महल, चन्द्र महल, अनूप महल, घरन महल, बीजन महल, डूंगर निवास, गंगा निवास तथा रंग महल आदि।

Image Courtesy:Nagarjun Kandukuru

लाल गढ़ पैलेस

लाल गढ़ पैलेस

लाल गढ़ पैलेस का एक हिस्सा होटल के रूप में परिवर्तित हो चुका है परन्तु आप यहाँ जंगल जीवन के अनेक दुर्लभ फोटोग्राफर, संग्रहणीय वस्तुएं आदि को संग्राहलय के रूप में देख सकते हैं। इस पैलेस को महाराजा गंगा सिंह ने बनवाया था।

Image Courtesy:Shannon Badiee

गंगा गोल्डन जुबली म्यूज़ियम

गंगा गोल्डन जुबली म्यूज़ियम

गंगा गोल्डन जुबली म्यूज़ियम में हड़प्पा संस्कृति काल से भी पहले के गुप्तकाल, कुषाणकाल आदि की कलाकृतियों को यहाँ देख सकते हैं। पुराने ज़माने के सिक्के, बर्तन, युध्द शास्त्र आदि इस संग्राहलय में संग्रहित हैं।

Image Courtesy:Materialscientist

गार्डन तथा पार्क

गार्डन तथा पार्क


गार्डन तथा पार्क एक बेहद खूबसूरत बाग़ है जहाँ कई हिस्सों में पार्क मौजूद हैं। यहीं गंगा निवास पार्क में एक चिड़ियाघर भी है जो दर्शनीय है। गार्डन तथा पार्क में कुछ यूँ पार्क हैं- भवन पैलेस पार्क, रतन बिहारी पार्क, गंगा निवास पार्क तथा नालाजी पार्क आदि।

Image Courtesy:tjollans

कैसे जाएँ

कैसे जाएँ

बीकानेर जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस व टैक्सी की अधिक कजानकारी के लिए बस एक क्लिक करें-
सड़क मार्ग द्वारा
पर्यटक बस सेवा द्वारा भी गंतव्य तक पहुँच सकते हैं। राज्य परिवहन की और निजी बसें दिल्ली,जोधपुर,आगरा,अजमेर,अहमदाबाद,जयपुर,झुंझुनू,जैसलमेर,बाड़मेर,उदयपुर और कोटा से बीकानेर के लिए उपलब्ध हैं। बीकानेर बस स्टैंड रोड, लालगढ़ पैलेस रोड के सामने स्थित ही है जो की यात्रिओं के लिए सुविधाजनक है।

रेल मार्ग द्वारा
बीकानेर रेलवे स्टेशन लगातार गाड़ियों द्वारा जयपुर,चुरू,जोधपुर,दिल्ली,कालका,हावड़ा और भटिंडा जैसे प्रमुख भारतीय स्थलों से जुड़ा हुआ है।बीकानेर एक्सप्रेस और बीकानेर मेल यात्रियों की मुख्या पसंद हैं।बीकानेर रेलवे स्टेशन से शहर के लिए कैब्स उपलब्ध हैं।

वायु मार्ग द्वारा
जोधपुर हवाई अड्डा यहाँ सबसे नजदीक है जो कि बीकानेर से लगभग 250 किमी की दूरी पर स्थित है।विदेशी पर्यटकों के लिए नई दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे निकट है।यह हवाई अड्डा कोलकाता,चेन्नई,बेंगलूर और मुंबई जैसे प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों से दैनिक उड़ानों द्वारा जुड़ा हुआ है।पर्यटकों को उचित कीमत पर जोधपुर हवाई अड्डे से टैक्सियां उपलब्ध है,जिनसे आसानी से बीकानेर तक पहुँच सकते हैं।

Image Courtesy:Dan Kamminga

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X