Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शिमला-कुफरी के बीच छुपा हिमाचल का खूबसूरत पर्यटन स्थल-फागू

शिमला-कुफरी के बीच छुपा हिमाचल का खूबसूरत पर्यटन स्थल-फागू

फागू हिमाचल प्रदेश का एक गुमनाम डेस्टिनेशन है जोकि शिमला से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यकीन मानिये फागू की खूबसूरती देख आप बार बार यहां छुट्टियाँ मनाने के लिए आना पसंद करेंगे।

By Goldi

हिमाचल प्रदेश, भारत के उत्तर में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है जो अपनी खूबसूरती, प्रकृति और शांत वातावरण के कारण हर साल पूरी दुनिया के लाखों पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। यहाँ पर्यटन तेजी से बढ़ रहे उद्योगों में से एक है और यही कारण है की प्रतिवर्ष राज्य की आय में भी भारी इजाफा हो रहा है।

 सैर कीजिये हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत नगर सोलन की सैर कीजिये हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत नगर सोलन की

आज अपने इस लेख में हम आपको अवगत करायेंगे इसी हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे डेस्टिनेशन से जो है तो गुमनाम मगर जिसकी सुंदरता की कल्पना शब्दों में नहीं की जा सकती।

Read : भारत के लोकप्रिय और अपने आप में अनोखे पुल कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों मेंRead : भारत के लोकप्रिय और अपने आप में अनोखे पुल कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों में

दरअसल, हम बात कर रहें है, फागू की...फागू एक बेहद ही शांतप्रिय स्थल है जोकि शिमला से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यकीन मानिये फागू की खूबसूरती देख आप बार बार यहां छुट्टियाँ मनाने के लिए आना पसंद करेंगे।

 Pics : नार्थ इंडिया की इन तस्वीरों को सिर्फ देखने मात्र से ही उड़ जाएंगे आपके होश Pics : नार्थ इंडिया की इन तस्वीरों को सिर्फ देखने मात्र से ही उड़ जाएंगे आपके होश

फागू पर्यटकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, जिस कारण यहां शिमला और मनाली से काफी कम ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।

दिल्ली से कैसे पहुंचे फागू

कब आयें फागू

कब आयें फागू

यूं तो फागू कभी भी आया जा सकता है लेकिन आने का सबसे उचित समय अक्टूबर से मध्य मई के बीच है। यकीन मानिये अगर आप यहां एक बार आ गये तो बार बार आयेंगे।PC: timeflicks

फागू

फागू

फागू शहर की दौड़ भाग से दूर आपको एक असीम शांति का एहसास कराती है।यहां आप अपने पार्टनर और फैमिली के साथ एक अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं..अगर आपको अकेले घूमने की आदत है तो भी यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।PC: timeflicks

हनीमून के लिए परफेक्ट प्लेस

हनीमून के लिए परफेक्ट प्लेस

यह जगह हनीमून कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है..फागू की खूबसूरती तो बस देखते ही बनती है.. बर्फ से ढकी वादियों के बीच आप अपनी साथी के साथ दिल की बात को शायद और बेहतर ढंग से बयां कर पाएं।
PC: ptwo

 एडवेंचर स्पोर्ट्स

एडवेंचर स्पोर्ट्स

यहां आने वाले पर्यटक यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं..जिनमे आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग, स्किंग, पैराग्लाइडिंग आदि का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पहाड़ी पर बैठकर यहां की मनोरामी खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।PC:DARSHAN SIMHA

फागू के अलावा कुफरी घूम सकते हैं

फागू के अलावा कुफरी घूम सकते हैं

कुफरी अपने खूबसूरत दृश्यों, कूल वातावरण, ट्रैकिंग और स्कीइंग के लिए जाना जाता है।कुफरी में आप हिमालयन नेचुरल पार्क देख सकते हैं। यहां कई तरह के पशु-पक्षी मौजूद हैं। यहां आप हंगल, बार्किग डीयर, मस्क डीयर, ब्राउन डीयर देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां याक और घुड़सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।PC:Asdelhi95

चैल

चैल

चैल फागू से 36 किमी दूर है। यहां विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित क्रिकेट पिच और पोलो ग्राउंड भी है।यह जगह लोगों में पिकनिक स्पॉट के रूप में भी काफी लोकप्रिय है। छुट्टी मनाने के लिए आने वाले लोगों के बीच में चैल सेंचुरी काफी प्रसिद्ध है। यहां आप कई जंगली पशुओं को देख सकते हैं। सिद्ध बाबा का मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र है।
PC:Harvinder Chandigarh

नारकंडा

नारकंडा

नारकंडा फागू से 42 किमी की दूरी पर स्थित है।यह जगह गर्मियों में अपने एडवेंचर और ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध है। नारकंडा में आप फलों के बगीचे देख सकते हैं। सेब के बगीचे आपको यहां हर जगह मिलेंगे।

कैसे पहुंचे : नारकंडा शिमला से बस या फिर टैक्सी के जरिए पहुंचा सकता है।PC:Utpal Basu

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X