Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कहीं ताजमहल की कॉपी तो कहीं अक्षरधाम की.. भारत की इन जगहों को देख चकरा जाएगा सिर

कहीं ताजमहल की कॉपी तो कहीं अक्षरधाम की.. भारत की इन जगहों को देख चकरा जाएगा सिर

यात्रा तो सभी करते ही होंगे तो अलग-अलग स्थानों पर जाने का शौक भी रखते ही होंगे तो कई बार ऐसा लगता है जैसे कि उस स्थान पर पहले कभी जा चुके हैं। या तो आपको उस शहर की गलियां पहचानी सी लगती है या फिर उस स्थान पर मौजूद कोई इमारत। ऐसे में भारत में कई ऐसे ऐतिहासिक इमारतें है, जो एक-दूसरे की हूबहू कॉपी लगती हैं, जिन्हें देखते ही आपका सिर चकरा जाएगा।

तो आइए ऐसी ही इमारतों के बारे में जानते हैं कि कहां पर एक इमारत की दूसरी कॉपी बनाई गई है। जहां जाकर आप भी उस स्थान को देख सकें और अपनी यात्रा की डायरी में कुछ पन्ने उनके नाम कर सकें और हमेशा के लिए आप अपनी यादों में उन्हें समेट कर रख लें। यहां उन फेमस टूरिस्ट स्पॉट की लिस्ट दी गई है...एक बार जरूर देखें और देखने के बाद आप यही कहेंगे... #WOW

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर गुजरात में भी

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर गुजरात में भी

दिल्ली के अक्षरधाम के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा, ये देश का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है, जिसकी खूबसूरती इतनी बेमिशाल है कि इसकी जितनी तारीफ की जाए उनती कम है। लेकिन क्या आपको पता है कि गुजरात में भी अक्षरधाम मंदिर है। इन दोनों मंदिरों को देखने पर आपको लगेगा ही नहीं कि ये दोनों मंदिर एक-दूसरे भिन्न है। इन दोनों मंदिरों की भव्यता पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं।

पुरी जगन्नाथ मंदिर की कॉपी चेन्नई का जगन्नाथ मंदिर

पुरी जगन्नाथ मंदिर की कॉपी चेन्नई का जगन्नाथ मंदिर

जगन्नाथ मंदिर का जब भी नाम आता है तो हम हमेशा उड़ीसा के बारे में सोचते की पुरी में जगन्नाथ प्रभु का मंदिर है, जो चार धामों में से एक है। इस मंदिर की आर्किटेक्ट पर्यटकों को खूब पसंद आती है और मंदिर के बाद से ही समुद्री किनारा शुरू हो जाता है और भी खास लगता है। लेकिन क्या आपको पता है कि चेन्नई में भी जगन्नाथ मंदिर है, जो हूबहू पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह ही दिखता है। दोनों मंदिरों के ऊपरी शिखर तो एकदम एकसमान ही मालूम पड़ते हैं।

सबरीमाला मंदिर की हूबहू कॉपी मिनी सबरीमाला

सबरीमाला मंदिर की हूबहू कॉपी मिनी सबरीमाला

सबरीमाला मंदिर, केरल के पेरियार टाइगर रिजर्व में स्थित भारत के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में हजारों पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन इस मंदिर हूबहू कॉपी आपको मुंबई में भी देखने को मिल जाएगी। मुंबई के एनसीएच कॉलोनी में स्थित मिनी सबरीमाला बिल्कुल वैसी ही दिखती है, जैसे केरल का सबरीमाला मंदिर। इन दोनों मंदिरों के मुख्य देवता भगवान अय्यप्पन है।

तिरुमाला मंदिर की हूबहू कॉपी चिक्का तिरुपति

तिरुमाला मंदिर की हूबहू कॉपी चिक्का तिरुपति

आंध्र प्रदेश के चित्तौड़ में स्थित तिरुपति तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर भारत के लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है, जहां हर साल भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। इस मंदिर की हूबहू कॉपी आपको बैंगलोर में देखने को मिल जाएगी। शहर के बाहरी इलाके मलूर में स्थित चिक्का तिरुपति मंदिर, तिरुमाला मंदिर की हूबहू कॉपी है।

स्वर्ण मंदिर की हूबहू कॉपी दुर्गियाना मंदिर

स्वर्ण मंदिर की हूबहू कॉपी दुर्गियाना मंदिर

अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर को तो आप सभी जानते ही होंगे, हो सकता है आप में कई लोग वहां गए भी होंगे। इस गुरुद्वारे की खूबसूरती देखने लायक बनती है, जो पंजाब के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस मंदिर की हूबहू कॉपी आपको अमृतसर में ही देखने को मिल जाएगी। जी हां, शहर में ही स्थित दुर्गियाना मंदिर, स्वर्ण मंदिर की हूबहू कॉपी कही जाती है। यह एक हिंदू मंदिर है, जो देवी दुर्गा को समर्पित है।

ताजमहल और बीबी का मकबरा

ताजमहल और बीबी का मकबरा

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल और महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित बीबी का मकबरा दोनों एक-दूसरे की हूबहू कॉपी लगती हैं। पहली बार देखने पर तो आपका माथा चकरा ही जाएगा कि ये कैसे हो सकता है? लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों इमारतों को बनाने का मकसद अलग-अलग था। ताजमहल, शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया था तो बीबी का मकबरा, शाहजहां के पोते आजम शाह ने अपनी मां के याद में बनवाया था। 'बीबी का मकबरा' को मिनी ताजमहल भी कहा जाता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X