Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जयपुर की इन खास जगहों का दीवाना है बॉलीवुड

जयपुर की इन खास जगहों का दीवाना है बॉलीवुड

अब तक दर्जन भर से भी ज्यादा फिल्मों की शूटिंग जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में शूट हो चुकी है। जब भी फिल्म में कोई राजसी ठाठ-बाट दिखाना होता है, तो फिल्मकार बिना कुछ सोचे समझे जयपुर की ओर रुख सकते

By Goldi

साल के 365 दिन पर्यटकों से पटा रहने वाला जयपुर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। राजस्थान के भव्य महल, किले कई सारी ऐसी रचनाएँ शहर में मौजूद हैं जो आपको राजस्थान के गौरवमयी अतीत में ले जाती हैं। यह जगह सिर्फ देशी विदेशी पर्यटकों को ही नहीं बल्कि हमारे बॉलीवुड नगरिया के फिल्मकारों को भी खूब पसंद है।

अब तक दर्जन भर से भी ज्यादा फिल्मों की शूटिंग जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में शूट हो चुकी है। जब भी फिल्म में कोई राजसी ठाठ-बाट दिखाना होता है, तो फिल्मकार बिना कुछ सोचे समझे जयपुर की ओर रुख सकते हैं, लाजमी है यहां के भव्य महल हवेलियां फिल्म की कहानी के तहत अच्छा लोकेशन प्रोवाइड कराती है। तो आइये इसी क्रम में जानते हैं जयपुर की कुछ प्रसिद्ध फिल्म शूटिंग लोकेशन

जल महल

जल महल

मान सागर झील के बीचोंबीच स्थित, जल महल भारत के सबसे खूबसूरत स्मारकों में से एक है। झील का एक किनारा पहाड़ों, मंदिरों और किलों से घिरा हुआ है तो दूसरा किनारा चहल-पहल वाले जयपुर शहर से। जल महल पुराने ज़माने में राजाओं का एक पिकनिक स्थल हुआ करता था जो अब हमारी धरोहरों में शामिल हो गया है। ऐसे महलों को बनाने में लगे कारीगरों की कारीगरी के ज्ञान से साफ पता चलता है कि हमारे भारत की प्रतिभा और तकनीक कितनी उच्चश्रेणी की है। अब तक इस खूबसूरत इमारत के आसपास कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है।Pc: Hemant Shesh

आमेर

आमेर

आमेर का किलाआमेर का किला

नाहरगढ़

नाहरगढ़

जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक नाहरगढ़ किला, अरावली पर्वतों की श्रृंखला में बना हुआ है जो भारतीय और यूरोपीय वास्‍तुकला का सुंदर समामेलन है। नाहरगढ़ पर रंग दे बसंती जैसी फ़िल्में शूट हुई है। नाहरगढ़ वर्तमान में यह किला एक पिकनिक स्‍पॉट बन गया है जो जयपुर में काफी लोकप्रिय है। पर्यटक यहां आकर किले के परिसर में स्थित कैफेटेरिया और रेस्‍टोरेंट में एंजाय कर सकते है।Pc: flicker

हवा महल

हवा महल

गुलाबी शहर के दक्षिण ओर स्थित, हवा महल एक राजसी महल है। खास तौर पर राजसी महिलाओं के लिए बनाई गई यह अद्भुत रचना लोगों का अपनी जादुई खूबसूरती से मन मोह लेती है। अगर आपने फिल्म बेटा देखी होगी तो आपको यद् होगा कि, इसी महल में बेटा का प्रसिद्ध गाना 'कोयल से तेरी बोली' शूट हुआ था।Pc:L. Ram Vidhya Sagar

चोमू पैलेस

चोमू पैलेस

राजस्थानराजस्थान

सिटी पैलेस

सिटी पैलेस

सिटी पैलेस एक लोकप्रिय विरासत है जो शहर के बीचोबीच स्थित है। यह शहर की शानदार इमारतों में से एक है। इस शानदार महल का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह माधो ने करवाया था जिन्‍होने जयपुर की स्‍थापना की थी। महल में राजपूत और मुगल शैली की वास्‍तुकला का एक सुंदर समामेलन है। महल के प्रवेश द्वार पर मुबारक महल ( स्‍वागत महल ) बना हुआ है। इसका निर्माण भी महाराजा सवाई माधो सिंह ने 19 वीं सदी में करवाया था जिसका इस्‍तेमाल स्‍वागत क्षेत्र के रूप मे किया जाता था। इस महल में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म एकलव्य की शूटिंग महारानी गायत्री देवी की अनुमति के बाद सम्पन्न हुई थी।
Pc:Arian Zwegers

<strong></strong>जाने! राजस्थान की प्रसिद्ध फिल्म शूटिंग लोकेशनजाने! राजस्थान की प्रसिद्ध फिल्म शूटिंग लोकेशन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X