Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दक्षिण भारत के पहले ग्लास ब्रिज की करें सैर

दक्षिण भारत के पहले ग्लास ब्रिज की करें सैर

अगर आप मजेदार एडवेंचर करना चाहते है तो, केरल के वायनाड स्तिथ ग्लास ब्रिज का रुख करें। यहां आप दक्षिण भारत का निर्मित पहले ग्लास ब्रिज का अनुभव कर सकते हैं।

यहां जब आप जंगल के ऊपर ग्लास ब्रिज चलते हैं तो, आप 360-डिग्री में दृश्य देख सकते हैं। यहां का हराभरा दृश्य आपको मंत्र मुग्ध कर देगा।
शीसे,फाइबरग्लास, रस्सी सहित पुल में उपयोग की जाने वाले सभी समान सीधे इटली से मंगवाए गए हैं।

पुल जमीन से लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर है, इसलिए आपको पहाड़ियों और प्रकृति का मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य देखने मिलता है।
जब आप इस पुल से गुजरते हुए हरे भरे प्राकृतिक जंगल को निहारते हैं तो आपको तरोताजा महसूस होगा।
बता दें यहां जाने के लिए 5 साल से ऊपर के बच्चों को पूरा टिकट खरीदना होगा। पुल पर एक बार में केवल 4 लोगों को चलने की अनुमति है।

 Wayanad, Glass Bridge

समय:
यहां समय सीमा 30 मिनट है। यहां आप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जा सकते है।

ग्लास ब्रिज वायनाड कैसे पहुंचे?

कांच का पुल कंडी से 900 मीटर की दूरी पर स्थित है और यह मेप्पडी से लगभग 13 किमी दूर है। इस स्थान पर सार्वजनिक और निजी परिवहन के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Read more about: wayanad glass bridge meppadi kandi
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X