Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के पांच प्राचीन शहर जो दर्शाते हैं यहां का कल्चर

भारत के पांच प्राचीन शहर जो दर्शाते हैं यहां का कल्चर

By Belal Jafri

भारत का शुमार विश्व के सबसे प्राचीनतम देशों में है। अगर भारत के इतिहास पर नज़र डालें तो मिलता है कि यहां की सभ्यता और संस्कृति अपने में बहुत कुछ समेटे है साथ ही यहां के इतिहास की प्रमुख जड़े प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता से जाकर जुड़ती हैं। जहां एक तरफ आज भारत का भूगोल लगातार बदल रहा है वहीं आज भी भारत के कुछ चुनिंदा शहर ऐसे हैं जो अपनी साख को बरकरार रखे हुए हैं और आधुनिक होते हुए भी प्राचीन हैं। अगर भारत के इन शहरों को ध्यान से देखें तो मिलता है कि आज भी ये शहर भारत और उसकी विविधता को ज़िंदा रखे हुए हैं और यहां की समृद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भारत के बाकी शहरों से परे ये चुनिंदा शहर आज भी भीड़ भाड़ से दूर आध्यात्मिक और दार्शनिक इतिहास को अपने में संजो कर रखे उस पुरानी दास्तां और इतिहास को दर्शाते हैं। तो अब ये कहना हमारे लिए अतिश्योक्ति न होगी कि प्राचीन काल से लेके आज तक ये शहर भारत की महानता को बरकरार रखे हुए हैं।

भारत के ये शहर किसी को खाली भाठ नहीं जाने देते । हमारा वादा है अगर आप इन शहरों में गए तो अपने साथ बहुत कुछ लेके आएँगे और यकीन मानिये इन यादों को यदि आप भूलना भी चाहे तो इन स्थानों की यात्रा का संस्मरण आपको इन्हे भूलने नहीं देगा।

तो आइये जाने भारत के उन पांच शहरों के बारे में जो आज भी अपनी प्राचीनता से भारत के इतिहास और यहां की संस्कृति को बखूबी बयां करते हैं।

पढ़ें -

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X