Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब पूरे दिन नहीं बल्कि तीन घंटे ही हो सकेगा ताजमहल का दीदार!

अब पूरे दिन नहीं बल्कि तीन घंटे ही हो सकेगा ताजमहल का दीदार!

आगामी अप्रैल माह से यदि आप ताजमहल देखने जाएंगे तो आपको तीन घंटे के भीतर ही पूरा परिसर देखकर बाहर आना होगा।

By Goldi

दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा मंडल में स्थित है। जिसका दीदार करने हर रोज हजारों की तादाद में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन हाल ही में ताजमहल देखने वाले पर्यटकों के लिए समय अवधि बना दी गयी है, जिसके चलते अब पर्यटक एक टिकट पर सिर्फ तीन घंटे ही ताजमहल देख सकेंगे।

आगामी अप्रैल माह से यदि आप ताजमहल देखने जाएंगे तो आपको तीन घंटे के भीतर ही पूरा परिसर देखकर बाहर आना होगा।

अब तीन घंटे में देखना होगा ताजमहल

अब तीन घंटे में देखना होगा ताजमहल

ताजमहलताजमहल

एक दिन में 40000 हजार दर्शक

एक दिन में 40000 हजार दर्शक

बता दें, हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के द्वारा पर्यटकों की एक दिन की सीमा भी तय की गयी है,जिसके मुताबिक पर्यटक एक दिन सिर्फ 40000 दर्शक ही ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।Pc: flicker

ताजमहल

ताजमहल

इतना ही नहीं, बल्कि ताजमहल का दौरा करने वाले पर्यटक ताजमहल में प्रवेश के लिए अलग तथा इसके भीतर बनी मुमताज और शाहजहां की कब्र तक जाने के लिए अलग टिकट पर्यटकों को लेनी होगी। ऐसा होने पर सैलानियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।Pc:Dhar

40000 आंकड़ा पार होते ही नहीं मिलेगी टिकट

40000 आंकड़ा पार होते ही नहीं मिलेगी टिकट

इसी के साथ ही जैसे ही टिकटों की संख्या ऑफलाइन और ऑनलाइन पर 40,000 की संख्या पर रोक दी जाएगी।

टिकट हुआ महंगा

टिकट हुआ महंगा

सिर्फ यही नहीं बल्कि, पर्यटकों को अब तहखाना देखने के लिए भी जेब और ढीली करनी होगी। तहखाने को देखने का टिकट करीबन 100 रूपये का होगा, वहीं जो लोग तहखाने को नहीं देखना चाहते उनके लिए 50 रुपये का टिकट होगा, जो फिलहाल 40 रुपये का है। इतना ही नहीं, ताजमहल के भीतर स्थित मुख्य मंडप तक जाने के लिए 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।Pc: flicker

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X