Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के वो टॉप 5 गुमनाम हनीमून डेस्टिनेशंस जिनसे अब तक अंजान थे आप

भारत के वो टॉप 5 गुमनाम हनीमून डेस्टिनेशंस जिनसे अब तक अंजान थे आप

By Super

शादी के बाद हनीमून हर व्यक्ति के जीवन का महत्त्वपूर्ण पल होता है जिसे वो बेहद ख़ास और प्राइवेट बनाना चाहता है। साथ ही एक व्यक्ति की ये भी चाह होती है कि अपने हनीमून के लिए वो जिस डेस्टिनेशन का चुनाव करे वो रोज़मर्रा की भीड़ भाड़ से दूर एक शांत डेस्टिनेशन हो।

Read in English: India's Top 5 Unexplored Honeymoon Destinations

ज्ञात हो कि नवविवाहितों का अपने लिए हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव हमेशा से ही एक परेशान करने और कंफ्यूज करने वाला पल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज विदेश के अलावा भारत में भी कई ऐसे डेस्टिनेशंस हैं जिनकी सुन्दरता ऐसी है जो आने वाले किसी भी पर्यटक को मंत्र मुग्ध कर सकती है। वहीँ दूसरी तरफ आज भारत में कई डेस्टिनेशंस ऐसे भी है जिनके बारे में लोगों ने सुना ही नहीं है, या फिर लोग इनसे कम परिचित हैं। तो इसी क्रम में हम आज आपको अपने इस लेख के जरिये अवगत कराने वाले हैं भारत के उन टॉप 5 हनीमून डेस्टिनेशंस से जिनसे कहीं न कहीं लोग अब तक अंजान थे।

तवांग

अरुणाचल प्रदेश के सबसे पश्चिम में स्थित तवांग जिला अपनी रहस्यमयी और जादुई खूबसूरती के लिए जाना जाता है। समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस जिले की सीमा उत्तर में तिब्बत, दक्षिण-पूर्व में भूटान और पूर्व में पश्चिम कमेंग के सेला पर्वत श्रृंखला से लगती है। ऐसा माना जाता है कि तवांग शब्द की व्युत्पत्ति तवांग टाउनशिप के पश्चिमी भाग के साथ-साथ स्थित पर्वत श्रेणी पर बने तवांग मठ से हुई है। यदि बात तवांग के पर्यटन की हो तो आपको बता दें कि तवांग में देखने के लिए मठ, पहाड़ों की चोटी और झरने सहित कई चीजें हैं, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। तवांग के कुछ प्रमुख आकर्षण में तवांग मठ, सेला पास और ढेर सारे जलप्रपात हैं, जिससे यह बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी पसंदीदा स्थान बन जाता है। यहां कई झील, नदी और ऊंचे-ऊंचे जलप्रपात हैं। जब इनके पानी में नीले आकाश और बादलों का प्रतिबिंब उभरता है तो पर्यटकों के लिए यह नजारा कभी न भूलने वाला नजारा साबित होता है।

Photo Courtesy: Kunal Dalui

कठमठ

लक्षद्वीप स्थित कठमठ को करड़ामॉम द्वीप के नाम से भी जाना जाता है। इस द्वीप की ख़ास बात यहॉँ का नीला पानी और सफ़ेद रेत है जो आने वाले किसी भी कपल को मोहित कर सकती हैं। ज्ञात हो कि इस द्वीप का शुमार भारत के सबसे साफ़ सुथरे द्वीपों में है। यदि आप अपने हनीमून के लिए इस खूबसूरत द्वीप का चुनाव कर रहे हैं तो हमारा यही सुझाव है कि आप यहां वॉटर स्पोर्ट्स और यहां खेले जाने वाले एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेना न भूलिए। आपको बताते चलें कि स्कूबा डाइविंग और यहां का लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण हैं जहां आप समुन्द्र के अंदर जाकर मरीन लाइफ को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

Photo Courtesy: Sankara Subramanian

चकराता

चकराता, कलसी में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यहाँ पे विभिन्न साहसिक गतिविधिया जैसे रिवर राफ्टिंग, कोर्स्सिंग, कयाकिंग, पैरासेलिंग, पुल निर्माण, राप्पेल्लिंग और रॉक क्लाइम्बिंग का आनंद लिया जा सकता है। इन सब गतिविधियों को यहाँ स्थित विभिन्न रिसोर्ट के विशेषज्ञों की देखरेख में आयोजित करा जाता है। पर्यटक वॉलीबॉल, बाधा पाठ्यक्रम, बास्केटबॉल, गोल्फ और माउंटेन बाइकिंग का भी आनंद ले सकते हैं। इस जगह पैरासेलिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग और तीरंदाजी के लिए भी कई सुविधाएं है।

Photo Courtesy: Nipun Sohanlal

माजुली

इतिहास और संस्कृति को अपने दामन में समेटे हुए माजुली एक अध्यात्मिक जगह है। साथ ही यह असम का सबसे बड़ा आकर्षण भी है। माजुली न सिर्फ नदी से बना विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है, बल्कि यह असम में नए वैष्णव धर्म का केन्द्र भी है। माजुली पर्यटन थोड़ा छोटा हो सकता है, पर यह बेहद जीवंत है। एक ओर जहां ब्रह्मपुत्र नदी इसकी प्राकृतिक सुंदरता में बढ़ोत्तरी करती है, वहीं दूसरी ओर सतरा इसे सांस्कृतिक पहचान दिलाता है।

Photo Courtesy: Kalai Sukanta

मालपे

मालपे समुद्र तटों का एक शहर है जो मंदिरों के शहर उडुपी से सिर्फ छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक प्राकृतिक बंदरगाह और कर्नाटक समुद्र तट का मछली पकड़ने का महत्वपूर्ण क्षेत्र है। उद्यावारा नदी के मुहाने पर स्थित यह स्थान पिकनिक के लिए उपयुक्त है। मालपे का प्रमुख आकर्षण इसके अद्वितीय द्वीप हैं जो समुद्र तट से दूर ज्वालामुखी चट्टानों से बने हैं। इनमे से सेंट मेरी द्वीप का आकार अद्वितीय है, जो पूर्णतया चट्टानी द्वीप है तथा स्तम्भाकार बेसाल्ट लावा से बना हुआ है। यह द्वीप सालों पहले हुए ज्वालामुखी विस्फोट से बना था। मालपे भारत का मुख्य भू-पर्यटन आकर्षण है और यह जगह भू वैज्ञानिकों के लिए विशेष दिलचस्पी की है।

भारत के टॉप 5 गुमनाम हनीमून डेस्टिनेशंस

Photo Courtesy: Arun Keerthi K. Barboza

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X