Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »एक दिन में बैंगलोर में घूमे कुछ खास

एक दिन में बैंगलोर में घूमे कुछ खास

बैंगलोर एक खूसबूरत शहर है जहां आपको सब कुछ मिलेगा। कर्नाटक के इस शहर में एक दिन घूमने पर क्‍या करते हैं जानिए।

By Namrata Shatsri

बैंगलोर में रहने वाला हर इंसान इस जगह से बहुत प्‍यार करता है। यहां का खूबसूरत और सुहावना मौसम लोगों को यहां बस जाने पर मजबूतर कर देता है साथ ही इस शहर में हर सुविधा आसानी से उपलब्‍ध है। अब इस शहर में अलग-अलग संस्‍कृति और धर्म के लोग रहते हैं।

बैंगलोर में करने वाली 10 चीज़े, जिसे जानने के बाद आप खुद को नहीं रोक पाएगेंबैंगलोर में करने वाली 10 चीज़े, जिसे जानने के बाद आप खुद को नहीं रोक पाएगें

बैंगलोर </a></strong>घूमने आने पर भी लोगों का मन यहां से जाने का नहीं करता है। अगर आप बैंगलोर घूमने आएं हैं तो इस शहर की महक को अपने दिल में बसा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि <strong><a href=भारत की सिलिकॉन घाटी यानि बैंगलोर" title="बैंगलोर घूमने आने पर भी लोगों का मन यहां से जाने का नहीं करता है। अगर आप बैंगलोर घूमने आएं हैं तो इस शहर की महक को अपने दिल में बसा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि भारत की सिलिकॉन घाटी यानि बैंगलोर" loading="lazy" width="100" height="56" />बैंगलोर घूमने आने पर भी लोगों का मन यहां से जाने का नहीं करता है। अगर आप बैंगलोर घूमने आएं हैं तो इस शहर की महक को अपने दिल में बसा सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि भारत की सिलिकॉन घाटी यानि बैंगलोर

संके टैंक के आसपास सैर

संके टैंक के आसपास सैर

अपने दिन की शुरुआत संके टैंक पर मॉर्निंग वॉक या जॉगिंग से कर सकते हैं। मलेश्‍वरम में स्थित ये मानव निर्मित झील है। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बैंगलोर वासियों के बीच ये जगह सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय है। आप कुछ समय यहां बिता सकते हैं।Pc:Santosh Kumar GM

दर्शिनी में करें नाश्‍ता

दर्शिनी में करें नाश्‍ता

बैंगलोर में छोटे होटलों को दर्शिनी कहा जाता है और यहां आप बैंगलोर स्‍टाइल में नाश्‍ते का मज़ा ले सकते हैं। मलेश्‍वरम में इस शहर के कई बेस्ट दर्शिनी और छोटे रेस्‍टोरेंट हैं जहां आप सवादिष्‍ट नाश्‍ते का मज़ा ले सकते हैं। इसलिए संके टैंक पर जॉगिंग या मॉर्निंग वॉक के बाद आप यहां आ सकते हैं।

एक कप फिल्‍टर कॉफी के साथ इडली और वडा जरूर ट्राई करें। अगर आप साउथ इंडियन स्‍टाइल में नाश्‍ता करना चाहते हैं तो मसाला डोसा ऑर्डर करें।Pc:Bill Scott

प्‍लानेटेरियम और म्‍यूजियम की करें सैर

प्‍लानेटेरियम और म्‍यूजियम की करें सैर

सोलर सिस्‍टम और अंतरिक्ष के बारे में जानकारी लेने के लिए जवाहर लाल नेहरू प्‍लानेटेरियम भी जा सकते हैं। यहां पर दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक डेली शो होता है जो काफी दिलचस्‍प होता है। इसे देखना ना भूलें।

इससे 3 किमी की दूरी पर विश्‍वेश्‍वराय संग्रहालय है जहां पर आप कई कारों, मशीनरी, ईंजन, गणित की वैज्ञानिक प्रदर्शनी, आदि देख सकते हैं। ये संग्रहालय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।Pc:christopherhu

टीपू सुल्‍तान का समर पैलेस

टीपू सुल्‍तान का समर पैलेस

इंडो इस्‍लामिक वास्‍तुकला का उत्‍कृष्‍ट उदाहरण है टीपू सुल्‍तान समर महल। ये पूरी तरह से सागौन की लकड़ी से बना है और इसके स्‍तंभों और बालकनी पर खूबसूरत नक्‍काशी की गई है। इसे टीपू सुल्‍तान ने अपने शासनकाल के दौरान बनवाया था और ये उनका समर महल था। ये सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है।
Pc:John Hoey

मल्‍टीप्‍लेक्‍स में फिल्‍म देखें

मल्‍टीप्‍लेक्‍स में फिल्‍म देखें

बैंगलोर में शॉपिंग मॉल की भरमार है। इनमें कई मल्‍टीप्‍लेक्‍स भी हैं जिन पर रोज़ कई फिल्‍में लगती हैं। बैंगलोर का सफर यहां पर फिल्‍म देखे बिना अधूरा है। साउथ इंडियन खाने के बाद दोपहर में मल्‍टीप्‍लेक्‍स में फिल्‍म देखे सकते हैं।Pc:Marc Smith

लालबाग

लालबाग

लाल बाग का मतलब होता है लाल बगीचा। इसमें शहर का सबसे लोकप्रिय बोटानिकल गार्डन है। इसका निर्माण कार्य सन् 1766 में हैदर अली द्वारा शुरु करवाया गया था जिसे बाद में उनके बेटे टीपू सुल्‍तान ने पूरा करवाया। लाल बाग में आपको कई फूलों की प्रजातियां देखने को मिलेंगीं। यहां पर फ्लॉवर शो भी होता है।Pc: Ramesh NG

बैंगलोर की सड़कों पर खरीदारी

बैंगलोर की सड़कों पर खरीदारी

बैंगलोर में खरीदारी करने के लिए बहुत स्‍ट्रीट लोकप्रिय हैं जिनमें ब्रिगेड रोड़, कमर्शियल स्‍ट्रीट, जयनगर 4 ब्‍लॉक शामिल हैं। यहां पर एकसाथ कई दुकानें हैं। इन जगहों पर आपको किफायती दाम में स्‍ट्रीट शॉपिंग के साथ ब्रांडेड कपड़े तक मिल जाएंगें। बैंगलोर की इन सड़कों पर आपको अपनी जरूरत का हर सामान मिलेगा। शॉपिंग के दौरान यहां के स्‍ट्रीट फूड सेंटर्स पर स्‍वाइिष्‍ट चाट का मज़ा भी ले सकते हैं।
Pc:Gustavo lynn

पब में लें नाइट लाइफ का मज़ा

पब में लें नाइट लाइफ का मज़ा

बैंगलोर शहर अपने पब्‍स के लिए भी लोकप्रिय है। यहां पर इंदिरा नगर, एमजी रोड़, ब्रिगेड रोड़ आदि पर कई पब हैं जहां पर आप रात को अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी कर सकते हैं और बैंगलोर की नाइटलाइफ का मज़ा ले सकते हैं।

अगर आप पब नहीं जाना चाहते तो रात को डिनर के लिए यहां कई रेस्‍टोरेंट भी हैं जहां हर तरह का खाना मिलता है। डाइनिंग के लिए आप यूबी सिटी और लावाल्‍ले रोड जा सकते हैं।Pc:Creative Vix

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X