Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बीवी हो या फिर गर्लफ्रेंड इस गर्मी गुलमर्ग ले जाइए और कीजिये अपनी ट्रिप को एन्जॉय

बीवी हो या फिर गर्लफ्रेंड इस गर्मी गुलमर्ग ले जाइए और कीजिये अपनी ट्रिप को एन्जॉय

By Syedbelal

क्या आप नेचर को उसके बेस्ट फॉर्म में देखना चाहते हैं ? क्या आप बादलों से बात करना चाहते हैं ? क्या आप ठंडी हवा के झोंकों को महसूस करना चाहते हैं ? यदि इन सभी प्रश्नों पर आपका हां है तो आप आज ही गुलमर्ग आने का प्लान करिए। जम्मू - कश्मीर के बारामूला जिले में लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग, की खोज 1927 में अंग्रेजों ने की थी।

यह पहले "गौरीमर्ग" के नाम से जाना जाता था, बाद में कश्मीर के राजा युसूफ शाह चक ने इस स्थान की खूबसूरती और शांत वारावरण से मग्न होकर इसका नाम गौरीमर्ग से गुलमर्ग रख दिया। गौरतलब है कि आज गुलमर्ग का शुमार भारत के चुनींदा स्की रिसॉर्ट डेस्टिनेशन के तौर पर होता है, जहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। आपको बता दें कि गुलमर्ग आने का सबसे अच्छा समय मार्च से अक्टूबर के बीच का है इस दौरान यहां का मौसम बहुत खुशगवार रहता है।

यदि आप गुलमर्ग में हैं तो गोंडोला राईड पर बैठना बिलकुल न भूलें ये यहां का प्रमुख आकर्षण है। गोंडोला राईड, केबल कार सिस्टम जिसपर गुलमर्ग आने वाले पर्यटक ज़रूर जाते हैं। इनके अलावा बाबा रेशी की दरगाह, फिशिंग पॉड, बनीबल नग, कौतर नग, और सोनमर्ग भी यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

आज अपने इस लेख के जरिये हमआपको बताएँगे कि अपनी गुलमर्ग की यात्रा पर क्या क्या कर सकते हैं आप। गुलमर्ग के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे स्लाइड्स पर क्लिक करें ।

कैसे जाएं गुलमर्ग

कैसे जाएं गुलमर्ग

देश के किसी भी हिस्से से आप रेल मार्ग, रोड, और हवाई मार्ग द्वारा गुलमर्ग आसानी से पहुँच सकते हैं। श्रीनगर से गुलमर्ग तक के लिए आपको टैक्सी मिल जाएंगी जिनपर आप 1200 - 1500 रुपए खर्च करके 2 से 3 घंटे में गुलमर्ग पहुँच सकते हैं । आप श्रीनगर से तन्मर्ग से शेयर टैक्सी भी ले सकते हैं और तन्मर्ग से आपको गुलमर्ग जाने के लिए भी कई साधन आसानी से मिल जाएंगे।

गुलमर्ग बायोस्फीयर

गुलमर्ग बायोस्फीयर

अपने होटल में चेकइन करने के बाद आप अपनी यात्रा की शुरुआत गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व से कर सकते हैं। ये स्थान उनके लिए है जिनको वन्यजीवन से लगाव है। यहां आकर आप कई अद्भुत पशु पक्षियों को देख सकते हैं।

रिंग रोड और घाटियां

रिंग रोड और घाटियां

आप किराये पर घोड़े या खच्चर लेकर भी घाटी को निहार सकते हैं। ऐसा करके आप घाटी की आउटर और इनर इनर रिंग रोड के अलावा कई दुर्लभ नज़ारे देख सकते हैं। आपको बताते चलें कि आज गुलमर्ग में विश्व का सबसे लम्बा और सबसे ज्यादा ऊँचाई पर मौजूद गोल्फ कोर्स भी है तो यदि आप गुलमर्ग जा रहे हैं तो इसकी यात्रा करना न भूलें।

स्कीइंग (केवल सर्दियों में )

स्कीइंग (केवल सर्दियों में )

यदि आपका प्लान सर्दियों में गुलमर्ग घूमने का है तो आप यहां स्कीइंग करना बिलकुल न भूलें। गोल्फ कोर्स के ऊपर मौजूद स्थान खिलनमर्ग आज दुनिया में एडवेंचर स्पोर्ट्स के मामले में एक ख़ास मुकाम रखता है। यहां स्कीइंग के लिए आपको उपकरण आसानी से मिल जाएंगे।

अलपाथर झील

अलपाथर झील

यदि आप डर को जीतकर उसे काबू करने क जज़बा रखते अलपाथर झील में आपके स्वगत है। आप ट्रैकिंग के जरिये आसानी से यहां पहुँच सकते हैं। आपको बता दें कि यहां आने के लिए आपको भारतीय सेना से अनुमति लेनी पड़ती है।

मज़ार और झरना

मज़ार और झरना

अपनी गुलमर्ग यात्रा पर आप बाबा रेशी की दरगाह की जियारत करना न भूलें। बाबा रेशी एक मुस्लिम सूफी थे जिनके ऊपर यहां के स्थानीय लोगों कि गहरी आस्था है। कहा जाता है कि इनकी मजार से आज तक कोई खाली हाथ नहीं लौटा।

माउंटेन बाइकिंग

माउंटेन बाइकिंग

यदि आप इस समय गुलमर्ग जाने का सोच रहे हैं तो आपो बता दें की आप वहां स्कीइंग नहीं कर पाएंगे । परन्तु इस सीजन में आपको लोग यहां माउंटेन बाइकिंग करते दिखेंगे। तो यदि आप एडवेंचर के शौक़ीन हैं तो यहां आकर माउंटेन बाइकिंग का लुत्फ़ अवश्य लीजिये।

गोंडोला राईड

गोंडोला राईड

गोंडोला लिफ्ट एक केबल कार है जिसका डिजाइन कश्मीर सरकार और फ्रेंच कंपनी पोमागाशी ने मिलकर बनाया है। इस आकाश तार से पर्यटक पूरे गुलमर्ग को देख पते हैं, जिसके कारण यह लिफ्ट काफी लोकप्रिय है। तटीय इलाके से 13500 फीट ऊँची यह लिफ्ट 5 कि.मी की 2 दूरियां तह करती है। एक गुलमर्ग से कौंगडोर और दूसरी कौंगडोर से अफरात। आपको बता दें कि कौंगडोर - गोंडोला स्टेशन 3099 मीटर ऊंचा है, और अफरात स्टेशन 3979 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X