Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये बातें हैवलॉक को बनाती हैं अद्भुत और एक अविश्वसनीय द्वीप

ये बातें हैवलॉक को बनाती हैं अद्भुत और एक अविश्वसनीय द्वीप

हैवलॉक, अडंमान का एक प्रसिद्ध द्वीप है, जो अपने समुद्री तटों और समुद्री आबोहवा के लिए जाना जाता है।

अंडमान आकर जिसे पर्यटक सबसे ज्यादा देखना चाहते हैं, वो है यहां का हैवलॉक आइलैंड । इस द्वीप की भौगोलिक स्थित, इसके आकर्षण और यहां प्राप्त होने वाला आनंद इसे एक अद्भुत और अविश्वसनीय बनाने का काम करते हैं। लगभग 113 वर्ग कि.मी के क्षेत्र में फैला यह आइलैंड पोर्ट ब्लेयर के उत्तर-पूर्व में 39 कि.मी की दूरी पर स्थित है। हैवलॉक, अंडमान का सबसे खास बीच वेकेशन स्पॉर्ट है, यही वजह है कि यहां आरामदायक अनुभव के लिए न सिर्फ देश बल्कि विश्व भर से पर्यटकों का आगमन होता है।

आसपास फैली हरियाली के साथ सफेद बालू से भरे तट इस स्थल को भारत में देखने लायक स्थानों में शामिल करते हैं। इस लेख में हमारे साथ जानिए एक ट्रैवलर के लिए यह आइलैंड कितना मायने रखता है ? यहां प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेने के साथ-साथ और कौन-कौन सी गतिविधियों का अनुभव लिया जा सकता है ? और साथ में जानिए यहां के शानदार पर्यटन आकर्षणों के बारे में।

क्यों आएं हैवलॉक ?

क्यों आएं हैवलॉक ?

PC-Harvinder Chandigarh

हैवलॉक की सैर कई उद्देश्यों को पूरा करने के लिए की जा सकती है। अंडमान का यह तट कई मायनों में खास माना जाता है, जहां समुद्री आबोहवा का आनंद लेने के साथ-साथ कई तरह की एडवेंचर गतिविधियों का रोमांच भर अनुभव भी लिया जा सकता है। एक प्रकृति प्रेमी से लेकर रोमांच का शौक रखने वालों के लिए यह स्थल किसी जन्नत से कम नहीं। शहर की व्यस्त जिंदगी से दूर एक रिफ्रेशिंग यात्रा के लिए आप यहां आ सकते हैं। यहां कई समुद्र तट मौजूद हैं, जहां आप अपनी जिंदगी के सबसे हसीन पल अपने पार्टनर के साथ बिता सकते हैं। यहां का साफ समुद्र जल न सिर्फ सैलानियों को आनंदित बल्कि काफी ज्यादा रोमांचित करने का काम करता है। यहां का ताजगी भरा वातावरण अपार आत्मिक और मानसिक शांति का अनुभव कराता है। आगे जानिए हैवलॉक द्वीप से जुड़ कई महत्वपूर्ण बातें।

हैवलॉक के आकर्षण

हैवलॉक के आकर्षण

PC-MGA73bot2

हैवलॉक एक बेहद खूबसूरत द्वीप है, जहां आप एक शानदार अवकाश अपने परिवार या दोस्तों के साथ बिता सकते हैं। यहां कई समुद्री तट मौजूद हैं, जहां आप जा सकते हैं। आप हैवलॉक के सबसे लोकप्रिय राधानगर बीच की सैर का आनंद ले सकते हैं, जिसे यहां सातवां नं बीच भी कहा जाता है। यह न सिर्फ भारत का बल्कि ऐशिया के चुनिंदा खास समुद्री तटों में गिना जाता है। इसके अलावा यहां के अन्य बीचों की सैर का आनंद ले सकते हैं, जिसमें ऐलिफेंट बीच, विजय बीच, नगर बीच और कालापत्थर बीच आदि शामिल हैं। समुद्री आबोहवा का आनंद लेने का हैवलॉक एक आदर्श विकल्प है। इसके अलावा आप यहां के गांवों का भ्रमण भी कर सकते हैं। यहां लगभग 6 गांव मौजूद हैं।

गतिविधियां

गतिविधियां

हैवलॉक द्वीप आकर आप विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा भी बन सकते हैं। आप यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा पर्यटकों के लिए उपलब्ध एडवेंचर एक्टिविटी का रोमांच भरा आनंद भी ले सकते हैं। आप यहां स्कूबा डाइविंग, स्नोर्केलिंग, ट्रेकिंग, फिशिंग, सी ब्लॉक आदि का अनुभव ले सकते हैं। वाटर एडवेंचर के लिए हैवलॉक एक आदर्श स्थल है।

जानने योग्य बातें ?

जानने योग्य बातें ?

PC-Drajay1976

हैवलॉक की समुद्री खूबसूरती के अलावा और भी बहुत कुछ है इसके बारे में जानने योग्य। क्या आपको पता इस द्वीप का नामकरण कि प्रकार हुआ? दरअसल इस आईलैंड का नाम एक ब्रिटिश जनरल सर हेनरी हैवलॉक के नाम पर रखा गया था, जिन्हें यहां नियुक्त किया गया था। हैवलॉक वो खास स्थल है, जिसे पर्यटन में विशेषकर इको-टूरिज्म के लिए प्रमोट किया जा रहा है। यह द्वीप 2004 के दौरान हिंद महासागर से उठी सुनामी का प्रभाव भी झेल चुका है। यहां गोविंद नगर के पास एक लाइटहाऊस मौजूद है, जिसे 2005 में स्थापित किया गया था। हैवलॉक अंडमान के पील और नील द्वीप के मध्य स्थित है। यह एक अद्भुत द्वीप है, जिसके तट पर सुबह के दौरान पानी नहीं दिखता है, लेकिन दोपहर होते ही सारे तट पानी से भर जाते हैं।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC-Mvbellad

अंडमान के हैवलॉक द्वीप आप सिर्फ हवाई और जल मार्ग के जरिए ही पहुंच सकते हैं। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा पोर्ट ब्लेयर में स्थित है, जहां से आपको भारत के बड़े शहरों के लिए उड़ाने मिल जाएंगी। पोर्ट ब्लेयर के आने के बाद आपको हैवलॉक के लिए हेलीकॉप्टर या सी प्लेन का सहारा लेना होगा। इसके अलावा आप आप हैवलॉक द्वीप पानी के जहाज के माध्यम से पहुंचना होगा। पोर्ट ब्लेयर से आपको पानी के जहाज मिल जाएंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X