Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ऑफबीट सीजन में इन जगह पर होगी सस्ते में जमकर मौज

ऑफबीट सीजन में इन जगह पर होगी सस्ते में जमकर मौज

आज के लेख में पढ़िए उन जगहों के बारे में...जहां आप ऑफबीट सीजन में जाकर छुट्टियों में सस्ते में मस्ती कर सकते हैं...

By Goldi

यकीनन सब चाहते हैं,कि छुट्टियों के दौरान कम खर्च में ज्यादा मजे किये जाए..लेकिन हमे इस बात की जानकरी नहीं होती कि, किस महीने में किस जगह की सैर करनी चाहिए जहां कम खर्च किया जाए...

भारत के हजार साल पुराने मंदिर..वास्तुकला ऐसी की बस देखते ही रह जाओभारत के हजार साल पुराने मंदिर..वास्तुकला ऐसी की बस देखते ही रह जाओ

हम आपको अक्सर अपने लेख से भारत की खूबसूरत जगहों की सूची बताते हैं, जहां आप जाकर रोमाचंक हॉलिडे से लेकर हनीमून मनाने जा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है उन जगहों की लिस्ट जहां आप सस्ते में मौज कर सकते हैं।

मुन्नार-केरल का स्वर्गमुन्नार-केरल का स्वर्ग

जी हां, जैसे कि,गोवा ..शायद ही कोई हो जो गोवा जाना पसंद ना करता हो..लेकिन गोवा में तो हमेशा ही भीड़ भाड़ रहती है साथ ही महंगा भी तो जनाब ऐसा नहीं है..साल के कुछ महीनों में आप गोवा में सस्ते में मौज काट सकते है..सिर्फ गोवा की क्यों हिमाचल प्रदेश की भी कई खूबसूरत जगह है..जहां आप ऑफ बीट सीजन में जाकर जमकर मस्ती कर सकते हैं..तो आइये जानते हैं स्लाइड्स में

गोवा

गोवा

गोवा भारत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय डेस्टिनेशन में से एक हैं..जिसे घूमने के लिए हर कोई तैयार रहता है...खासकर की गोवा युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय डेस्टिनेशन है..अगर आप यहां सस्ते में मौज करना चाहते हैं...तो यहां अगस्त और सितम्बर के बीच आना सबसे ज्यादा समझदारी का काम होगा। इन दो महीने के दौरान आप गोवा में महज 3 से चार हजार जमकर मस्ती कर सकते हैं।

कोडाइकनाल

कोडाइकनाल

कोडैकनाल पश्चिमी घाट में पलानी पहाड़ियों में स्थित एक सुंदर और खूबसूरत हिल स्टेशन है। शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और लोकप्रियता के कारण हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में प्रसिद्ध है। कोडैकनाल में और उसके आसपास बहुत सारे पर्यटन स्‍थल हैं। जैसे कोकर्स वॉक, बियर शोला फॉल्स, ब्रायंट पार्क, कोडैकनाल झील, ग्रीन वैली व्यू, शेमबगनूर प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, कोडैकनाल विज्ञान वेधशाला, पिलर्स रॉक, गुना गुफाएं, सिल्‍वर कैसकेड, डॉल्फिन नोज़, कुरिंजी अंदावर मुरुगन मंदिर और बेरीजम झील। यहां कई गिरजाघर भी घूमने लायक हैं। अगर आप सस्ते में घूमने चाहते हैं..तो अगस्त में जाना समझदारी का काम होगा यहां आप एक दिन में 1000 में अच्छे से घूम सकते हैं।

टिप्स- अगर आप वाकई में यहां सस्ते में मस्ती करना चाहते हैं..तो होटल मैनेजर से ही घूमने की जगहों के बारे में पूछें।

PC:Challiyan

मैकलॉडगंज

मैकलॉडगंज

मैकलॉडगंज हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल है धौलाधार पहाड़ियों से घिरा हुआ मैकलॉडगंज बेहद शांतिप्रिय स्थल है। मैकलॉडगंज हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा और बेहद ही खूबसूरत सा शहर है। मनोरम दृश्यों वाला मैकलॉडगंज टूरिस्ट के बीच दलाई लामा के घर के रूप में भी जाना जाता है। पर्यटक यहां तिब्बतीयन वर्क्स और लेखागारों का पुस्कालय, गंग्चें क्यिशोंग, मणि लाखंग स्तूप, नेचुंग मठ और नोर्बुलिंग्का संस्थान की सैर भी कर सकते हैं। इस क्षेत्र में स्थित भागसू फॉल, भाग्सुनाथ मंदिर आदि देख सकते हैं।

सस्ते में घूमने का महीना- नवंबर,दिसंबर

एक दिन का खर्चा- 700 रूपये
टिप्स- लोकप्रिय हिलस्टेशन होने के कारण मैकलॉडगंज थोड़ा महंगा है..आप मैकलॉडगंज से दो किमी दूर स्थित धर्मकोट में रुक सकते हैं....जहां आप सस्ते में रह सकते हैं।PC:Derek Blackadder

जयपुर

जयपुर

राजस्थान की राजधनी जयपुर एक ऐसी जगह है, जिसे आप चौबीस घंटे में घूम सकते हैं...आप एक दिन के भीतर ही की संस्कृति, यहाँ के इतिहास और यहाँ के शाही ठाठ बाट के पूरे मज़े लेते हैं। अगर आप यहां रुकना भी चाहते हैं..तो भी आप जयपुर की ट्रिप को महज 2 से 3 हजार में निपटा सकते हैं।

टिप्स-अगर आप यहां सस्ते में घूमना चाहते हैं...तो ऑटो से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता...PC: Antoine Taveneaux

ऋषिकेश

ऋषिकेश

ऋषिकेश उत्तराखंड का पवित्र स्थल ऋषिकेश को आप 3 हजार के बीच घूम सकते हैं।साथ ही आप यहां गंगा नदी में राफ्टिंग के साथ साथ बंजी जम्पिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।यहां बहुत से आश्रम हैं जहां आप 150 रुपए प्रतिदिन में भी ठहर सकते हैं। यहां अगर आप सस्ते में मस्ती करना चाहते हैं..तो नवम्बर में इस जगह की सैर जरुर करें...

अमृतसर

अमृतसर

सिखों का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमृतसर घूमने के लिए आपको महज 3 से 4 हजार रूपये खर्च करने होगें..यहां आपको रहने के लिए 600 से लेकर 1000 रूपये में होटल मिल जायेगा..आप गुरूद्वारे में लंगर चख सकते हैं। साथ ही स्वर्ण मंदिर घूमने के अलावा आप जलियांवाला बाग़ और वाघा बॉर्डर भी घूम सकते हैं। आप यहां साल में कभी भी जा सकते हैं...ये एक बेहद ही सस्ता शहर है।PC: wikimedia.org

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X