Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अमृतसर की गर्मी से हैं परेशान, तो फ़ौरन बनायें इन खास ठंडे हिलस्टेशन का प्लान

अमृतसर की गर्मी से हैं परेशान, तो फ़ौरन बनायें इन खास ठंडे हिलस्टेशन का प्लान

गर्मी के दौरान अमृतसर उत्तर भारत के अन्य शहरों की तरह बेहद तपता है, तो ऐसे में अमृतसर-वासी अमृतसर के आसपास के हिलस्टेशन की सैर कर सकते हैं।

By Goldi

पंजाब में स्थित, अमृतसर, भारत के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है। यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिख मंदिर ,हर्मिंदर साहिब का घर है, जिसे स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। पर्यटकों के बीच अमृतसर ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह क्षेत्र भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सबसे महत्वपूर्ण परिसंघों में से रह चुका, जिसमे अमृतसर जलियांवाला बाग के क्रूर नरसंहार का गवाह है।

यह सिखों की सर्वोच्च अस्थायी प्राधिकारियों की सीट होती है, जिन्हें अकाल तख्त कहा जाता है। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर विश्व विख्यात है, जहां मत्था टेके दूर देश विदेश से लोग पहुंचते हैं। लेकिन गर्मी के दौरान अमृतसर उत्तर भारत के अन्य शहरों की तरह बेहद तपता है, तो ऐसे में अमृतसर-वासी अमृतसर के आसपास के हिलस्टेशन की सैर कर सकते हैं।

अमृतसर हिमाचल प्रदेश और जम्मू के निकट स्थित है, जिसके चलते पर्यटक यहां के आसपास के प्रसिद्ध हिल स्टेशन, जैसे शिमला, धर्मशाला और पालमपुर आदि की सैर कर सकते हैं। इन हिलस्टेशंस की खास बात यह है कि, यहां घूमते हुए आप सिर्फ गर्मी से राहत नहीं पायेंगे बल्कि कई सारे रोमांचक गतिविधियों का मजा भी ले सकेंगे। तो आइये इसी क्रम में जानते हैं अमृतसर के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन हिलस्टेशन के बारे में, जहां जाकर गर्मी में कुछ राहत पायी जा सके

धर्मशाला

धर्मशाला

Pc: flicker

धर्मशाला धर्मशाला

कसौनी

कसौनी

Pc:Abhijit Kar Gupta

खूबसूरत पर्यटक स्थलखूबसूरत पर्यटक स्थल

एडवेंचर को पसंद करने वाले पर्यटक यहां हां ट्रेकिंग (लंबी पैदल यात्रा) और रॉक क्लाइंबिंग (चट्टानों की चढ़ाई) का आनंद ले सकते हैं। सुंदर धुंगा ट्रेक, पिण्डारी ग्लेशियर ट्रेक और मिलम ग्लेशियर ट्रेक का शुमार भारत के सबसे अच्छे ट्रेकिंग रूट में होता है।

डलहौजी

डलहौजी

Pc: flicker

हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश

शिमला

शिमला

Pc:Smitanarang

शिमला</a></strong> सिर्फ पर्यटकों के बीच ही नहीं बल्कि हनीमून कपल्स के बीच खासा लोकप्रिय है। यहां हर मौसम में पर्यटकों का जमवाड़ा देखने को मिलता है, इसके अलावा पर्यटक यहां जमकर <strong><a href=एडवेंचर स्पोर्ट्स" title="शिमला सिर्फ पर्यटकों के बीच ही नहीं बल्कि हनीमून कपल्स के बीच खासा लोकप्रिय है। यहां हर मौसम में पर्यटकों का जमवाड़ा देखने को मिलता है, इसके अलावा पर्यटक यहां जमकर एडवेंचर स्पोर्ट्स" loading="lazy" width="100" height="56" />शिमला सिर्फ पर्यटकों के बीच ही नहीं बल्कि हनीमून कपल्स के बीच खासा लोकप्रिय है। यहां हर मौसम में पर्यटकों का जमवाड़ा देखने को मिलता है, इसके अलावा पर्यटक यहां जमकर एडवेंचर स्पोर्ट्स

पालमपुर

पालमपुर

Pc:Gagansalaria

हिमाचल की वादियों में स्थित पालमपुर अपने खूबसूरत चाय बागानों और देवदार के घने आकर्षक वृक्षों से घिरा हुआ है,जिस कारण इसे 'टी सिटी' के नाम से बुलाया जाता है। आपको बता दें पालमपुर के नाम का अर्थ है बहुत 'सारा पानी' तभी तो इस शहर में कभी भी पानी की कमी नहीं होती है। पालमपुर अपने मुहावने मौसम, बर्फीली पहाड़ियों, हरी-भरी घाटियों, सर्पीली सड़कों और मीलों फैले चाय बागानों की सुंदरता से सदा पर्यकों को आकर्षित करता रहा है। पालमपुर में पर्यटकों के लिए बहुत से दर्शनीय स्थल हैं जैसे- न्यूगल पार्क, विंध्यवासिनी मंदिर, घुघुर, लांधा, गोपालपुर, आर्ट गैलरी आदि।

त्रिउंड ट्रैकिंग

त्रिउंड ट्रैकिंग

Pc: flicker

ट्रेकिंग का मजा</a></strong> लेना चाहते हैं, तो त्रिउंड ट्रेक की ओर कर सकते हैं,जो आपको सफ़र आपको प्रकृति के हर रंग से रूबरू कराता है। त्रिउंड, हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में स्थित एक छोटे से हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। इस पूरे ट्रेक के दौरान आपको सुनाई देती है <strong><a href=बौद्ध मठों" title="ट्रेकिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो त्रिउंड ट्रेक की ओर कर सकते हैं,जो आपको सफ़र आपको प्रकृति के हर रंग से रूबरू कराता है। त्रिउंड, हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में स्थित एक छोटे से हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। इस पूरे ट्रेक के दौरान आपको सुनाई देती है बौद्ध मठों" loading="lazy" width="100" height="56" />ट्रेकिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो त्रिउंड ट्रेक की ओर कर सकते हैं,जो आपको सफ़र आपको प्रकृति के हर रंग से रूबरू कराता है। त्रिउंड, हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में स्थित एक छोटे से हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। इस पूरे ट्रेक के दौरान आपको सुनाई देती है बौद्ध मठों

मलाना

मलाना

Pc: flicker

मलाना की कई दिलचस्प कहानियाँ पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हैं। यह प्राकृतिक दृश्य अति लुभावनी होने के साथ साथ यहाँ के मूल निवासियों का रहस्यमयी इतिहास भी है। यहाँ के निवासी खुद को आर्यन वंशज के होने का दावा करते हैं।

प्राकृतिक सौंदर्य</a></strong> देखने के अलावा आप मलाना में प्राचीन मंदिर जैसे जमलू मंदिर और रुक्मिणी मंदिरभी देख सकते हैं। हालांकि, पर्यटकों को मंदिरों में किसी भी वस्तु को हाथ लगाने या स्पर्श करने की अनुमति नहीं है। मलाना गांव के वासियों की जीवनशैली को देखकर पर्यटक अचंभित रह जाते हैं, कि किस तरह वो घाटी और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच अपना जीवनयापन करते हैं। इसके अलावा ये गांव मलाना क्रीम के लिए भी पॉपुलर है। ये उत्पाद पार्वती घाटी में उगने वाले पेड़ से बनाया जाता है। अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य और ग्रामीण जीवन का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए मलाना बेहतरीन पर्यटन स्थल है।<strong><a class= इस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर की" title="प्राकृतिक सौंदर्य देखने के अलावा आप मलाना में प्राचीन मंदिर जैसे जमलू मंदिर और रुक्मिणी मंदिरभी देख सकते हैं। हालांकि, पर्यटकों को मंदिरों में किसी भी वस्तु को हाथ लगाने या स्पर्श करने की अनुमति नहीं है। मलाना गांव के वासियों की जीवनशैली को देखकर पर्यटक अचंभित रह जाते हैं, कि किस तरह वो घाटी और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच अपना जीवनयापन करते हैं। इसके अलावा ये गांव मलाना क्रीम के लिए भी पॉपुलर है। ये उत्पाद पार्वती घाटी में उगने वाले पेड़ से बनाया जाता है। अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य और ग्रामीण जीवन का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए मलाना बेहतरीन पर्यटन स्थल है। इस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर की" loading="lazy" width="100" height="56" />प्राकृतिक सौंदर्य देखने के अलावा आप मलाना में प्राचीन मंदिर जैसे जमलू मंदिर और रुक्मिणी मंदिरभी देख सकते हैं। हालांकि, पर्यटकों को मंदिरों में किसी भी वस्तु को हाथ लगाने या स्पर्श करने की अनुमति नहीं है। मलाना गांव के वासियों की जीवनशैली को देखकर पर्यटक अचंभित रह जाते हैं, कि किस तरह वो घाटी और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच अपना जीवनयापन करते हैं। इसके अलावा ये गांव मलाना क्रीम के लिए भी पॉपुलर है। ये उत्पाद पार्वती घाटी में उगने वाले पेड़ से बनाया जाता है। अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य और ग्रामीण जीवन का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए मलाना बेहतरीन पर्यटन स्थल है। इस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर की

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X