Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गुलाबी नगरी छोड़िये..और घूमिये राजस्थान की ब्लू सिटी को..

गुलाबी नगरी छोड़िये..और घूमिये राजस्थान की ब्लू सिटी को..

राजस्थान की पिंक सिटी के बारे में तो बहुत सुना होगा..लेकिन आज हमारे लेख से जानिये राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर के बारे में..

By Goldi

राजस्थान एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है,जिसे देखने के लिए हर साल लाखों की तादाद में देश विदेश से पर्यटक आते हैं।राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे हम सभी पिंक सिटी यानी गुलाबी शहर के नाम से जानते हैं। लेकिन क्या आपने राजस्थान के नीले शहर के बारे में सुना है।

जयपुर के जंतर मंतर की 6 दिलचस्प बातें!जयपुर के जंतर मंतर की 6 दिलचस्प बातें!

जी हां, नीला शहर राजस्थान का शहर जोधपुर है। जिसे हम सूर्यनगरी के नाम से भी जानते हैं। यह शहर बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक ऐतिहासिक शहर और अपने शौर्य के लिए जाना जाता है।

जयपुर के महलनुमा संग्रहालय में राजस्थान का इतिहास!जयपुर के महलनुमा संग्रहालय में राजस्थान का इतिहास!

इस शहर की खूबसूरती सूर्योदय और सूर्यास्त के समय चार गुना बढ़ जाती है। सूर्यनगरी के नाम से विखाय्त इस शहर में घरों व महलों में छितर(नीलें रंग के) के पत्थर लगे हुए हुए इसलिए इसे ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है।इस शानदार शाही शहर में आप भव्य महल, किले, मंदिर, संग्राहलय और शानदार बगीचे आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।

जोधपुर कैसे पहुंचे?

क्यों कहते हैं ब्लू सिटी

क्यों कहते हैं ब्लू सिटी

सूर्यनगरी भी कहते हैं इसेइस शहर में सूर्य देवता ज्यादा देर तक ठहरते हैं इसी वजह से इसे सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता है और वहीं इस शहर में घरों व महलों में छितर(नीलें रंग के) के पत्थर लगे हुए हुए इसलिए इसे
ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है। इस शानदार शाही शहर में आप भव्य महल, किले, मंदिर, संग्राहलय और शानदार बगीचे आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।PC: michael clarke stuff

क्यों कहते हैं ब्लू सिटी

क्यों कहते हैं ब्लू सिटी

दरअसल सन् 1459 में जोधपुर की खोज राव जोधा ने की थी। वे राठौर समाज के मुखिया थे। जोधपुर का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है। इससे पहले ये मारवाड़ के नाम से जानी जाती थी। इसे ब्लू सिटी भी कहा जाता है। जोधपुर रेगिस्तान के बीच बना शहर है। यहां घरों को ठंडा रखने के लिए ब्लू कलर से पेंट किया जाता था।PC:michael clarke stuff

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों की शूटिंग

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों की शूटिंग

जोधपुर के ब्रह्मपुरी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों की शूटिंग हुई। करीब 20 साल पूर्व हॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म ‘जंगल बुक'की शूटिंग से इस लोकेशन ने पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ी है। बॉलीवुड की ‘शुद्ध देसी रोमांस' और कई फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं।

शाही अंदाज़ में इस शाही शहर की सैर

शाही अंदाज़ में इस शाही शहर की सैर

इस आलीशान शाही ऐतिहासिक शहर में एक तरफ किले, मंदिर और वैभवशाली महल इस शहर के गौरवकाल को दर्शाते हैं तो वही दूसरी ओर मेहरानगढ़, जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस, मंडोर उधान, रणछोड़जी का मंदिर, कायलाना झील, माचिया सफारी पार्क, ओसियां इसकी शान को दर्शाते हैं यहां की हस्तकलाएं, लोक नृत्य, संगीत और यहां के खुसमिज़ाजी लोग शहर में रंगीन समां बांध देते हैं।
PC:Schwiki

उमैद भवन महल

उमैद भवन महल

उमैद भवन महल न सिर्फ जोधपुर का एक प्रमुख आकर्षण है बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास स्थान भी है। चित्तार पहाड़ी पर बने होने के कारण इसे इसे चित्तार महल भी कहा जाता है। इस महल के ज्यादातर निर्माण में चित्तार बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया था। आज यह महल तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें पाइव स्टार होटल, म्यूजियम और जोधपुर शाही परिवार का निवास स्थान है। भवन महल जोधपुर शहर से सिर्फ 8 किमी दूर है।PC:Bgabel

मंडोर गार्डन

मंडोर गार्डन

पहले मंडोर मारवार राजाओं की राजधानी हुआ करता था। मेहरानगढ़ किले को बचाए रखने के लिए इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। इस गार्डन में कई स्मारक हैं जिन्हें जोधपुर के राजाओं की स्मृति में बनवाया गया है।पहाड़ी की चोटी पर बने इस गार्डन में आप मंडोर शहर के खंडहर को देख सकते हैं। मंडोर गार्डन जसवंत थड़ा से करीब 8 किमी दूर है।
PC:Muthadarshan

मेहरानगढ़ किला

मेहरानगढ़ किला

मेहरानगढ़ जोधपुर के राजपूत के वैभव का प्रतीक है। राजस्थान का सबसे बड़ा किला होने के नाते यहां आपको जरूर जाना चाहिए। यह किला एक पहाड़ी की चोटी पर बना है और इसके परिसर में कई महल
और मंदिर है। यहां स्थित शीशा महल, मोती महल, फूल महल और जानकी महल को घूमना बिल्कुल न भूलें। महरानगढ़ किला जोधपुर शहर से 14 किमी और उमैद भवन किला से 6 किमी दूर है।
PC:Jmacleantaylor

जसवंत थड़ा

जसवंत थड़ा

जसवंत थड़ा जोधपुर के 33वें शासक महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय का संगमरमर से बना स्मारक है। यह मेहरानगढ़ किले से एक किमी से भी कम दूरी पर स्थित है। इसे राजा के बेट द्वारा बनवाया गया था और संगमरमर पर की गई जटिल नक्काशी के कारण इसे मारवाह का ताजमहल भी कहा जाता है। जोधपुर घूमते समय यहां जाना बिल्कुल न भूलें।PC:Email4anchal

जोधुपर में शॉपिंग

जोधुपर में शॉपिंग

जोधपुर से खाली हाथ लौटना कौन पसंद करेगा। क्लॉक टावर और सरदार मार्केट जोधपुर शहर का सबसे अच्छा शॉपिंग साइट है। यहां से आप चांदी से बनी चमकदार चीजें, हस्तशिल्प् उत्पाद और कुट दुर्लभ आइटम खरीद सकते हैं।क्लॉक टावर मंडोर गार्डन से सिर्फ 8 किमी दूर है और सरदार मार्केट टावर के ठीक बगल में है।PC:Abhishekchhatwani

खाने-पीने और रहने का विकल्प

खाने-पीने और रहने का विकल्प

जोधपुर शहर में ऐसे रेस्टोरेंट और होटलों की भरमार है जो आपके बजट के तहत आएगा। इनमें से आप अपनी पसंद के अच्छे होटलों का चुनाव कर सकते हैं।


तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X