Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाबांजों की होली है होला मोहल्ला

जाबांजों की होली है होला मोहल्ला

जहां पूरा भारत हरे, नीले,पीले रंगों में खुद को सराबोर कर रहा है तो वहीं पंजाब के आनंदपुर साहिब में पूरे उत्साह के साथ होला मोहल्ला मनाया जाता है।

By Goldi

जहां पूरा भारत हरे, नीले,पीले रंगों में खुद को सराबोर कर रहा है तो वहीं पंजाब के आनंदपुर साहिब में पूरे उत्साह के साथ होला मोहल्ला मनाया जाता है। जी हां आप सोच रहे होंगे की आखिर ये होला मोहल्ला क्या है, और इसे कौन कहां मनाता है। तो बता दें, होला मोहल्ला पंजाब राज्य में आनन्दपुर साहिब में होली के अगले दिन लगने वाला मेला है, जिसे बड़े ही हर्षोल्लाल्स के साथ मनाया जाता है।

पंजाब प्रान्त में होली पौरुष के प्रतीक पर्व के रूप में मनायी जताई है, इसलिए इसे जाबांजों की होली भी कहा जाता है। होला महल्ला का उत्सव आनंदपुर साहिब में छ: दिन तक चलता है। इस अवसर पर, भांग की तरंग में मस्त घोड़ों पर सवार निहंग, हाथ में निशान साहब उठाए तलवारों के करतब दिखा कर साहस, पौरुष और उल्लास का प्रदर्शन करते हैं।

कहां लगता है होला मोहल्ला?

कहां लगता है होला मोहल्ला?

होला मोहल्ला पंजाब राज्य में आनन्दपुर साहिब में होली के अगले दिन लगने वाला मेला है, जिसे बड़े ही हर्षोल्लाल्स के साथ मनाया जाता है।Pc:Sanjay Maggo

कितने दिन चलता है यह होला मोहल्ला?

कितने दिन चलता है यह होला मोहल्ला?

छ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में भांग की तरंग में मस्त घोड़ों पर सवार निहंग, हाथ में निशान साहब उठाए तलवारों के करतब दिखा कर साहस, पौरुष और उल्लास का प्रदर्शन करते हैं।Pc: bhavjit Singh

कैसे शुरू होता है?

कैसे शुरू होता है?

जुलूस तीन काले बकरों की बलि से प्रारंभ होता है। एक ही झटके से बकरे की गर्दन धड़ से अलग करके उसके मांस से 'महा प्रसाद' पका कर वितरित किया जाता है। पंज पियारे जुलूस का नेतृत्व करते हुए रंगों की बरसात करते हैं और जुलूस में निहंगों के अखाड़े नंगी तलवारों के करतब दिखते हुए बोले सो निहाल के नारे बुलंद करते हैं।

रोशनी से सराबोर हो जाता है आनंदपुर साहिब

रोशनी से सराबोर हो जाता है आनंदपुर साहिब

होला मोहल्ला के आयोजन के मौके पर आनंदपुर साहिब रोशनी से सराबोर रहता है, और एक विशाल लंगर का आयोजन किया जाता है।

सिख धर्म के यश वैभव और शालीनता को बखूबी दर्शाता है अमृतसर का स्वर्ण मंदिरसिख धर्म के यश वैभव और शालीनता को बखूबी दर्शाता है अमृतसर का स्वर्ण मंदिर

किसने की थी होला मोहल्ला की शुरुआत?

किसने की थी होला मोहल्ला की शुरुआत?

होला मोहल्ला की शुरुआत गुरु गोबिन्द सिंह (सिक्खों के दसवें गुरु) ने स्वयं की थी। यह जुलूस हिमाचल प्रदेश की सीमा पर बहती एक छोटी नदी चरण गंगा के तट पर समाप्त होता है।

पूरे देश से पहुंचते हैं लोग

पूरे देश से पहुंचते हैं लोग

इस अवसर पर देश भर के सभी निहंग समारोहों के लिए इकट्ठा होते है। मेले के मुख्य आर्कषण अन्तिम तीन दिन होते है जिसमें सभी निहंग अपने पारंपरिक पोशाक और हथियारों के साथ एक विशाल जुलूस निकालते है जोकि शहर के बाजारों से गुजरता है। इस जुलूस में तलवार चलाना और कई करतब दिखायें जाते है।

कहां है आनन्दपुर साहिब?

कहां है आनन्दपुर साहिब?

आनंदपुर साहिब हिमालय पर्वत श्रृंखला के निचले इलाके में बसा है। इसे ‘होली सिटी ऑफ ब्लिस' के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर की स्थापना 9वें सिक्ख गुरू, गुरू तेग बहादुर ने की थी।

अमृतसर में नहीं, यहां है भारत का असली स्वर्ण मंदिर, जड़ा है हजारों किलो सोनाअमृतसर में नहीं, यहां है भारत का असली स्वर्ण मंदिर, जड़ा है हजारों किलो सोना

गुरुद्वारा श्री केश्घर साहिब,आनंदपुर

गुरुद्वारा श्री केश्घर साहिब,आनंदपुर

गुरुद्वारा श्री केश्घर साहिब, पंजाब के आनंदपुर शहर में स्थित है।आनंदपुर शहर सिखों के 9वे गुरू तेग बहादुर जी ने स्थापित किया था। यह गुरुद्वारा 5 तख्तों में से एक है और इसलिए इस गुरुद्वारे की एहमियत और भी ज़्यादा है।Pc:Mr.SINGHsational

विरासत-ए-खालसा

विरासत-ए-खालसा

विरास-ए-खालसा को पहले खालसा हेरिटेज मेमोरियल कॉम्पेक्स के नाम से जाना जाता था। इसे बनाने में 13 साल का समय लगा और यह 2011 में बनकर तैयार हुआ। म्यूजिम में आपको सिक्ख धर्म की स्थापना और बाद में बने खालसा पंथ से जुड़ी घटनाओं का विस्तृत विवरण मिल जाएगा।Pc:ßlåçk Pærl

कैसे जाएं आनंदपुर साहिब?

कैसे जाएं आनंदपुर साहिब?

फ्लाइट द्वारा : सबसे नजीदीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर में है, जो रूपनगर से 200 किमी दूर है। सड़क मार्ग के जरिए यह दूरी चार घंटे में तय की जा सकती है। इसके अलावा आप आनंदपुर साहिब से 90 किमी दूर स्थित चंडीगढ़ एयरपोर्ट का भी सहारा ले सकते हैं।

रेल द्वारा : ढेरों ट्रेनें रूपनगर रेलवे स्टेशन को पंजाब के अलावा भारत के अन्य शहरों से जोड़ती हैं। यूएचएल जनशताब्दी इसे जहां दिल्ली से जोड़ती है, वहीं हिमाचल एक्सप्रेस से यह हिमाचल प्रदेश से जुड़ा हुआ है। स्टेशन से अगर आप चाहें तो टैक्सी और कैब के जरिए भी आनन्दपुर साहिब पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा : आसपास के शहरों से आनंदपुर साहिब जाने के लिए सरकारी व निजी बसें सबसे अच्छा साधन है। अगर आप चाहें तो टैक्सी और कैब के जरिए भी आनन्दपुर साहिब पहुंच सकते हैं।

भारत के बेहद खूबसूरत गुरूद्वारेभारत के बेहद खूबसूरत गुरूद्वारे

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X