Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारतीय स्मारक: भारत की सबसे उँची मीनार, क़ुतुब मीनार की 7 दिलचस्प बातें!

भारतीय स्मारक: भारत की सबसे उँची मीनार, क़ुतुब मीनार की 7 दिलचस्प बातें!

देश का दिल दिल्ली अपने दिल में कई सारी प्राचीन यादों और धरोहरों को अब तक समेटा हुआ है। इन्हीं धरोहरों में से एक है दिल्ली के आउटस्कर्ट्स में स्थित क़ुतुब मीनार, भारत का सबसे उँचा मीनार। यह सिर्फ़ दिल्ली का ही नहीं पूरे देश का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण है।

दिल्ली के दक्षिण इलाक़े में महरौली में स्थापित यह इमारत हिंदू-मुग़ल वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है। यूनेस्को द्वारा यह भारतीय पौराणिक धरोहर वैश्विक धरोहरों की सूची में भी शामिल है। चलिए आज हम इस वैश्विक धरोहर की दिलचस्प बातों पर एक नज़र डालते हैं, जिनको अब तक अपने में समेटे हुए यह इमारत शान से खड़ा है।

Qutub Minar

क़ुतुब मीनार
Image Courtesy: chopr

1. थोड़ा सा झुका हुआ

भारत की यह सबसे उँची इमारत बिल्कुल सीधी नहीं खड़ी है, बल्कि थोड़ी सी झुकी हुई है, जिसका कारण है इस इमारत में कई बार मरम्मत का काम होना।

2. सबसे उँची इमारत

भारत की सबसे उँची इमारत होने के साथ-साथ यह विश्व की भी इंटों से निर्मित सबसे उँची इमारत है।

Qutub Minar

क़ुतुब मीनार परिसर में स्थापित समाधी
Image Courtesy: Planemad

3. इसकी सीढ़ियाँ

इमारत के अंदर लगभग 379 सीढ़ियाँ हैं, जो इमारत की उँचाई तक हैं।

4. इसके शिलालेख

मीनार में कई अरबी और नागरी लिपि में शिलालेख हैं, जो इसके इतिहास को बयान करते हैं।

Qutub Minar

क़ुतुब मीनार के परिसर में स्थित लोहे का खंभा
Image Courtesy: Mark A. Wilson

5. क्षतिग्रस्त मीनार

फिरोज शाह तुगलक के शासन के दौरान, मीनार के दो शीर्ष बिजली के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे लेकिन फिरोज शाह द्वारा फिर से उनकी मरम्मत करवाई गयी। सन् 1505 में, मीनार भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी मरम्मत सिकंदर लोदी ने करवाई थी।

6. लोहे का खंभा

क़ुतुब मीनार के परिसर में ही एक लोहे का ख़भा है, जिसमें अब तक 2000 सालों बाद भी जंग नहीं लगी है।

Qutub Minar

इमारत में की गयी खूबसूरत नक्काशी
Image Courtesy: Matthias Rosenkranz

7. इसकी वास्तुकला

इसका निर्माण लाल बलुई पत्थर से किया गया था, जिसमें सुंदर शैलियों की नक्काशी और पवित्र क़ुरान के छन्द उकेरे गये हैं।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X