Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »आसमान में उड़ते हुए हुए निहारिये तमिलनाडू की खूबसूरती, जल्दी करिए

आसमान में उड़ते हुए हुए निहारिये तमिलनाडू की खूबसूरती, जल्दी करिए

क्या कभी आपने कभी गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी की है? अगर नहीं की है , तो खुद को तैयार कर लीजिये क्यों कि जल्द ही तमिल नाडू के जिले पोल्लाची में इंटरनेशनल हॉट एयर बेलून आयोजित किया जा रहा है।

By Goldi

हवा में उड़ते हुए लहलहाते खेत, कलकल बहती नदी ,हरे भरे पहाड़ आदि देखना एक अविस्मरणीय अनुभव होता है, जो पूरे जीवन याद रहता है। गर्म गुब्बारे की सवारी करते हुए आप क्षेत्र के सभी खूबसूरत और आश्चर्यजंक स्थानों को निहार सकते हैं।

गर्मियां शुरू हों , उससे पहले घूम डालिये इन खास जगहों कोगर्मियां शुरू हों , उससे पहले घूम डालिये इन खास जगहों को

अगर आप भी कुछ ऐसा अनुभव करना चाहते हैं, तो खुद को तैयार कर लीजिये क्यों कि जल्द ही तमिल नाडू के जिले पोल्लाची में इंटरनेशनल हॉट एयर बेलून आयोजित किया जा रहा है। यह फेस्टिवल 10 जनवरी से लेकर 16 जनवरी2018 के बीच आयोजित होगा।

हॉट एयर बैलून पोलाल्ची

हॉट एयर बैलून पोलाल्ची

इस हॉट एयर बैलून फेस्टिवल में आप आप सिर्फ गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी ही नहीं बल्कि कई गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकते हैं,जैसे म्यूजिक फेस्टिवल, ,बच्चो के लिए खास एक्टिविटीज, फ़ूड फेस्टिवल इत्यादि। इस फेस्टिवल में जाने के लिए आपको कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा। आप यहां फ्री में जाकर सभी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।Pc:officialy page

हॉट एयर बैलून पोलाल्ची

हॉट एयर बैलून पोलाल्ची

इस फेस्टिवल में सुरक्षा मानको का काफी ध्यान रखा गया है। यह फेस्टिवल 6 दिन तक चलेगा,जिसमे हर रोज 12 गर्म गुब्बारों से हवा में उड़ते हुए म्न्मोह्ल नजारों का लुत्फ लिया जा सकेगा। पहला गुब्बारा करीब सुबह 6 बजे उड़ेगा जो कुछ कुछ घंटे के बाद पास ही गांव में उतारा जायेगा। इस फेस्टिवल की लोकप्रियता हर साल लाखों की भीड़ को अपनी ओर आकर्षित करती है।Pc:officialy page

हॉट एयर बैलून राइड-टिकट

हॉट एयर बैलून राइड-टिकट

टिकट- हॉट एयर बैलून राइड के लिए आपको करीबन 15000 रूपये अदा करने होंगे। इस फेस्टिवल के अलावा आप पोलाची के आसपास कई खूबसूरत जगहों को भी देख सकते हैं, जो आपकी मिनी ट्रिप को यादगार बनाने के साथ ढेर सारे अनुभव भी प्रदान करेगीPc:TNIBF 2018

परम्बिकुलम टाइगर रिजर्व

परम्बिकुलम टाइगर रिजर्व

यह टाइगर रिजर्व केरला के पलक्कड़ जिले में स्थित है। यह टाइगर रिजर्व टाइग्रस के अलावा कई जानवर और अन्य प्रजातियों का घर है-जैसे हाथी,लंगूर,हिरन आदि।Pc:Prashanth dotcompals

सेतुमुदाई

सेतुमुदाई

सेतुमुदाई पोलाची से 25 किमी दूर स्थित एक लोकप्रिय और खूबसूरत गांव है। यह अरुल्मिगु मसाानी अम्मान मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप दूर दूर तक फैले हुए हरे भरे पहाड़ो को निहार सकते हैं, और यहां अपनी फोटोग्राफी हुनर का इस्तेमाल करना कतई ना भूले।
Pc:Jaseem Hamza

समाथुर

समाथुर

जब भी बात राजसी ठाठ-बाट की आती है तो दिमाग में सिर्फ राजस्थान का नाम ही आता है,लेकिन ये राजसी ठाठ-बाट आप केरला के जमीन समाथुर में भी ले सकते हैं। यह एक बहुत पुराना महल है,जिसमे पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार रहते हुए चले आयें हैं, आप यहां आज भी पुराने राजसी अंदाज को देख सकते हैं, साथ ही यहां रहने वालो से भी मिल सकते हैं।

बल्परई

बल्परई

बल्परई तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित है। इसे 'सांतवा स्वर्ग' भी कहा जाता हैं। अन्नामलाई पहाड़ी क्षेत्र स्थित यह शहर हरे-भरे पहाड़ों और जंगलों से समृद्ध है। यदि आप स्वर्ग का एहसास करना चाहते हैं, तो कम से कम एक बार आपको बल्परई की सैर जरुर करनी चाहिए।Pc:Thangaraj Kumaravel

इंद्रा गाँधी नेशनल पार्क

इंद्रा गाँधी नेशनल पार्क

इंद्रा गांधी नेशनल पार्क में आप करीबन 250 से ज्यादा विभिन्न जाती के पक्षियों की प्रजाति को देख सकते हैं, इसे अन्नामलाई टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता है, जोकि तमिल-नाडू की सबसे बड़ी सरंक्षित सेंचुरी है।Pc:Sumeet Moghe

कैसे पहुंचे पोल्लाची ?

कैसे पहुंचे पोल्लाची ?

हवाई जहाज द्वारा
पोल्लाची का नजदीकी हवाई अड्डा कोयंबटूर हवाई अड्डा है,जोकि पोल्लाची से 1 घंटे की दूरी पर स्थित है।

सड़क द्वारा
पोल्लाची अच्छी तरह से कोयम्बटूर और चेन्नई से सड़क से जुड़ा हुआ है। यह बंगलौर से 8 घंटे, चेन्नई से 7 घंटे और कोयंबटूर सिटी से 2 घंटे की दूरी पर स्थित है।

ट्रेन द्वारा
पोल्लाची का निकटतम रेलवे स्टेशन कोयम्बटूर है, यहां से पर्यटक बीएस या कैब के जरिये पोल्लाची आसानी से सड़क द्वारा पहुंच सकते हैं।

Pc: Sri.kosuri

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X