Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »आईपीएल सीजन 10:जाने कहां-कहां भिड़ेंगी आपकी पसंदीदा टीमे

आईपीएल सीजन 10:जाने कहां-कहां भिड़ेंगी आपकी पसंदीदा टीमे

आज से शुरू हो रहा है आईपीएल तो जाने कि, इस बार कौन कौन से स्टेडियम में खेला जायेगा मैच

By Goldi

इसमें कोई शक नहीं कि, आज क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश होंगे..क्यों कि आज एक बार फिर एक लम्बे इन्तजार के बाद आईपीएल शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में आठ टीमे भाग लेती हुई दिखाई देंगी।

आईपीएल मैचस की ख़ास बात होती है, कि इन मैचो में दूसरे देशो के सभी खिलाड़ी साथ में खेलते है..शायद इसीलिए आईपीएल भारत का एक त्यौहार बन चुका है जो अप्रैल में शुरू होता है और मई में खत्म होता है।

अब हो सकता है इसे पढ़ने के बाद आप थोडा चिंतित हो गए हों और शायद आप ये सोच रहें हों कि लोगों की ट्रेवल नीड पर बात करने वाली वेबसाइट हिंदी डॉट नेटिव प्लानेट डॉट कॉम आज खेल जगत पर बात क्यों कर रही है तो आपको बताते चलें की हम अभी भी अपने वादे पर ही हैं।

अब जब बात आइपीएल की हो ही रही तो भला 'क्रिकेट स्टेडियम' इससे अछूते कैसे रह सकते है क्योकि हर क्रिकेट स्टेडियम से क्रिकेट की हर अच्छी या बुरी यादे जुडी रहती है और कई टीम तो कुछ स्टेडियम को शुभ,
अशुभ की हद तक मानती है, बहरहाल आज हम आपको अपने लेख के जरिये आपको बताने जा रहे है दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, तो आइये जानते है इन स्टेडियम में बारे में :

ईडन गार्डन

ईडन गार्डन

स्थित : कोलकाता, भारत

ईडन गार्डन को भारत का मक्का भी कहा जाता है और यह भारत का सबसे लोकप्रिय स्टेडियम भी है | ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 1846 में किया गया था और तभी से यह भारत की शान बना हुआ है। लगभग 90000 दर्शक कैपेसिटी के साथ यह इस लिस्ट में पहले नंबर पर है।

चिन्ना स्वामी स्टेडियम

चिन्ना स्वामी स्टेडियम

कैपेसिटी : 35,000 दर्शक

भारत के सबसे नवीनतम क्रिकेट स्टेडियम में एक 'चिन्ना स्वामी स्टेडियम ' है। यह स्टेडियम रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु का घरेलू मैदान है.इस स्टेडियम में खिलाडियों और दर्शको की सभी सुविधाओं का भी खयाल रखा गया है |लगभग 35,000 दर्शक कैपेसिटी के साथ यह भारत का दूसरा बड़ा स्टेडियम है।

पाटिल स्टेडियम

पाटिल स्टेडियम

यह स्टेडियम मुंबई के नेरुल इलाके में स्थित है,इसका निर्माण वर्ष 2008 में किया गया था यह स्टेडियम मुंबई इंडियन का घरेलू मैदान है। इस मैदान पर 2008 का आइपीएल फाइनल भी खेला जा चुका है। इस स्टेडियम में खिलाडियों और दर्शको की सभी सुविधाओं का भी खयाल रखा गया है।लगभग 60,000 दर्शक कैपेसिटी के साथ यह भारत का तीसरा बड़ा स्टेडियम है।

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम

दिल्ली में स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम दिल्ली डेयरडेविल का घरेलू मैदान है...इस स्टेडियम में खिलाडियों और दर्शको की सभी सुविधाओं का भी खयाल रखा गया है। इस मैदान में लगभग 55,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।PC: wikimedia.org

एमसीए पुणे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

एमसीए पुणे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

एमसीए पुणे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पुणे में स्थित है..जिसे सुब्रतो राय का स्टेडियम के नाम से जाना जाता है।इसका निर्माण वर्ष 2012 में किया गया था..इस मैदान में लगभग 37,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।PC: wikimedia.org

ग्रीन पार्क कानपुर

ग्रीन पार्क कानपुर

इस बार आईपीएल मैच का लुत्फ उत्तर प्रदेश वाले भी बखूबी उठा सकेंगे..जी हां क्योंकी साल 2017 के आईपीएल में मच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भी खेले जायेंगे।इस मैदान में लगभग 33,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।PC: wikimedia.org

आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली

आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली

मोहाली स्टेडियम पहले पीसीए स्टेडियम के नाम से जाना जाता था..जिसका नाम बाद में बदल कर आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली कर दिया गया।इस स्टेडियम में वर्ष 1993 से घरेलू और इंटरनेशनल मैचो का आयोजन हो रहा है साथ ही इस स्टेडियम में वर्ष 2008 से आईपीएल मैच भी आयोजित किये जाते रहें है।PC: wikimedia.org

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई मुंबई इंडियन का घरेलू मैदान है..यह स्टेडियम मुंबई में स्थित है..इस मैदान में लगभग 33,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।PC: wikimedia.org

राजीव गाँधी इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम- हैदराबाद

राजीव गाँधी इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम- हैदराबाद

राजीव गाँधी इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सनराइज्र्स का घरेलू मैदान है.. इस मैदान में लगभग 65,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।PC: wikimedia.org

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट गुजरात लायंस का घरेलू मैदान है...इसका निर्माण वर्ष 2008 में किया गया था। इस मैदान में लगभग 28,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X