Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर IRCTC का खास पैकेज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर IRCTC का खास पैकेज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं

IRCTC की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हर बार कोई न कोई खास कदम उठाया जाता है। इस बार यात्रियों के लिए IRCTC ने एक खास पैकेज निकाला है, जिसके तहत अब उड़ीसा के पुरी शहर में प्रभु जगन्नाथ के रथ यात्रा देखने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। तो अगर आप भी भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आप भी IRCTC के इस पैकेज का हिस्सा बन सकते हैं और प्रभु जगन्नाथ के दर्शन कर सकते हैं। दरअसल, इस साल 1 जुलाई 2022 को इस अद्भुत रथ यात्रा का आयोजन होने वाला है, जिसका इंतजार भक्तों को पूरे साल रहता है।

पैकेज की डिटेल्स

IRCTC के द्वारा जारी किए गए इस पैकेज का नाम ओडिशा जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल स्पेशल पैकेज है। यह पैकेज 2 रात और 3 दिन की होगी। यह 30 जून को फ्लाइट के जरिए हैदाराबाद-भुवनेश्वर-पुरी-कोणार्क होते हुए पहुंचेगा।

jagannath temple

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

इस पैकेज के तहत यात्रियों को हैदराबाद से भुवनेश्वर और भुवनेश्वर से हैदराबाद तक फ्लाइट दी जाएंगी। इसमें 2 ब्रेकफास्ट, 3 लंच और 2 डिनर शामिल है। इसके अलावा आसपास के जगहों पर घूमने के लिए एसी कोच वाले बस की सुविधा मिलेगी। साथ ही ट्रैवेल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं, यात्रियों को पूरी में रुकने के लिए दो रात की सुविधा भी दी जाएगी।

पैकेज का किराया

इस पैकेज के तहत यात्रियों को दो क्लास मिलेंग- एक 'कंफर्ट क्लास' और दूसरा 'डीलक्स क्लास'। इसमें 'कंफर्ट क्लास' का किराया सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 28555 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्युपेसी के लिए 20525 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 18115 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। वहीं, 5 से 11 साल तक बच्चों के लिए चाइल्ड विद बेड के लिए 15825 रुपये प्रति चाइल्ड और चाइल्ड विदआउट बेड के लिए 13480 रुपये प्रति चाइल्ड देना होगा।

jagannath temple

डीलक्स क्लास में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 30790 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्युपेसी के लिए 20505 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 20035 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। वहीं, 5 से 11 साल तक बच्चों के लिए चाइल्ड विद बेड के लिए 17255 रुपये प्रति चाइल्ड और चाइल्ड विदआउट बेड के लिए 14285 रुपये प्रति चाइल्ड देना होगा।

कैसे करें पैकेज की बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर यात्री टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X