Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Jagannath Rath Yatra 2022: रेलवे की ओर से 205 ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी लिस्ट

Jagannath Rath Yatra 2022: रेलवे की ओर से 205 ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे की ओर से बाबा जगन्नाथ के भक्तों के लिए 205 ट्रेनों की सौगात दी गई। दरअसल, 1 जुलाई से बाबा जगन्नाथ धाम में रथ यात्रा फेस्टिवल की शुरुआत होगी, जो 12 जुलाई तक चलेगी। इस श्रीकृष्ण के लाखों श्रद्धालु बाबा धाम के धाम पहुंचते हैं और रथ यात्रा में शामिल होना अपना सौभाग्य समझते हैं। इसकी को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 205 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

क्यों खास है बाबा जगन्नाथ धाम की रथ यात्रा

जगन्नाथ पुरी धाम में श्री जगन्नाथजी, बलभद्रजी और सुभद्राजी की पूजा की जाती है। वर्तमान मंदिर का निर्माण राजा चोदगन देव द्वारा 12वीं शताब्दी में करवाया गया था। इस मंदिर की वास्तुकला कलिंग शैली में आधारित है। रथ यात्रा पर्व के दौरान श्री जगन्नाथ जी, बलभद्र जी और सुभद्रा जी अलग-अलग रथों में बैठकर पुरी मंदिर से तीन किलोमीटर दूर अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाते हैं। वहां 10 दिन रहने के बाद वे वापस पुरी मंदिर आ जाते हैं।

jagannath temple

रेलवे की ओर से रथ यात्रा के लिए जारी ट्रेनों की सूची

02837/002838 शालीमार-पुरी-शालीमार रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस

इस ट्रेन ने 29 जून को शालीमार से 12:45 बजे प्रस्थान किया था और उसी दिन 22:30 बजे पुरी पहुंची। अब यह पुरी से 30 जून को 05:30 बजे प्रस्थान करेगी।

02827/002828 शालीमार-पुरी-शालीमार रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस

इस ट्रेन ने 29 जून को शालीमार से 21:40 बजे प्रस्थान किया और 30 जून को 07:00 बजे पुरी पहुंची। अब यह पुरी से 30 जून को 23:05 बजे प्रस्थान करेगी।

08907/08908 विशाखापत्तनम-पुरी-विशाखापत्तनम रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 30 जून को 14:30 बजे विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी और 01 जुलाई को 01:15 बजे पुरी पहुंचेगी। यह पुरी से 01 जुलाई को 23:15 बजे प्रस्थान करेगी।

08911/08912 जूनागढ़ रोड-पुरी-जूनागढ़ रोड रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस

यह ट्रेन वाया संबलपुर और तालचेर रोड 30 जून को जूनागढ़ रोड से 11:00 बजे खुली चुकी है। अब यह ट्रेन 02 जुलाई को 00:15 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी।

08418/08417 गुनुपुर-पुरी-गुनुपुर रथ यात्रा विशेष एक्सप्रेस

यह ट्रेन 30 जून को 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और पुरी से वापसी 02 जुलाई 01:45 बजे प्रस्थान करेगी।

08909/08910 जगदलपुर-पुरी-जगदलपुर रथ यात्रा विशेष

यह ट्रेन वाया रायगड़ा और विजयनगरम 30 जून को 18:30 बजे जगदलपुर से रवाना होगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 01 जुलाई को 20:05 बजे पुरी से निकलेगी।

02891/02810 भुवनेश्वर-पुरी-भुवनेश्वर रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन भुवनेश्वर से 30 जून को 10:05 बजे प्रस्थान कर चुकी है और वापसी में 1 जुलाई से 11 जुलाई 2022 के बीच 15:10 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी।

08931/08932 संबलपुर-पुरी-संबलपुर रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन वाया नराज मार्थापुर और तालचेर रोड 30 जून को संबलपुर से 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और 01 जुलाई को 20:25 बजे पुरी से रवाना होगी।

jagannath temple

इसके अलावा 10 जोड़ी ट्रेनें (20 ट्रिप) राज्य के विभिन्न हिस्सों से पुरी की ओर चलेंगी। गुंडिचा यात्रा पर विशेष ट्रेनें पारादीप, कटक, महिपुर, ब्रह्मपुर, भद्रक, खुर्दा रोड, क्योंझर रोड से पुरी की ओर चलेंगी। इसी प्रकार संध्या दर्शन (8 जुलाई) को 7 जोड़ी (महिपुर से 3 जोड़ी और खुर्दा रोड से 4 जोड़ी) विशेष ट्रेनें पुरी की ओर चलेंगी।

08933/08934 विशाखापत्तनम-पुरी-विशाखापत्तनम विशेष ट्रेन

यह ट्रेन 08 जुलाई को 14:30 बजे विशाखापत्तनम से पुरी के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 09 जुलाई को 20:25 बजे पुरी से विशाखापत्तनम की ओर निकलेगी।

08937/08938 जूनागढ़ रोड-पुरी-जूनागढ़ रोड स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 08 जुलाई को जूनागढ़ रोड से पुरी के लिए 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन 09 जुलाई को पुरी से जूनागढ़ रोड की ओर रवाना होगी।

08945/08946 संबलपुर-पुरी-संबलपुर स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 08 जुलाई को संबलपुर से पुरी के लिए 21:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 09 जुलाई को 23:15 बजे पुरी से संबलपुर के लिए निकलेगी।

08941/08942 गुनुपुर-पुरी-गुनुपुर स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 09 जुलाई को गुनुपुर से पुरी के लिए 03:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 09 जुलाई को 20:40 बजे पुरी से गुनुपुर की ओर प्रस्थान करेगी।

बहुदा यात्रा पर यानी 9 जुलाई को पारादीप, महिपुर, कटक, ब्रह्मपुर, भद्रक, खुर्दा रोड, क्योंझरगढ़ से 10 जोड़ी विशेष ट्रेनें पुरी के लिए और इसकी विपरीत चलेंगी। सुनवेशा दिवस पर यानी 10 जुलाई को पारादीप, महिपुर, कटक, ब्रह्मपुर, भद्रक, खुर्दा रोड, क्योंझरगढ़ से 11 जोड़ी विशेष ट्रेनें पुरी और इसके विपरीत चलेंगी।

08971/08972 जूनागढ़ रोड-पुरी-जूनागढ़ रोड स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 10 जुलाई को जूनागढ़ रोड से पुरी के लिए 05:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 11 जुलाई को पुरी से जूनागढ़ रोड की ओर प्रस्थान करेगी।

08957/08958 गुनुपुर-पुरी-गुनुपुर स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 10 जुलाई को गुनुपुर से पुरी के लिए 04:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 10 जुलाई को पुरी से गुनुपुर के लिए 20:00 बजे प्रस्थान करेगी।

08979/08980 संबलपुर-पुरी-संबलपुर स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 10 जुलाई को संबलपुर से पुरी के लिए 08:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 11 जुलाई को पुरी से 02:00 बजे संबलपुर की ओर प्रस्थान करेगी।

08975/08976 विशाखापत्तनम-पुरी-विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन 10 जुलाई को पुरी के लिए विशाखापत्तनम से 06:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 11 जुलाई को पुरी से 01:00 बजे विशाखापत्तनम की ओर प्रस्थान करेगी।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X