Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »खतरनाक और एडवेंचर्स है हिमालय की गोदी में स्थित कलिन्दखल पास ट्रेक

खतरनाक और एडवेंचर्स है हिमालय की गोदी में स्थित कलिन्दखल पास ट्रेक

कलिन्दखल ट्रेक बेहद मुश्किल और रोमांचकारी ट्रेकिंग डेस्टिनेशन है....यह ट्रेकिंग स्थल हिमालय में लगभग 600 मीटर की उच्च ऊंचाई पर स्थित है। एडवेंचर से सम्बंधित गतिविधियों में यहां ट्रेकिंग काफी लोकिप्रय

By Goldi

ट्रेकिंग रूट - दिल्ली-ऋषिकेश-उत्तरकाशी-गंगोत्री-भोजवासा-गोमुख--तोपवन-नंदवान-वासुकी ताल-खारा पत्थर-स्वेता-कालिंदीखाल-राजा पर्व-अरवा ताल-घस्तली-माणा-बद्रीनाथ-ऋषिकेश-दिल्ली
इलाका-गढ़वाल हिमालय
ट्रेकिंग का उचित समय-मध्य जून-अगस्त
ग्रेड-मुश्किल
ऊंचाई-5946 मीटर/19500 फीट
ट्रेकिंग किमी- 100 किमी

कलिन्दखल ट्रेक बेहद मुश्किल और रोमांचकारी ट्रेकिंग डेस्टिनेशन है....यह ट्रेकिंग स्थल हिमालय में लगभग 600 मीटर की उच्च ऊंचाई पर स्थित है। एडवेंचर से सम्बंधित गतिविधियों में यहां ट्रेकिंग काफी लोकिप्रय है। इस क्षेत्र में कई सामान्य से लेकर कठिन ट्रेकिंग रूट हैं। यहां कई ऐसे दुर्गम स्थान हैं, जो घने जंगलों से घिरे हुए है, जहां जाना वास्तव में रोमांच से भर देता है।

99 किलोमीटर की कुल दूरी को कवर करते हुए, गंगोत्री-बद्रीनाथ से उच्च ऊंचाई वाले ट्रेकिंग मार्ग, कलिन्दखल के नाम से जाना जाता है। कालींडी खाल 99 किलोमीटर ट्रेकिंग की शुरुआत उत्तरकाशी से होती होती है जो गंगोत्री (3048 मीटर) से होते हुए गौमुख (3892 मीटर ), नंदवनवन (मीटर एमटी),वासुकी ताल (5300 मीटर), कालिंदी बेस (5590 मीटर ), कालिंदी खाल (5948 मीटर)तक पहुंचते हैं।कालिंदी खाल पहुँचने के बाद ऊपर से नीचे आने के लिए अरवा ताल (3980 मीटर), घस्तानोल (3600 मीटर) होते हुए ट्रेकिंग बद्रीनाथ (3100 मीटर) में आकर समाप्त होती है।

कलिन्दखल ट्रेकिंग का पूरा रास्ता गढ़वाल-भागिराथी शिबलिंगा, बसुकी, चंद्रप्रभात, सतोपंथ आदि के महान चोटियों की छाया के नीचे सबसे लुभावनी पहाड़ियों से घिरा हुआ है।इस ट्रेकिंग के दौरान साथ में किसी अनुभवी का होना बेहद ही जरुरी है...क्योंकि कहीं कहीं यह यात्रा काफी खतरनाक है क्योंकि इसमें एक गलती में आपकी जान भी जा सकती है। ट्रेकिंग के दौरान झील के चारों ओर विशाल चोटियों के साथ, इसकी सतह एक मोती की तरह चमकती है और वसुकी गंगा नदी का स्रोत है जो मंदाकिनी नदी में बहती है। इस ट्रेकिंग के दौरान आप भारत के अंतिम गांव माणा को भी देख सकते हैं।इस ट्रेकिंग का समापन बद्रीनाथ में होता है।

ऋषिकेश - उत्तरकाशी (170 किमी / सुबह 5 -6 बजे)
उत्तरकाशी ऋषिकेश से 145 किमी की दूरी पर स्थित और 1158 मीटर की ऊंचाई पर, उत्तरकाशी एक विशाल भागिराटी घाटी में स्थित एक शहर है, और वेदों के दिनों से सीखने और धर्म के लिए एक केंद्र रहा है। शहर का नाम काशी (वाराणसी) के शहर को इसके समानता और स्थान (उत्तर के रूप में) दर्शाता है। वाराणसी के समान, उत्तरकाशी के शहर में वरुणवृत पर्वत नाम के पहाड़ी के पास स्थित है, और 1158 मीटर की ऊंचाई पर भागीरथी नदी के किनारे पर स्थित है, यहां प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर के सामने अद्वितीय महादेव-का-विशाल त्रिशूल या शिव के महान त्रिशूल हैं, जो आठ प्रमुख धातुओं (अष्टदहत) से बना हैं। यह माना जाता है कि भगवान शिव ने इस त्रिशूल से वकासुर को वध किया था। अन्य महत्वपूर्ण मंदिर भगवान परशुराम, भगवान एकदश रुद्र और देवी काली को समर्पित हैं। ट्रेकर्स ऋषिकेश से उत्तरकाशी कार के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं..और आगे की ट्रेकिंग की शुरुआत अगले दिन

 पहला दिन - उत्तरकाशी - गंगोत्री

पहला दिन - उत्तरकाशी - गंगोत्री

सुबह नाश्ता करने के बाद ट्रेकर्स गंगोत्री के पवित्र बस्ती तक पहुंचने के लिए सुबह सुबह 4-5 बजे लगभग 9 5 किमी दूर गंगोत्री (3048 मीटर) से पहले 25 किमी तक पहुंचते हैं। ट्रेकर्स 25 किमी की ट्रेकिंग कर गंगोत्री में आराम कर सकते हैं।PC: flickr.com

दूसरा दिन - भोजवास (37 9 2 मीटर / 12440 फीट) ट्रेक (14 किमी / 5-6 बजे)

दूसरा दिन - भोजवास (37 9 2 मीटर / 12440 फीट) ट्रेक (14 किमी / 5-6 बजे)

अगले दिन सुबह उठकर हल्का नाश्ता कर अगले दिन की ट्रेकिंग की शुरुआत गंगोत्री से भोजावास तक होती है...गंगोत्री से भोजावास की दूरी करीबन 14 किमी है।हिमाचल पर्वत के उच्च ऊंचाई और हिमपात के तेजस्वी दृश्यों के आस-पास का ट्रेक भरे हुए दृश्यों से भरा है। भोजावास पहुँचने के बाद यहां ट्रेकर्स यहां आराम कर सकते हैं..PC: flickr.com

तीसरा दिन : भोजवास - गोमुख (38 9 0 मिट्स / 12760 फीट) - तपोवन (4463 मिट्स / 14640 फीट)

तीसरा दिन : भोजवास - गोमुख (38 9 0 मिट्स / 12760 फीट) - तपोवन (4463 मिट्स / 14640 फीट)

तीसरे दिन भोजवास में सुबह पहाड़ियों के बीच एक गर्मा गर्म चाय का आनन्द ले और उसके बाद निकल पड़े अगले पड़ाव की ओर। गोमुख यानी जहां गंगा का पानी ग्लेशियरों से नीचे जाता है। ऋषियों को इसे 'गोमुख' कहा जाता है, इस इलाके में बेहतरीन उच्च ऊंचाई वाले अल्पाइन घास के मैदानों में से एक तपोवन क्षेत्र और ट्रेक का अन्वेषण करें। गोमुख से तपोवन का ट्रेक गौमुख ग्लेशियर के ऊपर से चड़ाई करते हुए जाना होता है, और जैसा कि हम चढ़ते हैं, आसपास की चोटियों का दृष्टिकोण स्पष्ट हो जाता है। तपोवन अपने खूबसूरत मेयडों के लिए जाना जाता है जो शिवलिंग शिखर के आधार शिविर को घेरते हैं, तपोवन एक बहुत ही सुखद आश्चर्यजनक स्थान है, जिसमें एक बड़े घास के किनारों, जंगली फूलों और चित्रित शिविर के साथ परिपूर्ण है। शाम को गोमुख के पास पहुंचकर ट्रेकर्स अपने अपने कैम्पस में आराम कर सकते हैं।PC: flickr.com

चौथा दिन: तपोवन - नंदनवन (4340 एमटी / 4500 एमटी) ट्रेक 4-5 बजे

चौथा दिन: तपोवन - नंदनवन (4340 एमटी / 4500 एमटी) ट्रेक 4-5 बजे

चौथा दिन ट्रेकिंग तपोवन से नंदवान तक तय करनी है। तपोवन का मार्ग घास के ऊपरी हिस्से से और नीचे ग्लेशियर पर जाता है। गोमुख से एक नंदनवन की ओर जाता है और दाहिने हाथ की ओर एक गंगोत्री ग्लेशियर के ऊपर आता है।ग्लेशियर पर चलना बेहद कठिन है...इसपर चलने में ट्रेकर्स को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है इस पर चलते हुए एकाग्रता की थोड़ी सी भी कमी खतरनाक साबित हो सकती है। करीब एक किलोमीटर तक चलने के बाद एक ऊर्ध्वाधर चढ़ाई है जो ज्यादा कठिन नहीं है लेकिन फिर भी ट्रेकर्स को सावधानी बरतना जरुरी है।PC: flickr.com

पांचवा दिन नंदनवन - वासुकी तल (4880 मीटर / 16000 फीट) ट्रेक (6 किमी / 4-5 बजे)

पांचवा दिन नंदनवन - वासुकी तल (4880 मीटर / 16000 फीट) ट्रेक (6 किमी / 4-5 बजे)

अगले दिन की ट्रेकिंग की शुरुआत होती है तपोवन से वासुकी ताल तक धारा के साथ चलने वाले पहाड़ों जैसे मेरु और भृपपंथ के नज़दीकी नज़दीकी दृश्य प्रस्तुत करते हैं। लगभग 4 कि.मी. बाद में भागीरथी घाटी की ओर बढ़ रहे घाटी को बाईपास करके, गद्देदार ग्लेशियर द्वारा बनाई गई। ग्लेशियर के आगे जाकर एक झील है जिसे वासुकी पर्वत इसी के पास एक झील भी जिसे लोग वासुकी झील के के नाम से जाना जाता है।PC: flickr.com

छठा दिन: वासुकी ताल - खरा पत्थर (सुर्या बामक) (5480 मीटर / 17 9 75 फीट) ट्रेक (6 किमी / 5-6 बजे)

छठा दिन: वासुकी ताल - खरा पत्थर (सुर्या बामक) (5480 मीटर / 17 9 75 फीट) ट्रेक (6 किमी / 5-6 बजे)

छठा दिन नाश्ते के बाद वासुकी ताल से खरा पत्थर के लिए ट्रेकिंग शुरू होती है...वासुकी ताल से खरा पत्थर करीबन 6 किमी की दूरी पर स्थित है । हालांकि इस छ किमी की ट्रेकिंग थोड़ी सी खतरनाक है इसलिए ट्रेकर्स को अलर्ट केसाथ यह ट्रेकिंग पूरी करनी होती है।
PC: flickr.com

सातवाँ दिन: खरा पाथर - स्वेटा ग्लेशियर (5500 एमटीएस) ट्रेक 4 कि.मी. / 5-6 बजे

सातवाँ दिन: खरा पाथर - स्वेटा ग्लेशियर (5500 एमटीएस) ट्रेक 4 कि.मी. / 5-6 बजे

सातवाँ दिन की ट्रेकिंग की शुरुआत होती है खरा पत्थर से स्वेटा ग्लेसियर तक...जोकि 4 किमी के बीच में है। 5500 मीटर की दूरी पर स्विटा ग्लेशियर एक बहुत ही खूबसूरत पर्वत है जहां पहुंचकर आप सुकून महसूस करेंगे, यहां से पर्वतमाला को बखूबी निहार सकते हैं।
PC: flickr.com

आठवां दिन: स्वेटा ग्लेशियर - कालिंदीखल बेस

आठवां दिन: स्वेटा ग्लेशियर - कालिंदीखल बेस

आठवें दिन ट्रेकर्स अपनी मंजिल यानी कालिंदीखल बेस के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं...दसवें दिन ट्रेकर्स स्वेटा ग्लेशियर से कालिंदीखल बेस की ट्रेकिंग की शुरुआत करते हैं। ग्लेसियर और पहाड़ों को पर करते हुए आख़िरकार आप पहुंच जायेंगे कालिंदीखल बेस।
PC: flickr.com

 नौंवा दिन: कालिंदी बेस - कालिंदी पीक (कालिंदी पास (5947 मीटर)

नौंवा दिन: कालिंदी बेस - कालिंदी पीक (कालिंदी पास (5947 मीटर)

सुबह कालिंदीबेस में नाश्ता करने के बाद अब अबरी कालिंदी पीक पहुँचने की। यहां पहुंचकर आख़िरकार आपकी ट्रेकिंग पूरी हुई। यहां पहुंचकर ट्रेकर्स आराम कर सकते हैं।PC: flickr.com

दसवां दिन कालिंदीखल - राजा परव (4910 मीटर / 16105 फीट) ट्रेक (12 किमी / 6-7 बजे)

दसवां दिन कालिंदीखल - राजा परव (4910 मीटर / 16105 फीट) ट्रेक (12 किमी / 6-7 बजे)

कालिंदी में ट्रेकिंग पूरी होने के बाद अब बारी नीचे वापस आने की..नीचे वापस आने के लिए ट्रेकर्स को राजा परव की ट्रेकिंग करनी होती है...यहां से नीचे जाने की ट्रेकिंग ढलान भरी होती है..इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है।PC: flickr.com

ग्यारहवां दिन राजा परव - अर्वा तल (3 9 10 मीटर) ट्रेक 14 किलोमीटर

ग्यारहवां दिन राजा परव - अर्वा तल (3 9 10 मीटर) ट्रेक 14 किलोमीटर

आगे की ट्रेकिंग की शुरू करते समय ध्यान देने की काफी आवश्यकता है,क्योंकि जब ग्लेसियर पिघ जाता है तो नदी में प्रवाह बढ़ जाता है जिस कारण कुछ परेशानी हो सकती है। इस दिन का ट्रेक लगभग 14 किमी तक चलता है और कुल 6-7 घंटे का समय लगता है, नदी के तट पर समाप्त होता है। PC: flickr.com

बारहवां दिन: अर्वा ताल - घस्तानोली (37 9 6 मीटर / 12450 फीट) ट्रेक (15 किमी / 6-7 बजे)

बारहवां दिन: अर्वा ताल - घस्तानोली (37 9 6 मीटर / 12450 फीट) ट्रेक (15 किमी / 6-7 बजे)

अर्वा ताल - घस्तानोली की ट्रेकिंग करीबन 15 किमी की है जो घने जंगलों से होकर जाती है। यहां ट्रेकर्स इंडो तिब्बत सीमा रक्षक (आईटीबीपी) के शिविरों के रूप में बस्ती नजर आती है क्योंकि यह क्षेत्र चीन सीमा के करीब है। चरवाहों, उनके जानवरों, और घास के हरे रंग के पैच एक स्वागत योग्य दृष्टि हैं। PC: flickr.com

तेरहवां दिन: बद्रीनाथ - ऋषिकेश

तेरहवां दिन: बद्रीनाथ - ऋषिकेश

ट्रेकर्स अगले दिन भागीरथी घाटी की घुमावदार पहाड़ी से होते हुए ड्राइव (290 किमी) और ऋषिकेश पहुंच सकते हैं। आगमन पर होटल में रात भर रहने के लिए चेक-इन करें और शाम को गंगा आरती का आनन्द ले साथ ही लक्ष्मण झूला भी जरूर घूमे, और अगले दिन ऋषिकेश से दिल्ली के लिय्व रवाना हो सकते हैं।PC: flickr.com

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X