Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कानपुर में पर्यटकों के लिए तितली पार्क

कानपुर में पर्यटकों के लिए तितली पार्क

उत्तर प्रदेश के मैनचेस्टर कहे जाने कानपुर में पर्यटकों के लिए तितली पार्क खोला गया है। कानपुर चिड़ियाघर के मुताबिक इसे करीबन एक करोड़ की लागत से बनाया गया है।

बचपन में मेरी एक दोस्त को तितलियों को देखने का और उन्हें पकड़ने का शौक था, बल्कि आज भी जब कभी वह पार्क या कहीं घूमने निकलती है, तो तितली को देख उसका जी मचल जाता है और पकड़ने के लिए पीछे पीछे भाग पड़ती है।
ये कहानी सिर्फ मेरी दोस्त की नहीं बल्कि हर उस इन्सान की है जिसे रंगबिरंगी तितलियाँ देखना भाता है।

पर दुख की बात यह है की आज तितलियाँ भी तेज़ी से आधुनिकीकरण की वजह से होने वाले बदलावों की चपेट से नहीं बच पा रही हैं। इसलिए अब ज़रूरी है की इनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। इसके लिए भारत के कई जगहों पर तितली पार्क स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में हाल ही में उत्तर प्रदेश के मैनचेस्टर कहे जाने कानपुर में पर्यटकों के लिए तितली पार्क खोला गया है।

कानपुर तितली पार्क

कानपुर तितली पार्क

कानपुर चिड़ियाघर के मुताबिक इसे करीबन एक करोड़ की लागत से बनाया गया है। जिसमे आप तितलियों की विभिन्न प्रजातियों को देख सकते हैं। इस पार्क की स्थापना एक बहुत ही अच्छी पहल साबित हुई, जिससे कि लोगों को तितलियों के बारे में कई जानकारियाँ और उनके जीवन चक्र के बारे में पता चलता है।Pc:USFWSmidwest

फूलों की 100 प्रजातियां

फूलों की 100 प्रजातियां

एक करोड़ की लागत से बने इस पार्क में तितलियों को आकर्षित करने के लिए करीबन फूलों की 100 से अधिक प्रजाति रोपित की गयी हैं ,जो सदाबहार हैं। ऐसे में यहां आने वाल पर्यटक सालभर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले पाएंगे।Pc:liz west

तितली की 50 प्रजाति

तितली की 50 प्रजाति

इसके साथ ही पार्क में तितलियों की 50 प्रजाति पार्क में मौजूद हैं। जो यहाँ आज़ादी से उन्मुक्त घूमती हैं।Pc:Armando Maynez

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

कानपुर में तितली पार्क खुलने से यूपी पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। इस खूबसूरत पार्क की यात्रा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी।

कानपुर, उत्तर प्रदेश का एक आकर्षक शहरकानपुर, उत्तर प्रदेश का एक आकर्षक शहर

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X