Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अरे जनाब गॉड्स ओन कंट्री के दर्शन के लिए अब मौसम की परवाह मत कीजिये आप

अरे जनाब गॉड्स ओन कंट्री के दर्शन के लिए अब मौसम की परवाह मत कीजिये आप

By Belal Jafri

गॉड्स ओन कंट्री यानी केरल ने हमेशा से ही पर्यटन को बढ़ावा देते हुए देश दुनिया के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।अब यदि आप ये सोच रहे हैं कि इस सीजन केरल में कहां जाया जाए तो आपको बताते चलें कि आज केरल में ऐसा बहुत कुछ है जो आपको प्रफुल्लित करने के लिए काफी है । आज जिन डेस्टिनेशनों से हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं वे केरल के वो स्थान हैं जहां आप साल में कभी भी, किसी भी महीने जा सकते हैं।

इन अनोखे रहस्यों से अब तक अंजान थे आप इन अनोखे रहस्यों से अब तक अंजान थे आप

आज हमारे द्वारा बताए गए सभी डेस्टिनेशन इतने खूबसूरत हैं कि वो अपनी सुंदरता के चलते जहां एक तरफ आपको मंत्र मुग्ध कर देंगे तो वहीँ दूसरी तरफ आपको ये भी सोचने पर मजबूर कर देंगे कि क्या वाक़ई प्रकृति इतनी भी सुन्दर और लाजवाब हो सकती है। यूं तो आज हमने अपने इस लेख में ज्यादातर धार्मिक महत्त्व वाली जगहों को अंकित किया है लेकिन इसके बावजूद हमने यहां कुछ ऐसे भी डेस्टिनेशनों का चुनाव किया है जो अपनी खूबसूरती के चलते ज्यादातर विदेशी पर्यटकों के द्वारा निहारे जाते हैं।

इन स्थानों पर आप साल में कभी भी आइये यहां आपको एक बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक मिलेंगे।तो चलिए अब देर किस बात की आपको अवगत कराते हैं केरल के उन स्थानों से जहां आप साल भर में कभी भी जा सकते हैं।

अडूर

अडूर

केरल के पथानामथिट्टा जिले में स्थित अडूर एक पारंपरिक शहर है जो अपनी संस्कृति, मंदिरों, त्योहारों और स्थानों के लिए जाना जाता है। अडूर शहर, तिरुवनंतपुरम से लगभग 100 किमी. की दूरी पर और एर्नाकुलम से लगभग 140 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह सामरिक स्थिति इसे दोनों शहरों के लिए प्रवेश द्वार बनाती है। अडूर का इतिहास कई प्राचीन मंदिरों के साथ पनपता है जिसके लिए मंदिर प्रमुख रूप से जाना जाता है। शहर के विभिन्न भागों में स्थित अनेक मंदिरों ने उत्सवों द्वारा अपनी अनूठी संस्कृति के उदभव के लिए बड़े पैमाने पर योगदान दिया है।

चोट्टानिकारा

चोट्टानिकारा

चोट्टानिकारा केरल के मध्य में स्थित एक सुंदर गांव है। एर्नाकुलम जिले में कोच्चि के उपनगरीय इलाके में स्थित, यह जगह कई लाखों लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है। यह कसबा केरल के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है और कई भक्तों को हर साल आकर्षित करता है। यह शांत और स्थिर जगह तीर्थयात्रियों की तलाश को पूरा करती है और अपने शरीर और दिमाग दोनों को तरो ताज़ा करने वाला अनुभव प्रदान करती है।

गुरूवायूर

गुरूवायूर

गुरूवायूर त्रिशूर जिले में एक भरा हुआ शहर है। इस जगह को भगवान कृष्ण का घर मन जाता है, भगवान विष्णु के देहधारण का घर भी माना जाता है। गुरूवायूर केरल के कई में से एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है। इस जगह का नाम एक मिथक के नाम पर रखा गया है। यह कहानी है कि बृहस्पति को कलियुग की शुरुआत में भगवान कृष्ण की एक मूर्ति मिली। तब श्रद्धालु गुरु ने भगवान पवन, वायु के साथ मूर्ति पवित्र किया, इसलिए, जगह गुरूवायूर रूप में जाना जाने लगा।

 इडुक्की

इडुक्की

‘खुदा का अपना घर' कहा जाने वाला इडुक्की, पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल है। हरे-भरे व घने वनों से घिरे तथा हरित पर्वतों से सुशोभित यह स्थान, भारत की सबसे ऊंची चोटी अनामुडी के यहां होने पर इतराता है। इसके अलावा, यहां दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आर्क बांध भी है। चेर राजवंश के एक हिस्सा होने के नाते तथा कई प्रारम्भिक यूरोपीय जातियों के यहां बसने की वजह से इडुक्की इतिहास में भी उल्लेखनीय है। यह स्थान सदियों तक एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र रहा है क्योंकि यहां से शीशम, चंदन, हाथीदांत, और मोर आदि का सुदूरवर्ती देशों में निर्यात किया जाता था।

कासरगोड

कासरगोड

कासरगोड केरल के उत्तरी भाग में स्थित है। यह अपने ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्त्व के कारण लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। कहा जाता है की 9 वीं और 14 वीं शताब्दी में कासरगोड के माध्यम से अरब केरल में आये। बेकल किला यहाँ पर एक यादगार स्मारक के रूप में स्थित है। कासरगोड का नाम दो शब्दों के मेल से बना है 'कासरा' जिसका अर्थ संस्कृत में तालाब है और 'क्रोडा' जिसका अर्थ है खज़ाना रखने की सुरक्षित जगह। कासरगोड कासरका पेड़ों से घिरा हुआ है। इसीलिए कासरगोड का नाम इन पेड़ों से भी उत्पन्न हुआ माना जाता है। यहाँ इस प्रकार के अन्य पेड़ भी हैं जो केवल तटीय इलाके में पाए जाते हैं।

कोल्‍लम

कोल्‍लम

कोल्‍लम सबसे अच्‍छी तरह अपने प्राचीन नाम क्‍वीलॉन के नाम से जाना जाता है, यह शहर अपने वाणिज्‍य और संस्‍कृति के लिए प्रसिद्ध है। यह तटीय शहर, अश्तामुडी झील के तट पर फैला हुआ है और कोल्‍लम जिले के मुख्‍यालय होने के रूप में, इस शहर ने केरल की अर्थव्‍यवस्‍था और संस्‍कृति को असंख्‍य रूप से बड़े पैमाने पर योगदान दिया है। इतिहास में इस बात के सबूत हैं कि पूर्व काल में कोल्‍लम का चीन, रोम और मध्‍य पूर्व के साथ बड़े व्‍यापारिक संबंध थे।

मालमपुझा

मालमपुझा

मालमपुझा एक छोटा सा सुन्दर कस्बा है जो कि अपने मनोरम दृश्यों, बाँधों और बगीचों के लिये जाना जाता है। पलक्कड़ (जिसे केरल का धान का कटोरा कहते हैं) में स्थित यह लोकप्रिय स्थान हजारों पर्यटकों, प्रकृति प्रेमियों और पिकनिक पर आने वाले लोगों को आकर्षित करता है। केरल में सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने वाली एक जल विद्युत परियोजना ने इस स्थान को देशभर में लोकप्रिय बनाया है। अपने विशाल नहर तंत्र के कारण मालमपुझा बाँध केरल के सबसे बड़े सिंचाई बाँध के रूप में भी प्रसिद्ध है।

मलयाट्टूर

मलयाट्टूर

मलयाट्टूर, एर्नाकुलम जिले में स्थित एक छोटा सा शहर है जिसका नाम मलयालम शब्दों ‘माला' अर्थात ‘पर्वत', ‘अर्र' अर्थात नदी और ‘उर' अर्थात ‘स्थान' पर पड़ा। यह छोटा परंतु सुंदर शहर पश्चिमी घाटों और पेरियार नदी के बीच स्थित है जो इसे भूमि, जल और पर्वत श्रृंखलाओं का संगम बिंदु बनाते हैं। मलयाट्टूर शहर अपने प्राचीन कैथोलिक चर्चों के लिए प्रसिद्द है जो देवदूत सेंट थॉमस को समर्पित है। मलयाट्टूर न सिर्फ ईसाई लोगों का धार्मिक स्थान है बल्कि यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X