Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »प्रधानमंत्री संग्रहालय - जानिए कैसे करें बुकिंग, टिकट मूल्‍य

प्रधानमंत्री संग्रहालय - जानिए कैसे करें बुकिंग, टिकट मूल्‍य

अगर आप संग्रहालयों को देखने का शौक रखते हैं, तो आपनकी ट्रैवल लिस्ट में एक नाम और जुड़ने जा रहा है, वो नाम है प्रधानमंत्री संग्रहालय का। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत इस संग्रहालय का निर्माण नई दिल्ली में किया गया है, जहां पर पंडित जवाहर लाल नेहरूर से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी के योगदान को प्रदर्शित किया गया है। और भविष्‍य में भी जितने प्रधानमंत्री भारत की कमान संभालेंगे, उनका नाम इस संग्रहालय में स्‍वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

यह संग्रहालय नई दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित नेहरू म्यूजियम के परिसर में बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार 14 अप्रैल, को संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय स्वतंत्रता के पश्चात अपने प्रधानमंत्रियों के जीवन और योगदान के माध्यम से लिखी गई भारत की गाथा का वर्णन करता है। यह संग्रहालय स्वतंत्रता के बाद से भारत के प्रत्येक प्रधानमंत्री की विचारधारा और उनके कार्यकाल से इतर देश के प्रति उनके योगदानों के लिए एक श्रद्धांजलि है। इसका मुख्‍य उद्देश्य युवा पीढ़ी को हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व, दूरदृष्टि और उपलब्धियों के प्रति संवेदनशील बनाना और प्रेरणा देना है।

दिल्ली दर्शन के प्‍लान में करें शामिल

अगर आप दिल्ली दर्शन के लिए निकले हैं, या फिर दिल्ली में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो प्रधानमंत्री संग्रहालय को अपनी लिस्ट में जरूर रखें। यहां पर आपको न केवल इतिहास के बारे में नई जानकारियां मिलेंगी, बल्कि देश के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में आप करीब से जान सकेंगे। करीब 15,600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्‍थापित इस संग्रहालय में दो ब्लॉक हैं। संग्रहालय के भवन की डिजाइन उभरते भारत की कहानी से प्रेरित है, जिसे इसके नेताओं के हाथों से आकार दिया और ढाला गया है। इसकी खासियत यह है कि इसे आने वाले समय को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ऊर्जा संरक्षण तकनीक को शामिल करते हुए इसमें सोलर पैनल लगाये गए हैं। परियोजना पर कार्य के दौरान न तो किसी वृक्ष को काटा गया है और न ही प्रतिरोपित किया गया है। संग्रहालय का लोगो राष्ट्र और लोकतंत्र के प्रतीक धर्म चक्र को धारण करने वाले भारत के लोगों के हाथों का प्रतिनिधित्व करता है।

ज्ञान का भंडार हैं सभी 43 गैलरी

संग्रहालय में कुल 43 गैलरी हैं, जो ज्ञान का भंडार हैं। यहां आपको स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान के निर्माण तक की गाथा को प्रदर्शित किया गया है। यहां जाने पर आप देख सकेंगे कि कैसे हमारे प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद देश को नई राह दी और देश के सर्वांगीण विकास में योगदान दिया। खास बात यह है कि यह संग्रहालय आम संग्रहालयों जैसा नहीं है, जहां मूर्तियां, कलाकृतियां या दस्तावेज़ रखे हैं और आप गैलरी में आगे बढ़ते-बढ़ते उनकी एक झलक देखते जाएं। दरअसल यहां पर मल्‍टीमीडिया इंटरफेस का इस्‍तेमाल किया गया है। होलोग्राम, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, मल्टी-टच, मल्टीमीडिया, इंटरेक्टिव कियोस्क, कम्प्यूटरीकृत काइनेटिक मूर्तियां, स्मार्टफोन एप्लिकेशन, इंटरेक्टिव स्क्रीन, अनुभवात्मक इंस्टॉलेशन आदि के माध्‍यम से यहां आने वाले लोगों को एक खास अनुभव प्रदान करने की कोशिश की गई है।

Pradhanmantri Sangrahalaya

यहां मौजूद प्रत्येक जानकारी पूरी तरह ऑथेंटिक है, जिसका संग्रहण प्रसार भारती, दूरदर्शन, फिल्म प्रभाग, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया हाउस (भारतीय और विदेशी), विदेशी समाचार एजेंसियों आदि जैसे संस्थानों के संसाधनों/संग्राहकों के माध्यम से किया गया है। संग्रहालय में प्रदर्शित चीजों को प्रस्‍तुत करने के लिए अभिलेखागार की मदद भी ली गई है। यहां पर आप प्रधानमंत्र‍ियों के साहित्यिक एवं अन्‍य संग्रहित कार्य, महत्वपूर्ण पत्राचार, आदि देख सकते हैं। और तो औरउन व्यक्तिगत वस्तुओं, उपहारों और यादगार वस्तुओं को भी प्रदर्शित किया गया है, जिनका इस्‍तेमाल देश के प्रधानमंत्रियों ने किया है।

कैसे बुक करें प्रधानमंत्री संग्रहालय का टिकट

अगर आप प्रधानमंत्री संग्रहालय की सैर करना चाहते हैं, तो संग्रहालय की ऑफीशियल वेबसाइट https://www.pmsangrahalaya.gov.in/ पर जाकर Book Now के विकल्‍प पर क्लिक कर सकते हैं। इस पेज पर आपको गैलरी, लाइट एंड साउंड शो, प्‍लेनिटैरियम, आदि के टिकट के विकल्‍प मिलेंगे।

प्रधानमंत्री संग्रहालय का टिकट मूल्‍य

  • प्रधानमंत्री संग्रहालय - 100 रु प्रति व्यक्ति
  • प्रधानमंत्री संग्रहालय, लाइट एंड साउंड शो - 150 रुपए प्रति व्‍यक्ति
  • प्रधानमंत्री संग्रहालय, प्लेनिटेरियम - 150 रुपए प्रति व्‍यक्ति
  • प्रधानमंत्री संग्रहालय, लाइट एंड साउंड शो, प्लेनिटेरियम - 200 रुपए प्रति व्‍यक्ति
  • केवल लाइट एंड साउंड शो - 75 रुपए प्रति व्‍यक्ति

उपर्युक्त टिकट का मूल्‍य 12 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों के लिए है। 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्‍चों के लिए टिकट के मूल्‍य का आधा है। यानि 100 रुपए की जगह 50 रुपएख्‍ 150 की जगह 75 रुपए। वहीं विदेशी नागरिकों के लिए 550 रुपए से 1500 रुपए तक के टिकट हैं।

Read more about: new delhi
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X