Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अक्टूबर के महीने में इन हिल स्टेशनों की ओर करें रूख, जीने का लें असली मजा

अक्टूबर के महीने में इन हिल स्टेशनों की ओर करें रूख, जीने का लें असली मजा

अक्टूबर का महीना आते ही मौसम का रूख भी बदल जाता है और काफी सुहावना हो जाता है। ऊपर से त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाता है। ऐसे में जब छुट्टियां मिल ही रही हैं तो फिर इन छुट्टियों को बरबाद क्यूं करना। निकलते हैं ना किसी हिल स्टेशन पर घूमने, छुट्टियां बिताने और अपनों के साथ सुकून भरा पल जीने.. अब ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा हिल स्टेशन है, जो अक्टूबर जाने लायक हो तो दिमाग पर ज्यादा प्रेशर ना डालिए। हम बताने जा रहे हैं उन हिल स्टेशनों के बारे में जहां जाने के लिए आप प्लानिंग कर सकते हैं।

कसौली, हिमाचल प्रदेश

कसौली, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में बसा कसौली एक छोटा सा और बहुत ही खूबसूरत सा हिल स्टेशन है। यहां का शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है। यहां घूमने के लिए आपको तमाम जगहें मिलेंगी, जहां जाकर आप अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं और अपनों के साथ समय भी बिता सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट, माल रोड, मंकी प्वॉइंट, कृष्ण भवन मंदिर और गोरखा किला जैसी तमाम जगहें है, जहां जाकर आप अपनी यादों की डायरी में एक पन्ना जोड़ सकें।

मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी, उत्तराखंड

उत्तराखंड की वादियों में बसा मसूरी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध इस हिल स्टेशन पर जाने के लिए पर्यटक बेताब रहते हैं। ऐसे में अगर इन छुट्टियों का अच्छा उपयोग करना चाहते हैं तो आप यहां विजिट कर सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए लाल टिब्बा, कैम्पटी फॉल, धनोल्टी, मसूरी लेक, कम्पनी गार्डन, गन हिल व माल रोड जैसी तमाम जगहें है, जहां आप घूम सकते हैं और अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं।

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश

पचमढ़ी, मध्यप्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां की हरियाली पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है। इसके अलावा यहां पर आपको कई फॉल्स भी देखने को मिल जाएंगे, जो काफी आकर्षक है। यहां पर काफी गुफाएं भी है, जिन्हें आप देख सकते हैं और अतीत को महसूस कर सकते हैं तो ऐसे रोचक स्थान पर जाने के लिए तो भाई सोचना नहीं चाहिए। लेकिन आप क्यूं सोच रहे हैं, बैग उठाइए और निकल जाइए अपनी नई सैर पर।

कुन्नूर, तमिलनाडु

कुन्नूर, तमिलनाडु

कुन्नूर, तमिलनाडु का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, यहां की वादियां इतनी सुंदर है कि पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। भीड़-भाड़ से दूर इस खास स्थान पर जाने के लिए तनिक भी ना सोचिए और बैग उठाकर चले जाइए... शांति के कुछ पल बिताने के लिए। यहां पर घूमने के लिए केटी वैली, लैम्ब्स रॉक, सिम्स पार्क, हिडन वैली जैसी तमाम जगहें हैं, जहां जाकर अपनी ट्रिप को और भी यादगर बना सकते हैं।

Read more about: travel trip hill stations
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X