Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब विदेशों में रहना हुआ आसान, इन देशों में रहने के लिए मिल रहे लाखों रुपये

अब विदेशों में रहना हुआ आसान, इन देशों में रहने के लिए मिल रहे लाखों रुपये

भारतीय लोगों को विदेशी डेस्टिनेशन खूब भाता है। वे हमेशा सोचते हैं कभी स्विट्जरलैंड घूम आए तो कभी स्पेन या इटली। लेकिन पैसों के चलते आपका ये सपना, सपना ही रह जाता है। पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, अब आप दूसरी जगह जाकर घूम भी सकते हैं और जाकर बस भी सकते हैं। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि किसी दूसरे देश में जाकर बसना मतलब पूरी जमापूंजी दांव पर लगा देना होगा। तो आप ज्यादा ना सोचिए दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं, जो अपने कम आबादी के चलते लोगों को वहां रहने के लिए ऑफर कर रहे हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि भाई ऐसा कौन सा देश हैं, जो आपको वहां बसने के लिए पैसा दे रहा हो। तो आइए हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां आपको रहने के लिए वहां की सरकार आपको 3000 डॉलर से लेकर 10000 डॉलर तक दे रही है। यानी कि भारतीय रुपयों की बात की जाए तो आपको करीब सवा 2 लाख रुपये से लेकर साढे 7 लाख रुपये तक मिल सकते हैं।

अल्बिनेन, स्विट्जरलैंड

अल्बिनेन, स्विट्जरलैंड

अल्बिनेन, स्विट्ज़रलैंड का काफी खूबसूरत शहर माना जाता है, जहां आपको वहां की सरकार बसने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इतना ही नहीं, यहां आपको बसने के लिए वहां की सरकार आपको पैसे भी ऑफर कर रही है। यहां आपको 45 से कम उम्र के लोगों को 20000 फ्रैंक यानी कि लगभग 16 लाख रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 10000 फ्रैंक यानी कि लगभग 8 लाख रुपये दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से एक शर्त रखी गई है कि आपको वहां 10 साल रहना पड़ेगा।

दरअसल, कुछ समय पहले इस शहर की आबादी केवल 240 ही रह गई थी, जिसे देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। अब आपके लिए आपका नया स्विस घर लगभग 2 लाख फ्रैंक यानी कि लगभग 1.5 करोड़ रुपए का पड़ेगा, इसे आपका एक परमानेंट रेजिडेंस भी माना जाएगा।

सिसिली, इटली

सिसिली, इटली

घूमने के लिहाज से इटली भी काफी अच्छा देश माना जाता है। यहां के सिसिली शहर की घटती आबादी आपको वहां बसने के लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकती है। सिसिली के दो शहर, सांबुका डि सिसिलिया और ट्रोइना के लोग मात्र 1 यूरो में अपना घर बेच रहे है। इसके बदले आपको उनके घर को तीन साल के लिए रिनोवेट रखना पड़ेगा, जिसके लिए आपको उन्हें सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में लगभग 6,000 डॉलर यानी कि लगभग 4,75,000 रुपए देने होंगे, जिसे समय पूरी होने के बाद आपको वापस कर दिया जाएगा।

आयरलैंड

आयरलैंड

अगर आप किसी ऐसे जगह या किसी ऐसे देश की तलाश में हैं, जहां आप जाकर कोई नया बिजनेस शूरू करने की सोच रहे हैं तो आयरलैंड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। दरअसल, इस देश ने एंटरप्राइज आयरलैंड का एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें उसने 2020 में स्टार्ट-अप बिजनेस को 120 मिलियन यूरो का पुरस्कार दिया था। इसके लिए आपको बस अपना बिजनेस वहां रजिस्टर करना पड़ेगा।

Note - एक बार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria) को जरूर पढ़ लें।

पोंगा, स्पेन

पोंगा, स्पेन

पोंगा, उत्तरी स्पेन के माउंटेन क्षेत्र में बसा एक छोटा सा गांव है, जो कपल्स को वहां बसने के लिए लगभग 3,600 डॉलर यानी कि लगभग 3,00,000 रुपए प्रति व्यक्ति ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही अगर कोई बच्चा पैदा होता है तो उसके लिए भी वहां की सरकार 3,600 डॉलर देती है।

कैंडेला, इटली

कैंडेला, इटली

इटली का कैंडेला भी बाहरी देश के लोगों को वहां बसने के लिए काफी मोटी रकम दे रहा है। खासकर युवा कपल्स और परिवार वालों को। यहां पर युवाओं को यहां लगभग 950 डॉलर यानी कि 75,000 रुपये और युवा कपल्स को 1400 डॉलर यानी कि लगभग 1 लाख रुपये से भी ज्यादा दिए जा रहे हैं। इसके अलावा अगर आपके परिवार में तीन लोग हैं तो आपको 2100 डॉलर यानी कि लगभग 1.60 लाख रुपए और चार या उससे अधिक लोग हैं तो आपको 2300 डॉलर यानी कि लगभग 1.80 लाख रुपए मिलते हैं। इसके बदले में आपको वहां एक किराए का घर लेना होगा और आपके पास एक 8800 डॉलर यानी कि लगभग 7 लाख रुपए (वार्षिक आय) की जॉब होना चाहिए।

एंटीकाइथेरा, ग्रीस

एंटीकाइथेरा, ग्रीस

एंटीकाइथेरा, एक बहुत ही खूबसूरत द्वीप है, जहां सिर्फ 20 के आसपास ही लोग रहते हैं। ग्रीस सरकार आपको यहां रहने के लिए पैसे दे रही हैं। अगर आप इस प्रोग्राम के लिए चुने जाते हैं तो आपको पहले तीन साल के लिए एक घर और लगभग 565 डॉलर यानी कि लगभग 45 हजार रुपए प्रति महीने मिलेंगे।

नोट - इन देशों में रहने के लिए आप यहां के ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X