Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »होली लॉन्ग वीकेंड: लट्ठमार होली तो खूब देखी और सुनी होगी, इस बार जरुर देखें होला मोहल्ला

होली लॉन्ग वीकेंड: लट्ठमार होली तो खूब देखी और सुनी होगी, इस बार जरुर देखें होला मोहल्ला

मार्च के पहले हफ्ते में चार दिन की छुट्टी है, तो क्या प्लान है आपका

लो आ गया है 2018 का एक और लॉन्ग वीकेंड, जी हां मार्च के पहले हफ्ते में पड़ने वाला लॉन्ग वीकेंड आपको चार दिन की छुट्टी दे रहा है। तो आप होली की इन चार दिन की छुट्टियों में क्या क्या खास करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

यकीनन कामकाजी लोगो तो होली की छुट्टी में घर जाने की फ़िराक में होंगे, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी होगें, जो होली की छुट्टियों में कुछ नया करने और और देखने का उत्साह रखते हैं, जैसे आपने अपने शहर में तो कई बार होली के रंग खेले होंगे तो क्यों ना इस बार थोड़ा घूम फिरकर दूसरे शहरों की संस्कृति को देखते हुए वहां के होली के रंगों में खुद को भिगोया जाये। तो आइये होली के इस लॉन्ग वीकेंड को आप कहां और कैसे एन्जॉय कर सकते हैं-

मथुरा और वृन्दावन

मथुरा और वृन्दावन

 लॉन्ग वीकेंड लॉन्ग वीकेंड

बरसाना

बरसाना

मथुरा से 50 किमी की दूरी पर बरसाना एक छोटा सा गांव है, जो अपनी लट्ठमार होली के चलते पूरी दुनिया में जाना जाता है, जिसे देखने के लिए सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। परम्परा के मुताबिक, इस दिन पुरुष महिलायों के उपर रंग डालने का प्रयास करते हैं जिसके बाद महिलाएं खुद को बचाने के लिए पुरुषों को लट्ठ से मारती हैं, और पुरुष खुद को ढाल से बचाने की कोशिश करते हैं, यह होली देखने के काफी मजेदार लगती हैं।Pc: Narender9

जयपुर

जयपुर

शाही महलों और हवेलियों के शहर जयपुर में इस उत्सव को बेहद मजेदार तरीके से मनाया जाता है। यहां होली से एक दिन पहले हाथियों का एक उत्सव होता है, जिसमे उन्हें सजाकर रोड पर निकाला जाता है, और साथ ही हाथियों के बीच हाथी रेस,हाथियों का मल युद्ध जैसी प्रतियोगिताएं भी शामिल होती हैं। और बाकी बची छुट्टियों में आप जयपुर स्थित आमेर किला, नाहरगढ़, वैक्स म्यूजियम,नाहरगढ़ किला, हवा महल ,जल महल आदि घूम सकते हैं, और हां इस दौरान होली के दौरान बनने वाले राजस्थानी लजीज व्यंजनों को चखना कतई ना भूलें।
Pc:pradeep kumar chatte

<strong></strong>24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!

उत्तराखंड की अनोखी होली

उत्तराखंड की अनोखी होली

आप चार दिन की छुट्टी में उत्तराखंड भी घूम लेंगे और वहां की होली के रंग को खुद को भिगो भी लेंगे। उत्तराखंड में होने वाली कुमाऊंनी होली संगीत से भरपूर होती है, इस होली को खड़ी होली, बैठी होली और महिला होली के रूप में मनाया जाता है।

दिल्ली

दिल्ली

अगर आप दिल्ली में ही रहते हैं, और छुट्टियों में कहीं जाने का मन नहीं है तो आप दिल्ली में होने वाले होली इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं, और बाकी बची तीन दिन की छुट्टियों में गुलाबी सर्दी के दौरान दिल्ली की सैर कर सकते हैं, पर्यटकों के लिए दिल्ली में काफी कुछ है जिसे आपको दिल्ली रहते हुए अवश्य घूमना चाहिए और एन्जॉय करना चाहिए।Pc:Ramnath Bhat

बनारस

बनारस

बनारस की होली में युवकों की टोलियां फाग के गीत गाती, ढोल, नगाडों की थाप पर नाचती नजर आती है। यहां की होली की परंपरा के अनुसार बारात निकाली जाती है। जिसमें दुल्हा रथ पर सवार होकर आता है, बारात के आगमन पर दुल्हे का परंपरागत ढंग से स्वागत किया जाता है। सजी धजी दुल्हन आती है। मंडप में दुल्हा दुल्हन की बहस होने के साथ बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ता है। इस प्रकार यहां एक अलग तरीके से होली मनाई जाती है। काशी के घाटों पर भंग के साथ चढ़े होली रंगों की छठा देखते ही बनती है। तो देर किस बात की इस होली आप बनारस की सैर करें।

भारत की धार्मिक राजधानी, वाराणसी से जुड़ी दिलचस्प बातें!भारत की धार्मिक राजधानी, वाराणसी से जुड़ी दिलचस्प बातें!

पंजाब की होली

पंजाब की होली

पंजाब में होली को होला मोहल्ला के नाम से मनाया जाता है, आन्दपुर साहिब में 6 दिनों तक चलने वाले होला महोत्सव में कई तरह के करतब किए जाते हैं। होला मोहल्ला का हिस्सा बनने के बाद आप चंडीगढ़ वापस आकर चंडीगढ़ को घूम सकते हैं और हां सेक्टर 17 जाना कतई ना भूले।Pc:bhavjit Singh

फगुआ और कीचड़ की होली

फगुआ और कीचड़ की होली

बिहार में होली को बेहद ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दिन लोग होली के दिन यहां टोली में फगुआ गीत गातें है। इसके अलावा बिहार में कई जगहों पर कीचड़ से होली खेलने की भी परंपरा है।इसके अलावा आप बिहार गया,नालंदा आदि भी घूम सकते हैं।

बिहार के पास के पर्यटन स्थानबिहार के पास के पर्यटन स्थान

गोवा

गोवा

जी हां आप गोवा में भी होली का मजा ले सकते हैं, और सबसे अच्छी बात है ये हैं कि आप यहां गोवा की होली यानी शिगमों का हिस्सा भी बन सकते हैं और साथ गोवा में समुद्री तटों में एडवेंचर गेम्स को एन्जॉय कर अपनी इस होली को यादगार भी बना सकते हैं।

होली 2018: कहीं होती है लट्ठबाजी तो कहीं भांग के नशे में खेली जाती है होलीहोली 2018: कहीं होती है लट्ठबाजी तो कहीं भांग के नशे में खेली जाती है होली

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X