Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »रॅायल अनुभव लेने के लिए, ज़रूर सफर करें इन ट्रेनों पर

रॅायल अनुभव लेने के लिए, ज़रूर सफर करें इन ट्रेनों पर

By Rupam

इंडिया ट्यूरिज़्म ने एक अच्छे और आरामदायक ट्रीप के लिए बहुत सारी सुविधाएं दे रखी है। रॅायल ट्रेन उनमें से एक है। इंडियन रेलवे ने कुछ बहुत ही बेहतरीन रॅायल ट्रेन दिए हैं, जो आपको एक रॅायल फिलींग देगा। यह ट्रेने ज़्यादातर इंडिया ट्रैवल को प्रोमोट करता है।

पैलेस आँन विल्स
पैलेस आँन विल्स की शुरूआत 1983 में हुई थी। यह इंडिया के बहुत पुराने रॅायल ट्रेनों में से एक है। इस ट्रेन को शुरूआत करने का खास उद्देश्य राजपूत वंश और राजस्थान को दर्शाना था। इस ट्रेन में लगभग 14 कोच बने हुए हैं, जो आपको रॅायल महसूस कराएगी।

इस ट्रेन में आपको दो बहुत ही बेहतरीन रेस्ट्रौन्ट मिलेंगे "द महाराजा" और "द महारानी" जो बिल्कुल राज्सथानी लुक देता है। यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधवगढ़, चित्तौरगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुक और आगरा तक जाती है।

पैलेस आँन विल्स

Photo Courtesy: Magnus Manske

रॅायल राजस्थान आँन विल्स
इंडियन रेलवे ने रॅायल राजस्थान आँन विल्स टूरिस्ट के आराम के लिए बनाया है। इसे 2009 में शुरू किया गया था और यह बिल्कुल पैलेस आँन विल्स जैसी है। स्वर्ण महल और शीश महल दो बेहतरीन डाइनिंग कार है। यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधवगढ़, चित्तौरगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुक और आगरा तक जाती है।

रॅायल राजस्थान आँन विल्स

Photo Courtesy: Simon Pielow

द गोल्डन चैरिओट
द गोल्डन चैरिओट एक रक्ज़री ट्रेन है जो साउथ इडिया के कुछ जगहों को कवर करती है। पैलेस आँन विल्स के सफलता के बाद इसकी शुरूआत की गई थी। इसमें लगभग 11 कोच है जो बहुत ही रॅायल लुक देती है। इस ट्रेन की देखभाल कर्नाटक स्टेट टूरिज़्म और डेवलपमेंट द्वारा की जाती है। अक्टूबर- मार्च के बीच ये चलती है। इस ट्रेन की दो रूट है: रूट 1: बैंगलोर, मैसूर, नागरहोले नेशनल पार्क, हसन, होसपेट, हम्पी, चेन्नई, बादामी और गोवा। रूट 2: बैंगलोर, चेन्नई, पॅान्डीचेरी, थन्जावूर, मदूरई और कोची।

द गोल्डन चैरिओट

Photo Courtesy: Ichattopadhyaya

महाराजा एक्सप्रेस
महाराजा एक्सप्रेस की शुरूआत 2010 में हुई थी। यह सेंट्रल और नार्थ- वेस्ट इंडिया को कवर करती है। महाराजा एक्सप्रेस को अक्टूबर-अप्रैल तक आँपरेट किया जाता है और इसका मेजर लोकेशन राजस्थान है।

महाराजा एक्सप्रेस

Photo Courtesy: Simon Pielow

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X