Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »24 घंटे में गोवा की यात्रा

24 घंटे में गोवा की यात्रा

गोवा पर्यटन विविध और विशाल है, फिर भी आप एक दिन में इस खूबसूरत जगह के खास जगहों को देख सकते हैं। जैसे समुद्र तटों, चर्चों, विरासत, एडवेंचर स्पोर्ट्स, पारंपरिक व्यंजन और पार्टी आदि का लुत्फ उठा सकते है

By Goldi

जरा सोचिये कि, आप कई महीनो या फिर कहें सालों से गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन किसी ना किसी कारण आप गोवा नहीं जा पाए..तभी अचानक आपको ऑफिस के काम से गोवा जाना पड़े। लेकिन काम के सिलसिले में आप गोवा में ज्यादा तो घूम नहीं सकते हैं, लेकिन इस बीच अगर आपके पास अगर एक दिन है, तो आप आसानी से गोवा के खास जगहों का दीदार कर सकते हैं।

गोवा पर्यटन विविध और विशाल है, फिर भी आप एक दिन में इस खूबसूरत जगह के खास जगहों को देख सकते हैं। जैसे समुद्र तटों, चर्चों, विरासत, एडवेंचर स्पोर्ट्स, पारंपरिक व्यंजन और पार्टी आदि का लुत्फ उठा सकते हैं, वह भी सिर्फ एक दिन में।

फ्री में घूमना है गोवा, तो ये टिप्स आजमना बिल्कुल भी ना भूले..फ्री में घूमना है गोवा, तो ये टिप्स आजमना बिल्कुल भी ना भूले..

पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है कि, एक दिन में कैसे..तो हम आपको बताते हैं। आप अपनी यात्रा की शुरुआत गोवा की राजधानी पणजी से कर सकते हैं..जोकि इस राज्य का महत्वपूर्ण शहर है। आप अपनी यात्रा की शुरुआत विश्व धरोहर स्थल बसीलिका ऑफ़ बॉम जीसस से कर सकते हैं।

गोवा में ये चीजें करने से बचे,वर्ना खानी पड़ सकती है जेल की सजागोवा में ये चीजें करने से बचे,वर्ना खानी पड़ सकती है जेल की सजा

सैलानी चाहे तो टैक्सी या फिर बाइक के द्वारा अपनी गोवा की यात्रा को रोमांचक और यादगार बना सकते हैं। वैसे टैक्सी के जरिये गोवा घूमना ज्यादा सुखद रहेगा, क्योंकि टैक्सी ड्राईवर गोवा के रास्तों से वाकिफ होते हैं, ऐसे में आपका समय भी बचेगा और आप ज्यादा से ज्यादा जगह भी घूम सकेंगे।

बेसीलिका ऑफ बोम जीसस

बेसीलिका ऑफ बोम जीसस

पणजी- बोम ऑफ़ जीसस- 14 किमी
अपनी 24 घंटे की यात्रा की शुरुआत आप बेसीलिका ऑफ बोम जीसस से आकर सकते हैं..जोकि वेल्हा गोवा (पुराने गोवा) में स्थित है।

इस चर्च का निर्माण 1605 में पुर्तगालियों द्वारा बनाया गया था..जोकि अब गोवा के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। बेसीलिका ऑफ बॉम यीशु एक विश्व विरासत स्थल है..इसमें सेंट फ्रान्सीज जेवियर के नश्वर अवशेष को रखा गया है। चर्च के अंदरूनी हिस्से में सेंट फ्रांसिस जेवियर के जीवन का चित्रण करने वाली छवियां और कहानियां हैं। इस भवन में बोम यीशु बेसिलिका आर्ट गैलरी भी शामिल है।

से कैथेड्रल

से कैथेड्रल

बॉम यीशु चर्च - से कैथेड्रल600 मी (पैदल दूरी)
से कैथेड्रल पुराने गोवा में विरासत स्थलों में से एक है। यह यीशु चर्च के बेसिलिका के पास स्थित है। सैटैडिटल डी सांता कैटरीना एक पुर्तगाली वास्तुकला है। से कैथेड्रल के टॉवर पर 'गोल्डन बेल' दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक है। से कैथेड्रल के बाद, आप ईसाई आर्ट्स म्यूजियम की ओर रुख कर सकते हैं।PC: Abhiomkar

म्यूजियम ऑफ़ क्रिश्चियन आर्ट

म्यूजियम ऑफ़ क्रिश्चियन आर्ट

से कैथेड्रल - ईसाई कला का संग्रहालय: 800 मीटर
म्यूजियम ऑफ़ क्रिश्चियन आर्ट पुराने गोवा में स्थित है। यह यात्रा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, खासकर गोवा के इतिहास और ईसाई विरासत के बारे में । ईसाई कला का संग्रहालय सेंट मोनिका के कॉन्वेंट में स्थित है । संग्रहालय को भारत-पुर्तगाली ईसाई कला को बढ़ावा देने के लिए 1 994 में स्थापित किया गया था। इस म्यूजियम में प्राचीन वस्तुओं, चित्रों आदि का अच्छा संग्रह है।PC: Fredericknoronha

फोंटेनहेस

फोंटेनहेस

ईसाई कला का संग्रहालय - फोंटेनहास: 13 कि.मी.
फोंटेनहास पणजी या पनजीम शहर में एक पहाड़ी विरासत क्षेत्र है। इस क्षेत्र में आज भी सड़कों और इमारतों पर पुर्तगाली शैली और वास्तुकला को देखा जा सकता है। इस जगह को आराम से पैदल घूमा जा सकता है..फोंटेनहेस को यह नाम अल्टीन्हो पहाड़ी इलाके में होने के कारण मिला है। इस हेरिटेज क्वार्टर का निर्माण 18 वीं सदी के अंत में हुआ था। अगर आप इस जगह को अच्छे से घूमना चाहते हैं..तो यहां कुछ वक्त जरुर बिताएं।PC: urbz

18 जून रोड

18 जून रोड

फोन्टेनहस - 18 जून रोड: पणजी में 2 किमी
पणजी में स्थित 18 जून रोड शॉपिंग के लिए जानी जाती है..यहां पर्यटक शॉपिंग के साथ साथ अच्छे खाने का स्वाद भी ले सकते हैं। 18 जून रोड का नाम उस दिन रखा गया जब भारत में पुर्तगाली शासन खत्म किया गया था। रिट्ज क्लासिक कैफे, चिकन मैन, भोजान (गुजराती व्यंजन), दिल्ली दरबार, 18 जून रोड के खास रेस्तरां हैं। आज यह गोवा में सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है जहां आप शॉपिंग करने के साथ साथ विभिन्न प्रकार की चीजें पा सकते हैं।PC: Shyamsharai

कैंडोलीम समुद्रतट

कैंडोलीम समुद्रतट

18 जून रोड - कैंडोलीम बीच: 18 किमी
कैंडोलीम बीच उत्तर गोवा में लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है। तटीय रेखा का यह खंड गोवा में सबसे लंबा है। यह समुद्री तट किला अगुआडा से शुरू होकर कैलांगुट बीच के साथ विलीन हो जाता है, जो गोवा के प्रसिद्ध स्थलों में से एक है।

यदि आपके पास अधिक समय है तो आप समुद्री तट के पास स्थित अगुआडा किला भी देख सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक यहां कई एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं जैसे स्नोर्कलिंग,फिशिंग आदि। गोवा में इस समुद्र तट से सूर्यास्त के मनोरम नजारे देखे जा सकते हैं।PC:James Morris

टिटो का लेन

टिटो का लेन

कैंडोलीम बीच - टिटो का लेन: 7 किमी ।
गोवा में अपने 24 घंटे की यात्रा खत्म होने से पहले यहां की पार्टी को जरुर एन्जॉय करें। टिटो का लेन गोवा का नाइटलाइफ़ सेंटर है। यह एक बेहद ही खूबसूरत रेस्तरां और नाईटक्लब है। यहां आप कैफे मैम्बो, रेट्रो बार, कैफे ला म्यूजिक आदि हैं, जहां डीजे और लाइव म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। गोवा में आपकी 24 घंटे की यात्रा का टिटो लें आपका अंतिम और सुखनुमा पड़ाव हो सकता है, जहां आप आराम से अपने पूरे दिन को थकान को उतार सकते हैं।PC:Filipe Fortes

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X