Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाने भारत के कुछ खास मरीन ड्राइव के बारे में

जाने भारत के कुछ खास मरीन ड्राइव के बारे में

मुंबई मरीन ड्राइव को तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या भारत में स्थित अन्य मरीन ड्राइव से वाकिफ हैं, अगर नहीं तो ये लेख पढ़े

By Goldi

मुंबई कुछ जगहों के लिए पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, जैसे बॉलीवुड, जुहू बीच ,गेटवे ऑफ़ इंडिया और मरीन ड्राइव। जी हां, मरीन ड्राइव मुंबई के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक हैं, जिसका निर्माण सन 1920 में हुआ था। मरीन ड्राइव यह अरब सागर के किनारे-किनारे, नरीमन प्वाइंट पर सोसाइटी लाइब्रेरी और मुंबई राज्य सेंट्रल लाइब्रेरी से लेकर चौपाटी से होते हुए मालाबार हिल तक के क्षेत्र में फैला हुई है।

मरीन-ड्राइव को शानदार चौराहों पर लगी जगमगाती स्ट्रीट लाइट्स रात के समय इस जगहों को और भी खुशनुमा बना देती है, इसीलिए इस जगह को क्वीन्स नैकलेस के नाम से भी जाना जाता है। रात के समय ऊँची ऊँची बिल्डिंगों से जब आप मरीन ड्राइव निहारेंगे तो आप इसकी खूबसूरती को बस निहारते ही रह जायेंगे। खैर ये बात तो थी मुंबई मरीन ड्राइव और बीच की, लेकिन क्या आप भारत के अन्य मरीन बीच/ड्राइव को जानते हैं।

वैलेंटाइन डे 2018: मुंबई में कुछ इस तरह पार्टनर के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे को खुशनुमावैलेंटाइन डे 2018: मुंबई में कुछ इस तरह पार्टनर के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे को खुशनुमा

कोच्ची मरीन ड्राइव

कोच्ची मरीन ड्राइव

कोच्चि का मरीन ड्राइव भी मुंबई के मरीन ड्राइव की तरह ही बना हुआ है। पर्यटक इस बीच पर घूमते हुए बैकवॉटर के मनोहर नजारे देख सकते हैं। पर्यटक इस बीच पर अधिकतर डूबते हुए सूरज को देखने पहुंचते हैं।Pc:Dhruvaraj S

 12 बातें जो बनाती हैं केरल के कोच्चि को ट्रैवल और टूरिज्म की नज़र में ख़ास 12 बातें जो बनाती हैं केरल के कोच्चि को ट्रैवल और टूरिज्म की नज़र में ख़ास


मरीन ड्राइव, पुरी

मरीन ड्राइव, पुरी

बंगाल की खाड़ी से होते हुए पुरी से कोणार्क की ओर जाने वाली सड़क को कोणार्क मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है। पुरी मंदिरों और समुद्र तटों के साथ-साथ मरीन ड्राइव शहर के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

मंदिर जहां रात होते ही नृत्य करती हैं आत्माएं, बजती हैं पायलेंमंदिर जहां रात होते ही नृत्य करती हैं आत्माएं, बजती हैं पायलें

पांडिचेरी

पांडिचेरी

पांडिचेरी की समुद्रतट रोड 1.5 किलोमीटर की लंबी सड़क है जो कि प्रोमेनेड बीच के समांतर है। समुद्र तट रोड पांडिचेरी के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है और अन्य चार मुख्य समुद्र तटों में से एक है।Pc:NDSRAM

पांडिचेरी स्थित दर्शनीय स्थलपांडिचेरी स्थित दर्शनीय स्थल

मरीन ड्राइव, रायपुर

मरीन ड्राइव, रायपुर

रायपुर के दिल में स्थित तेलिबंधा झील शहर के सबसे व्यस्तम गौरव पथ पर स्थित है। जिसे यहां के स्थानीय लोग रायपुर की मरीन ड्राइव के रूप में जानते हैं।

विजाग मरीन ड्राइव,बंगाल

विजाग मरीन ड्राइव,बंगाल

विजाग मरीन ड्राइव बंगाल की खाड़ी में एक लंबी समुद्र तट रेखा के साथ 40 किमी लंबी सड़क है। इस मरीन ड्राइव के आसपास कई प्रमुख पर्यटक स्थल है जैसे पनडुब्बी संग्रहालय, समुद्र में विजय, कैलाशगिरि, रामकृष्ण समुद्रतट, ऋषिकोंडा बीच, बोरा गुफाएं, और डॉल्फिन नोज आदि।Pc:Imahesh3847

मरीन ड्राइव, लखनऊ

मरीन ड्राइव, लखनऊ

 लखनऊ की शान लखनऊ की शान

मरीन ड्राइव, भोपाल

मरीन ड्राइव, भोपाल

तालों के ताल </a></strong>यानी भोपाल में झील के किनारे स्थित भोपाल की मरीन ड्राइव झील का एक मनोरम नजारा प्रदान करती है। <strong><a href=भोपाल" title="तालों के ताल यानी भोपाल में झील के किनारे स्थित भोपाल की मरीन ड्राइव झील का एक मनोरम नजारा प्रदान करती है। भोपाल" loading="lazy" width="100" height="56" />तालों के ताल यानी भोपाल में झील के किनारे स्थित भोपाल की मरीन ड्राइव झील का एक मनोरम नजारा प्रदान करती है। भोपाल

जाने भोपाल में क्या है खासजाने भोपाल में क्या है खास

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X