Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »खण्डहर में तब्दील होता जा रहा भारत का खूबसूरत सूर्य मंदिर

खण्डहर में तब्दील होता जा रहा भारत का खूबसूरत सूर्य मंदिर

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग और पहलगाम के रास्ते में स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर आज खंडहर में तब्दील हो चुका है।

क्या आप जानते है भारत का खूबसूरत पर्यटन स्थल कश्मीर सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि कुछ बेहद खास मन्दिरों के लिए भी जाना जाता है, जिनमे से एक है मार्तंड सूर्य मंदिर।

कश्मीर में स्थित पहलगाम और अनंतनाग घूमने आने वाले पर्यटक इस मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला का दीदार करना कतई नहीं भूलते हैं। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग और पहलगाम के रास्ते में स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर आज खंडहर में तब्दील हो चुका है। लेकिन इस मंदिर की बेहतरीन वास्तुकला इसे सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि विश्व का खूबसूरत मंदिर बनाती है।

किसने बनवाया था मार्तण्ड सूर्य मंदिर?

किसने बनवाया था मार्तण्ड सूर्य मंदिर?

मार्तंड सूर्य मंदिर का निर्माण मध्यकालीन युग में 7वीं से 8वीं शताब्दी के दौरान सूर्य राजवंश के राजा ललितादित्य ने इस मंदिर का निर्माण कराया था।Pc:Varun Shiv Kapur

कहां स्थित है मार्तण्ड सूर्य मंदिर?

कहां स्थित है मार्तण्ड सूर्य मंदिर?

मार्तण्ड सूर्य मंदिर दक्षिण कश्मीर भाग में स्थित छोटे से शहर अनंतनाग से 60 किमी की दूरी पर स्थित एक पठार के ऊपर स्थित है। इसकी गणना ललितादित्य के प्रमुख कार्यों में की जाती है। इसमें 84 स्तंभ हैं जो नियमित अंतराल पर रखे गए हैं।Pc:Divya Gupta

 भगवान सूर्य को समर्पित है मार्तण्ड सूर्य मंदिर

भगवान सूर्य को समर्पित है मार्तण्ड सूर्य मंदिर

कश्मीरकश्मीर

मार्तंड सूर्य मंदिर

मार्तंड सूर्य मंदिर

मार्तण्ड सूर्य मंदिर का आंगन 220 फुट x 142 फुट है। यह मंदिर 60 फुट लम्बा और 38 फुट चौड़ा था। इसके चतुर्दिक लगभग 80 प्रकोष्ठों के अवशेष वर्तमान में हैं। इस मंदिर के पूर्वी किनारे पर मुख्य प्रवेश द्वार का मंडप है। द्वारमंडप तथा मंदिर के स्तम्भों की वास्तु-शैली रोम की डोरिक शैली से कुछ अंशों में मिलती-जुलती है।Pc:Unknown

हतप्रभ करती है मंदिर की वास्तुकला

हतप्रभ करती है मंदिर की वास्तुकला

यह मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला के चलते पूरे देश में प्रसिद्ध है, यह मंदिर अपनी हिंदू राजाओं की स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना है। इस मंदिर को बनाने के लिए चूने के पत्थर की चौकोर ईंटों का उपयोग किया गया है जो उस समय के कलाकारों की कुशलता को दर्शाता है।
Pc:Mike Prince

सरोवर

सरोवर

आप मंदिर घूमते हुए एक सरोवर को भी देख सकते हैं, जिसमे आज भी रंग बिरंगी मछलियां तैरती हुई नजर आती हैं।

बॉलीवुड का है पसंदीदा

बॉलीवुड का है पसंदीदा

 बॉलीवुड बॉलीवुड

मंदिर से देख सकते हैं कश्मीर की खूबसूरती

मंदिर से देख सकते हैं कश्मीर की खूबसूरती

मंदिर की उत्तरी दिशा से ख़ूबसूरत पर्वतों और कश्मीर घाटी का मनोरम दृश्य नज़ारा भी देखा जा सकता हैं।Pc:Mike Prince

टिप्स

टिप्स

-यात्री कृप्या इस जगह को कूड़ा करकट ना फैलाएं।
-यहां आपको कोई टूरिस्ट गाइड नहीं मिलेगा, मंदिर के बारे में ज्यादा जानने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जा सकती है।
-खाने पीने की ज्यादा दुकाने नहीं है, बेहतर होगा अपने साथ खाने-पीने की चीजें लेकर जाएँ।Pc:Varun Shiv Kapur

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

श्रीनगर पहुँचने के बाद आप कैब के जरिये इस खूबसूरत मार्तंड सूर्य मंदिर पहुंच सकते हैं, श्रीनगर से इस मंदिर तक पहुँचने में आपको करीबन एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा।Pc:Gaurav Kumar

कटरा से जाना है श्रीनगर तो इसे जरुर पढ़ेकटरा से जाना है श्रीनगर तो इसे जरुर पढ़े

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X