Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सुहाने मौसम में मन को लुभाता मिरिक

सुहाने मौसम में मन को लुभाता मिरिक

By Khushnuma

छुट्टियों का मौसम बड़ा ही दिलचस्प होता है चाहे वो बच्चे हों या बड़े। सभी को छुट्टियों का बड़ी बेसब्री से इन्तिज़ार रहता है। घर के काम, रिश्ते दारों से मिलना या फिर शॉपिंग अक्सर इस तरह के कामों को हम-आप छुट्टियों में निपटाते हैं। पर किया हर बार की तरह इस बार भी आप छुट्टियों को यूँ ही बिताना चाहेंगे या फिर इस बार की छुट्टियों को कुछ ख़ास बनाने का सोच रहे हैं। अगर आप इन छुट्टियों को ख़ास बनाना चाहते हैं तो ज़रूर जाएँ दार्जिलिंग का खूबसूरत शहर 'मिरिक'।

रंग-बिरंगे फूल, विशाल वृक्ष, उन वृक्षों की ठंडी ठंडी पावन हवा, कल-कल बहती नदियां, झरनों का संगीतमय शोर, हसीन वादियां और इन हसीन वादियों में महकती खुशबु यह सब है मिरिक की निशानियाँ। मिरिक खुशनुमा वादियों से घिरा दार्जिलिंग का एक जिला है जो अपने मनमोहक दृश्यों से पर्यटकों को अपनी और लुभाता है। तो चलिए सैर करते हैं मिरिक की।
पढ़ें: इन बागानों की चाय पीने के बाद ही आप मदमस्त हो कह उठते हैं,'वाह ताज'

 मिरिक

मिरिक

प्रदुषण रहित वातावरण वाला मिरिक बेहद आकर्षक दार्जिलिंग का जिला है जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है।

Image Courtesy:Ankit Agarwal

मिरिक झील

मिरिक झील

मिरिक झील एक बेहद आकर्षक वाली प्राकृतिक झील है। जो अपने अद्भुत सौंदर्य के कारण पर्यटकों के बीच खासा प्रसिद्ध है। आप इस झील के किनारे बैठ झील के सुन्दर दृश्यों को देख सकते हैं साथ ही साथ अठखेलियां करती मछलियों के खेलों को देख सकते हैं।

Image Courtesy: Rajev Kumar Bhattacharya

चाय बागान-

चाय बागान-

मिरिक में आप सीढ़ीनुमा दिखने वाले चाय बागानों की सैर कर सकते हैं। यहाँ का अद्भुत नज़ारा आपको जीवन भर याद रहेगा।

Image Courtesy:Ankit Agarwal

संतरा बागान

संतरा बागान

संतरा बागान मिरिक के आकर्षक स्थलों में से यह है यह बागान मिरिक से तक़रीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ आकर आप संतरों की खेती का लुफ्त उठा सकते हैं।

मंदिर

मंदिर

मिरिक के दर्शनीय स्थलों में इन मंदिरों का समूह भी है जो सात आठ मंदिर एक अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत करते हैं। मिरिक में इस स्थल को 'देवी स्थल' के नाम से जाना जाता है।

रामीटेदारा

रामीटेदारा

यह दर्शनीय स्थल मिरिक का बेहद खूबसूरत व्यू पॉइंट है। यहाँ से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहद आकर्षक दृश्य देख सकते हैं।

Image Courtesy:Abhishek Kumar

कैसे जाएँ

कैसे जाएँ

मिरिक खर्सियांग, सिलीगुड़ी, व न्यू जलपाईगुड़ी से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। यहाँ से मिरिक के लिए अच्छी परिवहन सेवा उपलब्ध है। दार्जिलिंग से आसानी से आप मिरिक पहुँच सकते हैं। नेशनल हाइवे 31 और नेशनल हाइवे 55 के जरिए दार्जिलिंग आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह सिलीगुड़ी और कलिम्पोंग से काफी नजदीक है। दार्जिलिंग में रेलवे स्टेशन भी है। हालांकि बड़ा रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी के पास जलपाईगुड़ी में है, जो इसे राज्य और देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। दार्जिलिंग पहुंचने के लिए सिलीगुड़ी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा। यह एयरपोर्ट देश के कुछ शहरों के अलावा विदेशों से भी जुड़ा हुआ है।

Image Courtesy:Abhishek Kumar

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X