Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Mount Abu Summer Festival 2022: कैसे व कब पहुंचें माउंट आबू

Mount Abu Summer Festival 2022: कैसे व कब पहुंचें माउंट आबू

अगर आप भी अपनी गर्मियों की छुट्टियां राजस्थानी सभ्यता के बीच बिताने की सोच रहे हैं तो आपके माउंट आबू का समर फेस्टिवल बन सकता है बेस्ट डेस्टिनेशन। जी हां, हर साल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर माउंट आबू में समर फेस्टिवल मनाया जाता है। जहां दूर-दूर से लोग शामिल होने के लिए आते हैं। इसकी शुरुआत एक भव्य गाथागीत के साथ होती है। इस फेस्टिवल के दौरान नक्की झील में बोट रेस के साथ-साथ पूरे माउंट आबू में जुलूस का भी आयोजन किया जाता है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के बारे में...

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रही है। यह राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है। गर्मी के मौसम में देश-विदेश के सैलानियों के लिए यह पहली पसंद होती है। हर साल यहां मई और जून के महीने (बुद्ध पूर्णिमा) में समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। यह समर फेस्टिवल लोक व शास्त्रीय संगीत का बहुत बड़ा पर्व है। इसके अलावा इस फेस्टिवल के जरिए आप राजस्थान के जनजातीय लोगों के जीवन व संस्कृति को बेहद करीब से जान सकते हैं। इसके अलावा यहां दिलवारा जैन टेंपल, अचलेश्वर महादेव जी का मंदिर, गौमुख टेंपल या ऋषि वशिष्ट आश्रम, अर्बुदा देवी, ऋषिकेश मंदिर एंड वाटरफॉल, रघुनाथ टेंपल, ब्रम्हाकुमारी पार्क, कुकरैल पार्क, माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी, अचलगढ़ फोर्ट, लवर्स प्वाइंट, हनीमून प्वाइंट, सनसेट प्वाइंट, गुरु शिखर भी घूमने की खास जगहों में से एक है।

Mount Abu Summer Festival

कब मनाया जाता है माउंट आबू समर फेस्टिवल

प्रत्येक वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर माउंट आबू में तीन दिवसीय समर फेस्टिवल आयोजित किया जाता है, जो इस बार 13 से 15 मई तक आयोजित किया गया। समर फेस्टिवल के दौरान यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जाती है।

माउंट बाबू आने के लिए सही समय

यहां आने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर जून तक का है। माउंट आबू राजस्थान का इकलौता ऐसा जगह है जहां आपको गर्मी के मौसम में भी सुहावने मौसम का एहसास दिलाएगा। यही कारण है कि यहां लाखों सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। यहां आप नक्की झील में वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

Mount Abu

जुलाई से अगस्त में बारिश होने के कारण यहां आना खतरे से भरा होता है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां बारिश के मौसम में लैंडस्लाइड होने का खतरा बना रहता है। वहीं, सितंबर से अक्टूबर में यहां ठंडी पड़ने शुरू हो जाती है। इस समय आप प्रकृति और हरियाली का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको स्नोफॉल का आनंद लेना है तो आप नवंबर से लेकर फरवरी तक यहां जाए। इस दौरान यहां काफी ठंड पड़ती है और यहां पर स्नोफॉल भी होता रहता है।

कैसे पहुंचें माउंट आबू

माउंट आबू का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर में है, जहां से माउंट आबू की दूरी करीब 175 किलोमीटर है। वहीं, रेलवे मार्ग की बात की जाए तो यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड रेलवे स्टेशन है, जहां से माउंट आबू की दूरी करीब 27 किलोमीटर है। इसके अलावा यहां बस या प्राइवेट गाड़ी से भी पहुंचा जा सकता है।

Read more about: mount abu rajasthan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X