Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Navratri Special: कोलकाता के 4 सबसे आकर्षक पंडाल, जिन्हें देखने के बाद आप बस यही कहेंगे... #WaaH

Navratri Special: कोलकाता के 4 सबसे आकर्षक पंडाल, जिन्हें देखने के बाद आप बस यही कहेंगे... #WaaH

नवरात्रि का पर्व वैसे तो पूरे भारत में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन कोलकाता के दुर्गा पूजा की बात ही निराली है। अगर आप भी दुर्गा पूजा का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप कोलकाता के दुर्गा पूजा को देखिए, यकीन मानिए... ऐसी दुर्गा पूजा आपने कभी देखी नहीं होगी। जिस प्रकार से गणेश उत्सव के लिए मुंबई फेमस है ना, बिल्कुल वैसे ही दुर्गा उत्सव के लिए कोलकाता प्रसिद्ध है।

ऐसे में जाहिर है कि कोलकाता के पंडाल भी बेहद ही अद्भुत और शानदार होंगे। तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कोलकाता के उन चार पंडाल को, जो अपने आप में काफी सर्वश्रेष्ठ है। जिन्हें देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ भी लगती है। ये चारों पंडाल कोलकाता के दुर्गा पूजा के आकर्षण का केंद्र माने जाते हैं। ऐसे में आइए देखते हैं इन पंडालों की लिस्ट...

कल्याणी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज

कल्याणी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज

अगर आप इन दिनों कोलकाता जाने की सोच रहे हैं या आप कोलकाता में ही हैं तो आपको कल्याणी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के पास में लगे पंडाल में जाना चाहिए। इस पंडाल में लगी मूर्तियां आपका मनमोह लेंगी। इस पंडाल को भी इतनी खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है कि इसे देखने के बाद आपके मुंह से एक बार तो जरूर निकलेगा कि #WaaH... इस पंडाल को नवरात्रि के पहले दिन से ही शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को ज्यादा भीड़ सप्तमी और अष्टमी वाले दिन ना लगे।

आईटीआई मोड़, कल्याणी

आईटीआई मोड़, कल्याणी

कोलकाता के कल्याणी के आईटीआई मोरे के समीप बना ये पंडाल मलेशिया के ट्वीन टॉवर की तरह बनाई गई है। ये दिखने में इतनी आकर्षक है कि इसे आप देखते ही रह जाएंगे। परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ जाने के लिए ये एक बेहतर स्थान है, यहां पर लगाई गई मूर्तियां भी काफी सुंदर है, जो एक बार में आपका मन मोह लेंगी।

दम दम पार्क, कोलकाता

दम दम पार्क, कोलकाता

कोलकाता के दम दम पार्क में इस बार पंडाल बड़ा ही अनोखा सजाया गया है। इस बार आपको इस पार्क में सजे पंडाल के माध्यम से किसान आंदोलन की कुछ झाकियां दिखाई गई है, जो यहां के लिए आकर्षण का केंद्र भी है। ऐसे में अगर आप भी चाहे कोलकाता के दम दम पार्क भी घूम सकते हैं और वहां के खास पंडाल को करीब से निहार सकते हैं।

रोथाला, कल्याणी

रोथाला, कल्याणी

अगर आप चाहे कल्याणी के रोथाला में बनाए गए पंडाल को भी देख सकते हैं। यहां पर बनाए गए पंडाल और पंडाल में स्थापित की गई मां की मूर्ति दोनों ही बेहद खूबसूरत है, जिसे देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। कोलकाता के समीप इन पंडालों की खूबसूरती के दीवाने आपको पूरे देशभर में मिल जाएंगे। इन पंडालों को देखने के लिए ना सिर्फ कोलकाता के लोग आते हैं बल्कि पूरे देशभर के लोग यहां पहुंचते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X