Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बैंगलोर के पास इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर

बैंगलोर के पास इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर

दोस्‍तों या परिवार के साथ बैंगलोर के आसपास ही कहीं घूमना चाहते हैं तो आपइन खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं।

By Namrata Shatsri

हर इंसान के लिए सबसे पहली प्राथमिकता उसका परिवार ही होता है। हम सभी अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ अच्‍छा समय बिताने की ख्‍वाहिश रखते हैं लेकिन ऑफिस और काम की भागदौड़ में इसके लिए मुश्किल से ही समय मिलता है। परिवार के साथ बिताया गया समय हमेशा के लिए यादगार बन जाता है।

देश की गार्डन सिटी बैगंलोर के आसपास कई खूबसूरत स्‍थल हैं जहां आप अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं और उनके साथ यादगार पल बिता सकते हैं। अगर आप बैंगलोर के आसपास कोई जगह की तलाश कर रहे हैं जहां आप 2 से 3 घंटे की यात्रा में ही पहुंचे सकें तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं कि बैंगलोर के आसपास किन जगहों पर आप पिकनिक मनाने जा सकते हैं।

बिग बनयान ट्री

बिग बनयान ट्री

इसे दोड्डा अलादा मारा के नाम से भी जाना जाता है। बैंगलोर के आसपास ये सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यहां बरगद के पेड़ों की छाया में आप अपने परिवार के साथ ढेर सारा समय बिता सकते हैं। ये जगह 3 एकड़ में फैला है और यहां पर कर्नाटक का सबसे बड़ा 400 साल पुराना पेड़ भी है।

ठंडी हवा और सुहावने मैसम में ये जगह पिकनिक मनाने के लिए बिलकुल सही है। यहां आप खाने और डांस का मज़ा भी ले सकते हैं। अगर आप बैंगलोर के आसपास ही कहीं परिवार के साथ पिकनिक मनाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है।
Pc: Sreejithk2000

मुथियाला मदुवु

मुथियाला मदुवु

बैंगलोर के आसपास बेहतरीन पिकनिक स्‍पॉट में ये जगह सबसे ऊपर आती है। इस जगह को पर्ल वैली के नाम से भी जाना जाता है। पहाड़ों से घिरी इस हरी-भरी जगह में कई झरने भी बहते हैं जोकि इस स्‍थान को और भी ज्‍यादा आकर्षित बनाते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां आप ढेर सारी यादें बना सकें तो ये जगह आपके लिए बैस्‍ट है।

आने का सही समय : सितंबर से मार्चPc:Mishrasasmita

चिकबल्‍लापुर

चिकबल्‍लापुर

परिवार और दोस्‍तों के साथ घूमने के लिए चिकबल्‍लापुर बढिया जगह है। यहां आप साइटसीइंग और ट्रैकिंग का मज़ा ले सकते हैं। पांच पर्वतों से घिरी से जगह प्राकृतिक छटाओं से भरी हुई है। यहां आकर आप खुद को प्रकृति की गोद में महसूस करेंगें।

चिकबल्‍लापुर के आसपास कई मंदिर भी स्थित हैं जिनके दर्शन आप अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ कर सकते हैं।

आने का सही समय : अगस्‍त से अप्रैल
Pc: Jayaprakash Narayan MK

बन्‍नरघट्टा नेशनल पार्क

बन्‍नरघट्टा नेशनल पार्क

अगर आप वन्‍यजीवन का मज़ा लेना चाहते हैं तो बन्‍नेरघट्टा आ सकते हैं। यहां पर आपको कई तरह के वन्‍यजीव देखने को मिलेंगें। यहां पर देखने के लिए बहुत कुछ है। इस जगह कई सुंदर नज़ारे भी देखने को मिलेंगें। इसका वातावरण बेहद मनभावन है इसलिए ये बेहतरीन पिकनिक स्‍पॉट में से एक है।

यहां पर आप हाइकिंग, ट्रैकिंग और थोड़ा बहुत फोटोग्राफी का मज़ा भी ले सकते हैं।

आने का सही समय: सालभरPc: Anjanesh Indranil

नंदी पर्वत

नंदी पर्वत

पहाड़ों के ऊपर सूर्योदय का खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है। नंदी पर्वत एक ऐसी जगह है जहां आपको अपने बेहद करीब बादल दिखाई देंगें। नंदी पर्वत से सूर्यास्‍त और सूर्योदय का बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है। इसके अलावा यहां आप पर्वतों के बीच ध्‍यान भी कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां कई मंदिर भी स्थित हैं और यहां पहाड़ी की चोटि पर टीपू सुल्‍तान द्वारा बनवाया गया समर पैलेस भी देख सकते हैं। अपनी अगली पिकनिक के लिए आप यहां आ सकते हैं।

आने का सही समय : अक्‍टूबर से जून

अब अगर आप बैंगलोर के पास ही कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो आप अपने दोस्‍तों और परिवार के साथ इन जगहों पर घूम सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X