Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »उत्तरकाशी का छुपा हुआ गहना-नेताला...जायें जरुर

उत्तरकाशी का छुपा हुआ गहना-नेताला...जायें जरुर

उत्तर भारत में कई सारी जगहें घूमने की है..लेकिन बढ़ती भीड़ के चलते हम अपनी छुट्टियों को उतना एन्जॉय नहीं कर पाते जितना सोच कर छुट्टियाँ प्लान करते हैं।इसी क्रम में जानिये नेताला को

By Goldi

उत्तर भारत </a></strong>में <strong><a href=गर्मी ने लोगो का बुरा हाल कर रखा है..जिस कारण लोग घूमने के लिए ठंडी और शांत सी जगहों की तलाश में हैं, लेकिन बढ़ती भीड़ के चलते हम अपनी छुट्टियों " title="उत्तर भारत में गर्मी ने लोगो का बुरा हाल कर रखा है..जिस कारण लोग घूमने के लिए ठंडी और शांत सी जगहों की तलाश में हैं, लेकिन बढ़ती भीड़ के चलते हम अपनी छुट्टियों " loading="lazy" width="100" height="56" />उत्तर भारत में गर्मी ने लोगो का बुरा हाल कर रखा है..जिस कारण लोग घूमने के लिए ठंडी और शांत सी जगहों की तलाश में हैं, लेकिन बढ़ती भीड़ के चलते हम अपनी छुट्टियों

 Pics : नार्थ इंडिया की इन तस्वीरों को सिर्फ देखने मात्र से ही उड़ जाएंगे आपके होश Pics : नार्थ इंडिया की इन तस्वीरों को सिर्फ देखने मात्र से ही उड़ जाएंगे आपके होश

अगर आप सुकून भरी और ठंडी जगह की तलाश में हैं तो आप के लिए नेताला सबसे बेस्ट प्लेस है। उत्तरकाशी में स्थित नेताला पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन चुका है।

सैर कीजिये हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत नगर सोलन कीसैर कीजिये हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत नगर सोलन की

नेताला शहरीकरण की चकाचौंध से दूर एक शांत हिल स्टेशन है..यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। अगर इसे उत्तरकाशी का छुपा हुआ गहना कहा जाए तो गलत नहीं होगा।..

कहां स्थित है?

कहां स्थित है?

नेताला गंगोत्री से 85 किमी और उत्तरकाशी से 8 किमी की दूरी पर स्थित है। यह एक छोटा से हिमालय की तलहटी में बसा हुआ गांव है। जो बाहरी दुनिया से एकदम अलग है।PC:Curious Eagle

अनछुआ हिस्सा

अनछुआ हिस्सा

प्राकृतिक सौन्दर्यता से भरपूर नेताला में आप अपनी छुट्टियों को यादगार होने के साथ साथ रोमांचक भी बना सकते हैं। हालांकि बदलते शहरीकरण से यह भी ज्यादा अछूता नहीं है..बढती भीड़ के चलते यहां भी पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है।PC:Barry Silver

आश्रम

आश्रम

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर नेताला चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव बन चुका है..चारधाम कर रहे यात्री यहां रुकना पसंद करते हैं। यहां शिवनंदा आश्रम है..जहां आपकी अहर सुख सुविधा का ध्यान रखा जाता है।
PC:Barry Silver

नेताला वासी भी करते है आवभगत

नेताला वासी भी करते है आवभगत

नेताला वासी भी नेताला में आने वाले हर पर्यटक की खूब आवभगत करते हैं।यहां के लोग पर्यटकों को अपने घर में रुकने के साथ साथ अच्छा खाना भी प्रदान करते है।PC:Barry Silver

भीनी भीनी सी सुबह

भीनी भीनी सी सुबह

नेताला की अगर आपने सुबह मिस कर दी तो समझिये आपने काफी कुछ मिस कर दिया..सुबह सुबह नदी के किनारे टहल कर यहां की प्रकृति को निहारना मन को काफी आनन्द प्रदान करता है।PC:Barry Silver

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

नेताला पहुँचने के लिए पहले आपको ऋषिकेश से उत्तरकाशी पहुंचना होगा..उत्तरकाशी से नेताला की दूरी करीबन 8 किमी है जिसे आधे से एक घंटे में पूरा किया जा सकता है।(पहाड़ी रास्ता होने के कारण गाड़ी आराम से और ध्यान से चलायें)PC: Barry Silver

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X