Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नार्थ इंडिया की इन जगहों ने दीवाने है सभी

नार्थ इंडिया की इन जगहों ने दीवाने है सभी

भारत में घूमने की जगहों का भरमार है, लेकिन इन दिनों साउथ इंडियन को घूमने के मामले में सिर्फ उत्तर भारत ही बेस्ट लगता है..जाने नार्थ इंडिया की किन जगहों के दीवाने हैं साउथ इंडियन

By Goldi

जिस तरह उत्तर भारत के लोग दक्षिण भारत के मुन्नार, ऊटी,बैंगलूर और चेन्नई आदि के दीवाने हैं, ठीक उसी प्रकार दक्षिण भारतीय दिल्ली का लाल किला, हिमाचल की बर्फीली वादियाँ और लेह लद्दाख की खूबसूरत पैंगोग लेक को देखना पसंद करते हैं।

कैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिनकैसे घूमें बैंगलोर जब आपको पास हो सिर्फ एक दिन

हमने आपको अपने पिछले लेख में उन जगहों से रूबरू कराया था, जिन्हें उत्तर भारत के लोग दक्षिण भारत में देखना पसंद करते हैं..इसी क्रम में आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन खास जगहों के बारे में, जिन्हें घूमना और देखना दक्षिण भारतीय काफी पसंद करते हैं...

दिल्ली

दिल्ली

भारत की राजधानी दिल्ली उत्तर भारत में स्थित है, जो सिर्फ देश का दिल ही नहीं है बल्कि एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है। दिल्ली कई ऐतिहासिक इमारतों का घर हैं, जिनमे मुगलकाल की इमारतों से लेकर, भव्य पार्क,और मंदिर शामिल हैं...यहां पर्यटक दिल्ली का लाल किला,संसद भवन,अक्षरधाम मंदिर,बिरला मंदिर, लोधी गार्डन आदि देख सकते हैं..दिल्ली सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं बल्कि शॉपिंग और खाने पीने के लिए भी काफी प्रसिद्ध है..यहां आप हर तरीके का खाना और स्नैक्स का मजा ले सकते हैं।Pc:Jorge Láscar

शिमला

शिमला

बर्फ से ढकी हुई वादियों के प्रसिद्ध हिमाचल की राजधानी सभी का पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन है...सर्दियों के दौरान यहां जमकर बर्फबारी देखने को मिलती, जिसे देखने दूर दराज से पर्यटक यहां पहुंचते हैं।अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपके लिए यहां ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंग आदि की व्यवस्था है जहाँ आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं।Pc:ShashankSharma2511

कश्मीर

कश्मीर

जिस तरह उत्तर भारत के कन्या कुमारी देखना पसंद करते हैं, ठीक वैसे ही दक्षिण भारतीय कश्मीर की खूबसूरती को निहारना पसंद करते हैं..दूर दूर बर्फ में लिपटे पहाड़,डल झील, पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है..पर्यटक यहां आकर यहां की प्रसिद्ध कहवा चाय और कश्मीरी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही यहां पश्मीना शाल आदि भी खरीदी जा सकती है।

ताजमहल

ताजमहल

दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार सिर्फ भारतीय ही बल्कि भारत आने वाला हर दूसरा विदेशी भी करता है। यह प्रेम की इमारत उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित है..यहां दिल्ली से ट्रेन और बस द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।Pc:wikimedia.org

काशी

काशी

उत्तर प्रदेश में स्थित काशी सप्तपुरियों में से एक है..कहा जाता है जो एक बार यहां गंगा में डुबकी लगा ले, उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। पर्यटक यहां घाटों पर बैठकर शाम की आरती का नजारा ले सकते हैं, काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं...साथ ही शाम के समय यहां गंगा नदी में बोटिंग का मजा भी लिया जा सकता है।Pc:Ajay Goel

जयपुर

जयपुर

दिल्ली से पांच घंटे की दूरी पर स्थित राजस्थान भव्य हवेलियों और महलों के जाना जाता है। यहां आकर पर्यटक हवा महल,आमेर का किला, नाहरगढ़ किला साथ ही जयपुर के पास स्थित अजमेर,और पुष्कर की भी यात्रा कर सकते हैं।Pc:Arian Zwegers

लेह लद्दाख

लेह लद्दाख

लेह लद्दाख भारत में घूमने के शौकीनों के लिए किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है...ये जगह एडवेंचर लवर्स के बीच खासा लोकप्रिय है..आप लेह तक फ्लाइट द्वारा सीधे पहुंच सकते हैं। या फिर मनाली या श्रीनगर से बाइक किराए पर लेकर रोड ट्रिप कर सकते हैं। सर्दियों के दौरान लेह जाने से बचे..क्योंकि बर्फबारी के कारण यहां की फ्लाइट भी रद्द कर दी जाती है और सभी रास्ते भी बंद कर दिए जाते हैं।Pc:caffeineAM

बिर

बिर

आजकल लोगों में पैराग्लाइडिंग के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। इसी बीच, बिर ऐसे उत्साही लोगों के लिए साहसिक रोमांचक क्रियाएँ करने के लिए सबसे सही जगह है। यह जगह तिब्बतन समझौते और अपने महान इतिहास के लिए मुख्यतः प्रसिद्ध है। आप अपने घूमने की जगहों में इसे शामिल करना बिल्कुल भी ना भूलें।

मनाली

मनाली

मनाली मनाली की खूबसूरती तो बस देखते ही बनती है। इसके बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती को दूरदराज के क्षेत्रों से कई एक पर्यटक आकर्षित करती है। फल बागानों, झरने, वन और वक्र पथ को गिरफ्तार करने के लिए सुंदर घाटियों से, इस गंतव्य की पेशकश करने के लिए एक बहुत कुछ है। जिसे देखकर आपखुद को तरोताजा महसूस करेंगे..अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपके लिए यहां ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंग आदि की व्यवस्था है जहाँ आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं।Pc:Unknown

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X