Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »एकदम रॉयल अंदाज में ट्रेन में रचायें शादी,कीमत जान रह जायेंगे दंग

एकदम रॉयल अंदाज में ट्रेन में रचायें शादी,कीमत जान रह जायेंगे दंग

By Goldi

बचपन से मुझे ट्रेन में सफर करना बहुत अच्छा लगता था, जब भी छुट्टियाँ होती थी, तो दादी या नानी के घर ट्रेन से ही जाती थी, और सबसे ज्यादा मुझे भाती थी खिड़की वाली सीट,अक्सर भाई-बहनों से उसे सीट के लिए झगड़ना भी पड़ता था, खिड़की वाली सीट पर बैठकर ट्रेन यात्रा और भी रोमांचक हो जाती है, खिड़की के सहारे खेत खलियानों को, आपके साथ चलते हुए पेड़ों को आदि देखते हुए कब यात्रा समाप्त हो जाती थी पता ही नहीं लगता।

यकीन मानिये, यात्रा का जो मजा ट्रेन में हैं वो हवाईजहाज में कहां? ट्रेन की यात्रा का शौक मुझे नहीं बल्कि मेरी एक दोस्त को भी था, आपको जानकर हैरानी होगी कभी-कभी वो कहती थी, मेरा बस चले तो में तो ट्रेन में ही शादी कर लूं, और पता है उसकी शादी ट्रेन में ही हुई, और वह भी गाजे-बाजे के साथ, बोले तो एकदम रॉयल वेडिंग टाइप, जिसका पूरा श्रेय जाता है भारतीय रेलवे की वेडिंग ऑन व्हील को।

जी हां, जिस तरह लोग शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का चुनाव करते हैं, वैसे ही आप ट्रेन डेस्टिनेशन वेडिंग का चुनाव कर सकते हैं, और यकीन मानिए ट्रेन में शादी को एन्जॉय करने का एक अलग ही मजा है, और तो और आप इस शादी के साथ ही साथ भारत दर्शन भी कर लेंगे, हुई ना इंट्रेस्टिंग शादी। आप सोच रहे होंगे की ट्रेन में शादी भला कैसे हो सकती है- तो जनाब हम आपको आपके सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं..

अब ट्रेन में होगी शादी

अब ट्रेन में होगी शादी

Pc: Simon Pielow

भारत-दर्शनभारत-दर्शन

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे

Pc:Simon Pielow

डेस्टिनेशन वेडिंगडेस्टिनेशन वेडिंग

अगर आप ट्रेन में शादी करने की योजना बना रहे हैं तो, भारतीय रेल की शान महाराजा एक्सप्रेस में आप 8 दिन का पैकेज ले सकेंगे।

कितने लोग इस शादी में हो सकते हैं -शामिल?

कितने लोग इस शादी में हो सकते हैं -शामिल?

Pc:Simon Pielow
आपको बता दें, 5.5 करोड़ रुपए में 8 दिन की शाही शादी समारोह में कुल 88 यात्री हिस्सा ले सकते हैं।

कहां कहां से गुजरेगी ये ट्रेन?

कहां कहां से गुजरेगी ये ट्रेन?

Pc: Simon Pielow
भारतीय रेल की शान महाराजा एक्सप्रेस मुंबई से दिल्ली की ओर वाया अजंता, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और आगरा जाएगी। तो वहीं दूसरे पॅकेज में ट्रेन जयपुर, आगरा, ग्वालियर, खजुराहो, वाराणसी और लखनऊ से बारातियों को लेते हुए देश की राजधानी दिल्ली जाएगी।

एकदम होटल या रिजोर्ट की तरह ट्रेन भी शादी

एकदम होटल या रिजोर्ट की तरह ट्रेन भी शादी

Pc: Simon Pielow

भारतीय रेलवेभारतीय रेलवे

 महाराजा एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस

Pc: Simon Pielow
भारत की सबसे महंगी और राजसी यात्रा कराने वाली महाराजा एक्सप्रेस चार श्रेणियों में बंटा हुआ है, जिसमें 20 डीलक्स कैबिन, 18 जूनियर स्वीट, 4 स्वीट और एक प्रेजिडेंशियल स्वीट शमिल है। इन चारों में से विशाल प्रेजिडेंशियल स्वीट सबसे भव्य है, जिसमें चार लोग आराम से सफ़र का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस ट्रेन में एक प्रेजिडेंशियल स्वीट ऐसा है, जो 2 बैडरूम और बाथरूम के साथ-साथ सीटिंग-कम-डाइनिंग रूम है।

अमूमन खर्चा

अमूमन खर्चा

Pc:Simon Pielow

अगर आप शादी को देखने की इच्छा रखते हैं तो आपको इस ट्रेन की यात्रा करने के लिए सिर्फ 4.5 लाख से 15.8 लाख रूपये तक खर्च करने होंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X