Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मनाली घूमकर हो चुके हैं बोर, तो जरुर जायें तीर्थन घाटी

मनाली घूमकर हो चुके हैं बोर, तो जरुर जायें तीर्थन घाटी

अगर आप मनाली की ट्रिप पर है, और मनाली को पहले से ही कई बार घूम चुके हैं, तो इस बार मनाली नहीं बल्कि मनाली के आसपास उन खूबसूरत जगहों का दीदार करिए जो आज भी पर्यटकों की नजरों से दूर है।

By Goldi

उत्तर भारत में स्थित हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा मनाली भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों मे से एक है, सिर्फ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन भी है। आप यूं तो मनाली जा कर मनाली के आसपास की ढेर सारी जगहों को घूम और देख सकते हैं। लेकिन फिर भी जानकारी ना होने के कारण हमसे हमेशा कुछ जगहें छूट ही जाती हैं।

अगर आप मनाली की ट्रिप पर है, और मनाली को पहले से ही कई बार घूम चुके हैं, तो इस बार मनाली नहीं बल्कि मनाली के आसपास उन खूबसूरत जगहों का दीदार करिए जो आज भी पर्यटकों की नजरों से दूर है। तो आइये जानते हैं स्लाइड्स में

तीर्थन घाटी

तीर्थन घाटी

मनाली मनाली

वसिष्ठ मंदिर/गर्म पानी का कुंड

वसिष्ठ मंदिर/गर्म पानी का कुंड

मनाली से 6 किमी. की दूरी पर स्थित वसिष्ठ मंदिर मनाली का एक ऑफ बीट डेस्टिनेशन है, जहां कई मंदिर और प्राकृतिक झरने हैं। कहा जाता है कि इन झरनों में स्‍नान करने से त्‍वचा के सारे रोग दूर हो जाते है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस प्‍वांइट को भगवान राम के भाई लक्ष्‍मण ने बनाया था जो एक गर्म सल्‍फर झरना है। यहां राज्‍य सरकार द्वारा महिलाओं और पुरूषों के लिए स्‍नान की अलग-अलग व्‍यवस्‍था की गई है। यहां के झरने के पास में ही स्थित मंदिर में काले पत्‍थर की ऋषि की या सफेद लवादा ओढ़े शेर की मूर्ति लगी हुई है। यह धार्मिक स्‍थल कालू गुरू को समर्पित है। यहां स्थित रामा मंदिर भगवान राम को समर्पित है जो वशिष्‍ठ गांव में बना हुआ है। कालू गुरू को हिंदू धर्म के प्रमुख देवता विष्‍णु जी का धरती पर 7 वां अवतार माना जाता है।Pc:Ashwin Kumar

हिम घाटी

हिम घाटी

एडवेंचरएडवेंचर

जिस्पा

जिस्पा

कैम्पिंग का भी लुत्फ कैम्पिंग का भी लुत्फ

पुराना मनाली

पुराना मनाली

पुराना मनाली वर्तमान मनाली से करीबन 3 किमी की दूरी पर स्थित है, पर्यटक यहां कई मंदिर और पुराने मठों को देख सकते हैं। पर्यटकों के बीच यह स्‍थल गेस्‍टहाउस, मंदिरों, मठों और कई स्‍मारकों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, पुराने मनाली में मनालीगढ़ किला और मनु महर्षि मंदिर भी स्थित है जो हिंदू धर्म के 7 प्रमुख ऋषियों में से एक ऋषि मनु को समर्पित है।Pc: Naomisahay05

<strong></strong>अगर मनाली ट्रिप को बनाना है यादगार तो गलती से इन चीजों को करना ना भूलेअगर मनाली ट्रिप को बनाना है यादगार तो गलती से इन चीजों को करना ना भूले

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X