Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अब शिमला,मनाली नहीं बल्कि घूमें हिमाचल की ख़ास खूबसूरत जगहों को

अब शिमला,मनाली नहीं बल्कि घूमें हिमाचल की ख़ास खूबसूरत जगहों को

अगर आप इन छुट्टियों में हिमाचल की बर्फ में अपनी छुट्टियों को मजेदार और यादगार बनाना चाहते हैं, तो शिमला ,मनाली नहीं बल्कि बल्कि हिमाचल की गोद में छुपे हुए इन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर करें

By Goldi

सर्दियों की शुरुआत</a></strong> हो चुकी है, ऐसे में जब बात घूमने और बर्फ देखने की आती है, तो दिमाग में सबसे पहला नाम आता है, हिमाचल प्रदेश का। <strong><a href=हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के घूमने के लिए शिमला,मनाली,धर्मशाला, मैकलॉयडगंज" title="सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में जब बात घूमने और बर्फ देखने की आती है, तो दिमाग में सबसे पहला नाम आता है, हिमाचल प्रदेश का। हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के घूमने के लिए शिमला,मनाली,धर्मशाला, मैकलॉयडगंज" loading="lazy" width="100" height="56" />सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में जब बात घूमने और बर्फ देखने की आती है, तो दिमाग में सबसे पहला नाम आता है, हिमाचल प्रदेश का। हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के घूमने के लिए शिमला,मनाली,धर्मशाला, मैकलॉयडगंज

हनीमून को बनाते हैं हॉट और यादगार, भारत के ये 8 डेस्टिनेशनहनीमून को बनाते हैं हॉट और यादगार, भारत के ये 8 डेस्टिनेशन

लेकिन इसी बीच हिमाचल प्रदेश में कुछ ऐसी भी खूबसूरत जगह है, जहां आप स्नोफॉल के साथ साथ प्रकृतिक खूबसूरती का जबरदस्त लुत्फ उठा सकते हैं, वह भी पर्यटकों के जमावड़े के बिना। छुट्टियों का मजा तब ही है, जब आप उन छुट्टियों को जिंदादिली तरीके से एन्जॉय कर सके।

हिमाचल प्रदेश में बसा मंदिरों का नगर, शोघी!हिमाचल प्रदेश में बसा मंदिरों का नगर, शोघी!

अगर आप इन छुट्टियों में हिमाचल की बर्फ में अपनी छुट्टियों को मजेदार और यादगार बनाना चाहते हैं, तो शिमला ,मनाली नहीं बल्कि बल्कि हिमाचल की गोद में छुपे हुए इन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर करें-

नग्गर

नग्गर

कुल्लू की घाटी में स्थित नग्गर एक पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण शहर है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन हर तरह के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, यहां इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए काफी कुछ है, तो वहीं भगवान की भक्ति में खोये श्रद्धालु यहां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, चामुंडा भगवती मंदिर और मुरलीधर मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही यह जगह एडवेंचर लवर्स को भी अपनी ओर बेहद लुभाती है, यहां फिशिंग के साथ साथ ट्रैकिंग,रिवर राफ्टिंग आदि का लुत्फ उठाया जा सकता है।PC: Ashish Gupta

चिंदी

चिंदी

शिमला से करीब 100 किमी की दूरी पर स्थित चिंदी हिमाचल प्रदेश का एक अनुसना और बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। चिंदी मंडी का एक सुंदर पर्यटन स्‍थल है जो कारसोग घाटी में स्थित है। यह पहाड़ो और जंगलो से घिरा एक हिल स्‍टेशन है। इस जगह सेब की खेती की जाती है। 1825 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह लोकल मार्केट के लिए जानी जाती है।PC: Travelling Slacker

प्रागपुर

प्रागपुर

प्रागपुर,हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित है जो समुद्र स्तर से 1800 फीट की ऊंचाई पर है। यह गांव हिमाचल का मुख्‍य पर्यटन स्‍थल है। प्रागपुर में कई ऐतिहासिक और धार्मिक मान्‍यता वाले स्‍थल हैं जहां जाकर पर्यटक सैर कर सकते है।PC: Dave Kleinschmidt

बरोत

बरोत

यह मंडी का एक सुंदर घना जंगल है जो देवदार के वृक्षों से घिरा हुआ है। यहां पास में ही जोगिंदर नगर हाइड्रेल प्रोजेक्‍ट चलता है जो समुद्र स्‍तर से 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह काफी आकर्षक स्‍थल है जो पर्यटकों को लुभाती है। यहां आकर ट्रैकिंग भी की जा सकती है। पास में ही मंडी के राजा का गर्मियों वाला महल भी है।PC:An Artist Pri

माने

माने

हिमालय की वादियों के बीच स्थित स्थित माने स्पीती घाटी का एक खूबसूरत सा गांव है।यहां आकर पर्यटक दूर तक फैली हुए प्राकृतिक नजारों को निहार सकते हैं।

धर्मकोट

धर्मकोट

हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं, जो विदेशियों को खूब भाती हैं, इन्ही जगहों में से एक है धर्मकोट। इस गांव में आप दूर तक फैले हुए सरसों के खेतों को निहार सकते हैं, देवदार के पेड़, घने जंगल आदि को देख सकते हैं।

धर्मकोट विपश्यना ध्यान केंद्र, धाम शिकारा और तुशिता ध्यान बौद्ध धर्म का अध्ययन और अभ्यास करने के केंद्र हैं। इसके अलावा ट्रेकर्स के लिए भी यह जगह बेहद उत्तम है।

PC:Rignam Wangkhang

फागू

फागू

फागू एक बेहद ही शांतप्रिय स्थल है जोकि शिमला से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यकीन मानिये फागू की खूबसूरती देख आप बार बार यहां छुट्टियाँ मनाने के लिए आना पसंद करेंगे। फागू पर्यटकों के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, जिस कारण यहां शिमला और मनाली से काफी कम ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।PC:Gunit Anand

धनकार

धनकार

यह पहाड़ी गाँव स्पिति की घाटियों में बसा, आँखों को सुकून भरे पल का एहसास करता है। कई ज़माने पहले धनकार अपने समृद्ध इतिहास के साथ स्पिति घाटी की राजधानी हुआ करता था।पहाड़ों के बीच बसे इस गाँव का एक अलग ही पुराना दुनिया का आकर्षण है जहाँ आपके समय के यादगार पल बीतेंगे। अगर आप ऐसे ही किसी विशिष्ट पुराने ज़माने के युग में जाना चाहते हैं, तो ये क्षेत्र आपके लिए बिल्कुल ही उपयुक्त जगह होगी।PC:Sumita Roy Dutta

चितकुल

चितकुल

सबसे अंत में बसा चितकुल गाँव इंडो-चाइना सीमा पर स्थित है। बसपा नदी के तट पर बने इस गाँव में पर्यटकों के लिए बहुत सारी चीज़ें हैं। यहाँ के कग्यूपा मंदिर(मठ) के प्राकृतिक दृश्य की सैर आपकी यात्रा को एक यादगार यात्रा में शुमार कर देगी। गाँव भारत की आत्माएँ हैं और आप ऐसे किसी आत्मा में प्रवेश किए हुए बिना उन्हें नहीं जान सकते। इन्हीं आत्माओं की यात्रा कर अपनी आत्मा को भी तृप्त करिए और कुछ सुकून भरे पल बिताइए।PC:Sukanya Ray

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X