Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »Onam Festival 2022: केरल के इन जगहों पर लें टाइगर डांस से लेकर बोट रेस तक का आनंद

Onam Festival 2022: केरल के इन जगहों पर लें टाइगर डांस से लेकर बोट रेस तक का आनंद

ओणम पर्व का आज अंतिम दिन है, ये पर्व केरल के लिए खास महत्व रखता है। ऐसे में इस 10 दिवसीय फेस्टिवल के दौरान केरल में काफी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान केरल आप जगह-जगह लोकनृत्य व लोकसंगीत के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। ओणम के दौरान केरल में घूमना काफी अच्छा एक्सपीरियंस देता है। अगर आप भी कला व संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं तो आप भी इन दिनों केरल जाकर इस फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं।

दो साल मनाया जा रहा यह पर्व

लेकिन क्या आपको पता है कि इस साल का केरल में होने वाला ओणम फेस्टिवल और भी खास है। इसका कारण है कि बीते दो साल तक कोरोना महामारी के चलते इस फेस्टिवल पर प्रतिबंध लगाया गया था। ऐसे में इस बार इसको लेकर काफी धूम मची है। इस दौरान नौका क्रीडा भी आयोजित की जाती है, जो केरल के खास खेलों में से एक है। इस दौरान अगर आप दक्षिण की सैर पर निकलें हैं तो आप भी इस फेस्टिवल की झलक देख सकते हैं।

onam festival

एक-दूसरे के घर जाते हैं लोग

इस दौरान लोग अपने घरों को और घरों के बाहर रंगों तथा फूलों से रंगोली बनाते हैं और घर की सजावट करते हैं। इतना ही इस त्योहार पर लोग एक-दूसरे को 'ओनाक्कोडी' (नए कपड़े) भेंट किए जाते हैं और साथ ही केले के 'चिप्स' और व्यजनों के साथ लोगों का स्वागत भी किया जाता है। गांवों की बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों के आंगन में झूले भी लगाते हैं। यह खास पर्व मलयालम कैलेंडर में 'चिंगम' मास की थिरुवोणम तिथि पर पड़ता है। यह त्योहार फसल की कटाई से जुड़ा हुआ है।

kerala festival

केरल के इन जगहों पर जाकर सेलिब्रेट करें फेस्टिवल

तिरुवनंतपुरम

तिरुवनंतपुरम

तिरुवनंतपुरम में ओणम का त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान पूरे शहर को काफी खूबसूरती के साथ सजाया जाता है। इस बीच कई खास कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है। इसके अलावा आप यहां पर नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं।

त्रिशूर

त्रिशूर

ओणम सेलिब्रेट करने के लिए आप त्रिशूर भी जा सकते हैं। केरल के खास पर्यटन स्थलों में शुमार त्रिशुर में हर साल लाखों लोग आते हैं। इस पर्व के दौरान आप यहां का प्रसिद्ध टाइगर डांस का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप पुली-कली डांस भी देख पाएंगे।

अराणमुला

अराणमुला

केरल के अराणमुला का स्नेक बोट काफी फेमस है, जिसे देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां आप नावों की रेस देख सकते हैं, जो बेहद रोमांचक होता है। इसके अलावा यहां पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X