Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद खास है पहलगाम से गुलमर्ग का सफर

प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद खास है पहलगाम से गुलमर्ग का सफर

हरे-भरे मैदान, बर्फ से ढकी पहाडियों और सदाबहार जंगलों से ढके पर्वत और घाटियों से सजा है गुलमर्ग जोकि रोमांटिक ट्रिप के लिए बेहतरीन माना जाता है। पहलगाम से गुलमर्ग की यात्रा के बारे में सब कुछ जानें।

By Namrata Shatsri

सदाबहार जंगलों व बर्फ से ढकी पहाडियों से सजा गुलमर्ग, रोमांटिक ट्रिप के लिए बेहतरीन माना जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में यहां के मनोरम दृश्यों को फिल्माया गया है। शहर की भीड़-भाड़ से अलग गुलमर्ग, पश्चिमी हिमालय की 8,694 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। आप यहां से नंगा पर्वत और हरमुख पहाड़ी को भी देख सकते हैं। गुलमर्ग को भारत में विंटर स्‍पोर्ट्स का प्रमुख शहर माना जाता है। इसके साथ ही ये एशिया का सातवां सबसे बेहतरीन स्‍काई डेस्टिनेशन है। यहां पर इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड स्‍काईंग भी स्थित है।

अगर आप इस इंस्‍टीट्यूट से कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए दो साल पहले ही बुकिंग करवानी पड़ेगी। इस शहर में जहां तक आपकी नज़र जाएगी, प्राकृतिक छटा बिखरी हुई नजर आएगी। भारत और यहां तक कि विदेशी पर्यटक भी गुलमर्ग के सौंदर्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो उठते हैं।

लखनऊ-गुलमर्ग रोडट्रिप- धरती के स्वर्ग,गुलमर्ग की सबसे खूबसूरत यात्रा पर!लखनऊ-गुलमर्ग रोडट्रिप- धरती के स्वर्ग,गुलमर्ग की सबसे खूबसूरत यात्रा पर!

अगर आप कला प्रेमी हैं, तो गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल में जरूर हिस्‍सा लें। यह वार्षिक उत्‍सव मार्च के महीने में आयोजित किया जाता है। फोटोग्राफर्स, संगीत और फिल्‍म प्रेमियों को इस दौरान गुलमर्ग में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए ये जगह बेस्‍ट मानी जाती है। जम्‍मू - कश्‍मीर के इस खूबसूरत शहर में आप यहां के स्वादिष्ट पकवानों का मज़ा भी ले सकते हैं।

गुलमर्ग आने का सही समय

गुलमर्ग आने का सही समय

बर्फ से खेलने का शौक रखते हैं, तो साल में कभी भी गुलमर्ग आ सकते हैं, लेकिन अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो अक्‍टूबर से मार्च के बीच आएं। एडवेंचर प्रेमियों को भी सर्दी के मौसम में यहां आना चाहिए। गर्मियों में यहां ज्‍यादा बर्फ नहीं रहती है, इसलिए अगर आप बर्फ का मज़ा लेना चाहते हैं, तो इस दौरान अपना ट्रिप प्‍लान ना करें। गर्मियों के मौसम में यहां कई तरह के फूल खिलते हैं, और इसी वजह से इसे फूलों का शहर कहा जाता है। यहां आपको कई रंगों के फूल देखने को मिलेंगें।

कैसे पहुंचे गुलमर्ग

कैसे पहुंचे गुलमर्ग

सड़क मार्ग द्वारा : पहलगाम से गुलमर्ग की दूरी पहले रूट से 140 किमी है और दूसरे रूट से 146 किमी की दूरी है।

पहलगाम से गुलमर्ग के दो रूट कुछ इस तरह हैं :

रूट 1 : पहलगाम - एनएच 501 - एनएच 44 से बिजबेहारा - एनएच 1 से श्रीनगर तंगमार्ग - गुलमर्ग

रूट 2 : पहलगाम - एनएच 501 - बीपी रोड़ - संगम - एनएच 444 से पुलवामा - श्रीनगर तंगमार्ग रोड़ - गुलमर्ग

पहले रूट में 4 घंटे 5 मिनट का समय लगेगा जबकि दूसरे रूट में घंटे 45 मिनट का समय।

पहलगाम से गुलमर्ग के बीच दर्शनीय स्थल

सुबह पहलगाम से जल्‍दी निकलेंगे तो गुलमर्ग जल्‍दी पहुंच पाएंगे। इस तरह आप पूरा दिन गुलमर्ग आराम से घूम सकते हैं। रास्‍ते में कई ढाबें भी पड़ेंगें जहां आप नाश्‍ता या लंच कर सकते हैं। अगर आप खूबसूरत नज़ारे देखने चाहते हैं, तो दोपहर के समय सफर करें।

श्रीनगर

श्रीनगर

86 किमी की दूरी पर स्थित कश्‍मीर घाटी का खूबसूरत शहर है श्रीनगर । इस रास्‍ते में आपको कई सेब के बागान देखने को मिलेंगे। हाउसबोट के लिए डल झील बहुत लोकप्रिय है। आप यहां मुगल बादशाह द्वारा बनवाया गया मुगल गार्डन भी देख सकते हैं। कश्‍मीर में हिंदू मंदिरों में शंकराचार्य मंदिर और खीर भवानी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। खरीदारी करने का शौक है, तो आपको यहां पारंपरिक पश्मीना शॉल और हाथ से बुनी गई सिल्‍क मिल जाएगी। यहां पर लोगों को आज भी पर्शियन कला की तकनीक सिखाई जाती है। इस वजह से ये जगह प्रतिभाशाली कलाकारों का गढ़ बन चुका है। यहां पर आपको हाथ से बनाई गई कई खूबसूरत चीज़ें मिल जाएंगी।

यहां से 53 किमी और आगे वलकर आप बर्फ के शहर गुलमर्ग पहुंच जाएंगें।

रेल मार्ग द्वारा : पहलगाम से गुलमर्ग के बीच कोई ट्रेन नहीं चलती है।

बस मार्ग द्वारा : पहलगाम से गुलमर्ग के बीच कोई सीधी बस भी नहीं चलती है। पहलगाम से श्रीनगर और श्रीनगर से गुलमर्ग तक बस मिलती है।

वायु मार्ग द्वारा : अब गुलमर्ग में एयरपोर्ट भी है। गुलमर्ग का सबसे निकटतम एयरपोर्ट श्रीनगर में शेख उल अलम अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा है। यहां से गुलमर्ग 56 किमी है। श्रीनगर से ये दूरी तय करने के लिए आप बस या टैक्‍सी कर सकते हैं।

अल्पथर झील

अल्पथर झील

इस झील पर आपको बत्तख तैरते हुए नज़र आएंगे। हालांकि सर्दी के मौसम में ये झील पूरी तरह से जम जाती है, और इससे अच्‍छा समय यहां आने का और कोई नहीं है। अपारवथ चोटी की तलहटी में बसी ये झील गुलमर्ग से 13 किमी दूर है। अगर आपके पास भरपूर समय है, तो आप यहां दिन में ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में भी इस जगह की खूबसूरती बिलकुल भी कम नहीं होती है। इस दौरान झील का पानी एक दम साफ रहता है।

गुलमर्ग गोल्‍फ कोर्स

गुलमर्ग गोल्‍फ कोर्स

गोल्‍फ का शौक रखते हैं तो आपके लिए गुलमर्ग गोल्‍फ कोर्स बेहतरीन जगह है। 2650 फीट की ऊंचाई पर गोल्‍फ खेलना एक अलग ही अनुभव है। ये 18 होल गोल्‍फ कोर्स दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा गोल्‍फ कोर्स है। ये 7,505 यार्ड में फैला हुआ है। गर्मी के मौसम में घूमने के लिए ये जगह बेहतरीन है।

कोंगदोरी

कोंगदोरी

दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची केबल कार में यात्रा करना चाहते हैं तो गुलमर्ग में आपका ये सपना भी पूरा हो सकता है। एडवेंचर प्रेमियों के लिए कोंगदोरी का पहला स्‍टॉप 8,530 फीट की ऊंचाई पर है और इसका दूसरा स्‍टॉप 12,293 फीट पर है। स्‍ट्राबेरी और लैवर्ड घाटी देखना ना भूलें।

शार्क फिन

शार्क फिन

माउंट अफारवट से शार्क फिन साफ दिखाई देता है। सफेद बर्फ पर स्‍काई करना यहां बेहतरीन अनुभव देता है। खड़ी ढलानों और गेंद के आकार में बनी इसकी संरचनाओं में आपको स्‍केटिंग का खूब मज़ा आएगा लेकिन ये सिर्फ पेशेवरों स्‍केटर्स के लिए ही है। चूंकि भारत की कई जगहों पर स्‍काईंग उपलब्‍ध नहीं है, इसलिए एडवेंचर प्रेमी शार्क फिन ज्‍यादा आते हैं।

गुलमर्ग गोंडोला

गुलमर्ग गोंडोला

अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है और आपको कोई शॉर्ट राइड लेना चाहते हैं, तो आप गोंडोला पर जा सकते हैं। यहां पर आपको प्रकृति के बेहद खूबसूरत और शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगें जिन्‍हें देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगें।Pc: Thevikasin

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X